सतना | मंदिर से घर जा रही युवती के साथ छेड़छाड़ कर जान से मारने की धमकी देने वाले जमीन कारोबारी को खदेड़ कर पब्लिक ने पकड़ लिया। छेड़छाड़ करने वाले जमीन कारोबारी को पब्लिक ने जमकर धुनाई की। बाद में छेड़छाड़ करने वाले जमीन कारोबारी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 354ए, 354डी, 294, 506 के तहत प्रकरण कायम किया है।
इस संबंध में सिटी कोतवाली टीआई डॉ. राघवेन्द्र द्विवेदी से मिली जानकारी के मुताबिक थाना अंतर्गत सुभाष पार्क के पास रहने वाली 23 वर्षीय युवती रोजाना की तरह हनुमान चौक स्थित जैन मंदिर गई हुई थी। पूजा करने के उपरांत युवती मंदिर से बाहर आकर घर जाने के लिए स्कूटी स्टार्ट करने लगी। इसी दौरान हनुमान चौक की तरफ से स्कूटी में सवार होकर जमीन कारोबारी लक्ष्मण चंदानी आया। स्कूटी खड़ी कर जमीन कारोबारी लक्ष्मण चंदानी उर्फ लक्षू ने युवती के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। युवती के बारे में अश्लील कमेंट की।
युवती के द्वारा परिजनों को बताए जाने की बात कहने पर जमीन कारोबारी के द्वारा गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। सुबह दस बजे के करीब जमीन कारोबारी की हरकत को देखकर स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा, तब जमीन कारोबारी मौके से भाग निकला। बताया गया कि पीछा कर रहे लोगों ने बेटी की उम्र युवती से अश्लील हरकत करने वाले जमीन कारोबारी को अस्पताल चौक के पास पकड़ लिया।
आक्रोशित लोगों ने मौके पर ही जमीन कारोबारी की लात-घूंसों से पिटाई की, जो भी आता करतूत जानकर जमीन कारोबारी के कृत्य पर भला-बुरा कह रहा था। इस बच सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर आ गई। जमीन कारोबारी को पकड़ कर सिटी कोतवाली लाया गया, लेकिन कुछ समय बाद जमीन कारोबारी को छोड़ दिया गया। इधर युवती के परिजनों और समाज के लोगों को घटना की जानकारी लगी तब आक्रोशित परिजन समाज के लोगों के साथ सिटी कोतवाली पहुंचे।
युवती के द्वारा पुलिस को शिकायती आवेदन दिया गया। इस बारे में सिटी कोतवाली पुलिस का कहना है कि जब मौके से जमीन कारोबारी को पकड़ा गया उस समय कोई शिकायत नहीं आई थी। दोपहर बाद युवती ने शिकायत की तब आरोपी जमीन कारोबारी लक्ष्मण चंदानी पिता स्व. मंगतराम चंदानी निवासी व्हाइट हाउस हनुमान चौक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी की तलाश की जा रही है।
Comments
Post a Comment