रीवा।
सिविल लाइन थानाक्षेत्र की लक्ष्मण बिल्डिंग स्थित फर्णीन्द्र मिश्रा के घर से मंगलवार रात चोरों ने करीब 4 लाख रुपए के जेवर पार कर दिए। बताया गया है कि मंगलवार की रात चोर मेन गेट सहित घर के दो दरवाजों के कुंदे तोड़कर घुसे थे। कमरे में रखी आलमारी तोड़कर दो जोड़ी सोने के कंगन, नेकलेस सेट, पायल, मंगलसूत्र व अन्य सोने-चॉदी के आभूषण चुरा ले गए हैं। शिकायत के बाद पुलिस पहले हुई चोरी की घटनाओं की तरह जांच का राग अलाप रही है। माना जा रहा है कि चोरों को घर के अंदर की लोकेशन की जानकारी थी। शायद यही वजह रही कि वे सीधे आलमारी के पास पहुंचे और जेवर निकालकर बिस्तर में उसके कवर आदि फेंकने के बाद निकल गए।
पीड़ित ने बताया कि उनकी पत्नी मायके गई हुई है। जिसके चलते घर के सामने स्थित अपनी मां के घर में खाना खाने के बाद वे वहीं सो गए थे। पेशे से मार्केटिंग करने वाले फर्णीन्द्र ने बताया कि उनकी पत्नी के घर आने के बाद आलमारी में रखे जेवर और सामान की जानकारी सामने आ पाएगी। अभी तक जो भी सामने आया है उसके तहत साढ़े 3 से 4 लाख रुपए कीमत के आभूषण चोर ले गए हैं।
चोरी होने की शिकायत प्राप्त हुई है। मौके पर पुलिस टीम ने जांच भी की है। अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।
-अरुण सोनी, थाना प्रभारी, सिविल लाइन।
सिविल लाइंस थानाक्षेत्र की लक्ष्मण बिल्डिंग में वारदात
Comments
Post a Comment