रीवा | शहर के दुर्घटना प्रवण क्षेत्र माने जाने वाले विश्वविद्यालय मार्ग निर्माण कार्य के दो वर्ष के उपरांत ही खेत की पगडंडी में तब्दील हो गया था। जिसके साल भर बाद भी पीडब्ल्यूडी विभाग को क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करने की सुध नहीं आई। विश्वविद्यालय रोड से मुख्यमंत्री से लेकर तत्काालीन राज्यपाल हिचकोले खाते गुजरे हैं। बावजूद इसके विवि रोड का पुन: निर्माण कार्य नहीं किया गया।
- आए दिन हो रही हैं सड़क दुर्घटनाएं
- साल भर से मरम्मत को तरस रहा विश्वविद्यालय मार्ग
मार्ग क्षतिग्रस्त होने के साल भर बाद विभाग ने सड़क की मरम्मत करना शुरू की मगर चंद गड्ढों को भरकर लोक निर्माण विभाग ने खुद को फुर्सत मान लिया। आलम यह है कि अभी भी विवि रोड की हालत जस की तस है। यह मार्ग पहले ही दुर्घटना प्रवण क्षेत्र माना जाता है। ऊपर से सड़क की बदहाली से एक्सीडेंट की संभावनाएं और बढ़ जाती हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि ऐसा कोई दिन नहीं है, जब इस सड़क की चपेट में आकर दोपहिया वाहन चालक गिरकर घायल न हुए हों।
Comments
Post a Comment