भोपाल | संविदा कर्मचारियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद नियमितिकरण नहीं होने से नाराज संविदा कर्मचारियों ने सरकार से अब आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है। इसलिए संविदाकर्मी ने चरणबद्ध आंदोलन के 7वें चरण में 5 फरवरी को भोपाल सहित पूरे प्रदेश के सभी जिलों में जिला मुख्यालयों के सामने घंटी बजाकर कुम्भकरणीय सरकार को नींद से जगाने का काम करेंगे। इसके बाद 10 फरवरी से सभी विधायकों और मंत्रियों के निवास पर सुंदरकांड का पाठकर अपनी समस्याओं से अवगत कराएंगे।
मांगें पूरी नहीं होने से नाराज
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने कहा है कि एक तरफ तो सरकार पीछे के दरवाजे से नियुक्त हुए गुरूजी, पंचायत कर्मी, शिक्षा कर्मी, दैनिक वेतन भोगी, अतिथि शिक्षक सभी को नियमित कर रही है। दूसरी तरफ विधिवत चयन प्रक्रिया के माध्यम से नियुक्त हुए संविदा कर्मियों को नियमित नहीं कर रही है, जो कि दर्शाता है कि सरकार की मर्जी है, जिसे चाहे में नियमित करूं, जिसे चाहे संविदा पर रखूं।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने कहा है कि एक तरफ तो सरकार पीछे के दरवाजे से नियुक्त हुए गुरूजी, पंचायत कर्मी, शिक्षा कर्मी, दैनिक वेतन भोगी, अतिथि शिक्षक सभी को नियमित कर रही है। दूसरी तरफ विधिवत चयन प्रक्रिया के माध्यम से नियुक्त हुए संविदा कर्मियों को नियमित नहीं कर रही है, जो कि दर्शाता है कि सरकार की मर्जी है, जिसे चाहे में नियमित करूं, जिसे चाहे संविदा पर रखूं।
Comments
Post a Comment