रीवा | धोखाधड़ी के फरार आरोपी को पुलिस ने दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस को बीती रात उसके मोहल्ले में देखे जाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने बिना समय गंवाये छापामार कार्रवाई कर उसे दबोच लिया। उसने अपना अपराध छिपाकर पासपोर्ट बनवाने का प्रयास किया था। उससे पूछताछ करने में पुलिस लग गई है। बताया गया है कि पुलिस ने बीती रात धोखाधड़ी के आरोपी को दबोच लिया।
विनय सिंह बघेल साकिन बजरंग नगर थाना विवि कल रात अपने मोहल्ले में आया हुआ था। सूचना मिलने पर आनन-फानन में पुलिस हरकत में आ गई जिसने घेराबंदी कर दी। रात को बड़ी मशक्कत के उपरांत पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। उसे थाने लाकर पुलिस पूछताछ कर रही है। उसने अपराध छिपाकर पासपोर्ट बनवाने का प्रयास किया था।
उसने अपने ग्राम झोंटिया थाना जनेह के पते से पासपोर्ट बनवाने हेतु आवेदन किया था और अपने ऊपर कोई मामला नहीं होने के बारे में बताया था लेकिन जब बेरीफिकेशन के लिए कागज आया तो पुलिस ने उसके अपराधों का फोटो भेज दिया। पासपोर्ट सेल की रिपोर्ट पर विवि थाने में उसके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम हुआ था। विवि थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने बताया कि आरोपी कई दिनों से फरार था जिसे मुखबिर की सटीक सूचना पर पकड़ा गया है। उससे आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया।
Comments
Post a Comment