सतना। शहर हो या गांव सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से मिले इसके लिए जिले को सौगात देने कलेक्टर ने अपना खजाना खोल दिया और 6 करोड़ 37 लाख रुपए की बड़ी राशि की मंजूरी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दी है। इसमें सतना जिला अस्पताल सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का विस्तार व बेहतर सेवा मुहैया कराने के लिए इस मद का उपयोग किया जाएगा। जिसे जिला प्रमुख ने खनिज प्रतिष्ठान मद से स्वीकृत किया है। इसका सही इस्तेमाल किया गया तो शहर से भाग कर ग्रामीणजनों को जिला अस्पताल या किसी नर्सिंग होम में आने की जरूरत नहीं होगी।
पूरी करें कमियां
स्वास्थ्य सेवाओं की नब्ज टटोलने बीते दिनों जिले के मुखिया मुकेश शुक्ला जिला अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की सीढ़िया चढ़ जमीनी हकीकत का आंकलन किया था। क्या बेहतर है क्या बदतर, खुद अपनी नजरें इनायत कर जाने। लिहाजा स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्गति न हो और ग्रामीणजनों को बेहतर इलाज मुहैया हो, लिहाजा विभाग को बड़ी रकम देते हुए यह भी फरमान जारी किया है कि जो कमियां हैं संसाधन हो सामग्री, बेड हो या बेडशीट, कूलर हो या फैन, बिजली हो बल्ब सभी व्यवस्थाएं अप-टू-डेट की जाएं। यह पैसा डम्प न रहे लिहाजा डीएम ने प्रशासकीय स्वीकृति के साथ संबंधित एजेंसियों को राशि जारी कर दी। इस मद को प्रभारी मंत्री ओपी धुर्वे, सतना सांसद व एमएलए शंकरलाल तिवारी ने अपनी अनुशंसा दी है।
स्वास्थ्य सेवाओं की नब्ज टटोलने बीते दिनों जिले के मुखिया मुकेश शुक्ला जिला अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की सीढ़िया चढ़ जमीनी हकीकत का आंकलन किया था। क्या बेहतर है क्या बदतर, खुद अपनी नजरें इनायत कर जाने। लिहाजा स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्गति न हो और ग्रामीणजनों को बेहतर इलाज मुहैया हो, लिहाजा विभाग को बड़ी रकम देते हुए यह भी फरमान जारी किया है कि जो कमियां हैं संसाधन हो सामग्री, बेड हो या बेडशीट, कूलर हो या फैन, बिजली हो बल्ब सभी व्यवस्थाएं अप-टू-डेट की जाएं। यह पैसा डम्प न रहे लिहाजा डीएम ने प्रशासकीय स्वीकृति के साथ संबंधित एजेंसियों को राशि जारी कर दी। इस मद को प्रभारी मंत्री ओपी धुर्वे, सतना सांसद व एमएलए शंकरलाल तिवारी ने अपनी अनुशंसा दी है।
ये बढ़ेंगी सुविधा
इसके अनुसार जिला चिकित्सालय सतना में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिये ब्लड बैंक रेफरीरेटर, डेन्टल चेयर, ईसीजी मशीन, इलेक्ट्रीकल सेक्शन मशीन विथ बैटरी बैकअप 18, आॅक्सीजन सिलेण्डर 60 सीपीटी विथ फ्लोमीटर 37 नग, स्ट्रेक्चर विथ ट्राली 32, वोटिंग मशीन वयस्क 20, वोटिंग मशीन पिडियाट्रिक इलेक्ट्रानिक्स 42, मल्टीपारा मॉनीटर 24, पल्स आक्सीमीटर 22, सिरिंज इंफेक्शन पम्प 4, एक्सरे मशीन 300 एमए 3, लेबर टेबल हाईड्रोलिक एसएस 6, फूट सेक्शन मशीन 16, फेटल हार्ट रेट मोनीटर 25, रेडियट हीट वार्नर कम फोटोथेरेपी यूनिट 5, वेरीटकल आटोक्लेव इलेक्ट्रिक 10, अम्बू बैग वयस्क 18, अम्बू बैग पिडियाट्रिक 19, अम्बू बैग नियोटल 19, हाईड्रोलिक ओटी टेबल 3, सेलिंग शैडोलेस लैम्प 7, लैरिंगोस्कोप 10, फुली आटोमेटिक ब्लड सेल काउन्टर 1, सेमी आटोमेटिक बायोकेमेस्ट्री एनालाईजर 2, सिंगल सरफेस फोटोथेरेपी यूनिट 6, वाटर कूलर विथ यूबी 6, फूड ट्राली 3, व्हीलचेयर 18, हास्पिटल बेड 255, सेमीफ्लोर बेड 240, बेड साईड लॉकर 495, आईबी स्टैण्ड 245, मेडीसिन ट्राली 16, मैट्रस फोम 570, ब्लैकट 1000, बेड साईड स्क्रीन थ्रीफोल्ड 36, रिवॉल्विंग स्टूल 200, एग्जामिनेशन टेबल विथ मैट्रस 27, अलमारिया 20, यूएसजी मशीन और इलेक्ट्रीकल काट्री सहित कुल 3490 सामग्री खरीदने के लिये 2 करोड 41 लाख 82 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है।
इसके अनुसार जिला चिकित्सालय सतना में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिये ब्लड बैंक रेफरीरेटर, डेन्टल चेयर, ईसीजी मशीन, इलेक्ट्रीकल सेक्शन मशीन विथ बैटरी बैकअप 18, आॅक्सीजन सिलेण्डर 60 सीपीटी विथ फ्लोमीटर 37 नग, स्ट्रेक्चर विथ ट्राली 32, वोटिंग मशीन वयस्क 20, वोटिंग मशीन पिडियाट्रिक इलेक्ट्रानिक्स 42, मल्टीपारा मॉनीटर 24, पल्स आक्सीमीटर 22, सिरिंज इंफेक्शन पम्प 4, एक्सरे मशीन 300 एमए 3, लेबर टेबल हाईड्रोलिक एसएस 6, फूट सेक्शन मशीन 16, फेटल हार्ट रेट मोनीटर 25, रेडियट हीट वार्नर कम फोटोथेरेपी यूनिट 5, वेरीटकल आटोक्लेव इलेक्ट्रिक 10, अम्बू बैग वयस्क 18, अम्बू बैग पिडियाट्रिक 19, अम्बू बैग नियोटल 19, हाईड्रोलिक ओटी टेबल 3, सेलिंग शैडोलेस लैम्प 7, लैरिंगोस्कोप 10, फुली आटोमेटिक ब्लड सेल काउन्टर 1, सेमी आटोमेटिक बायोकेमेस्ट्री एनालाईजर 2, सिंगल सरफेस फोटोथेरेपी यूनिट 6, वाटर कूलर विथ यूबी 6, फूड ट्राली 3, व्हीलचेयर 18, हास्पिटल बेड 255, सेमीफ्लोर बेड 240, बेड साईड लॉकर 495, आईबी स्टैण्ड 245, मेडीसिन ट्राली 16, मैट्रस फोम 570, ब्लैकट 1000, बेड साईड स्क्रीन थ्रीफोल्ड 36, रिवॉल्विंग स्टूल 200, एग्जामिनेशन टेबल विथ मैट्रस 27, अलमारिया 20, यूएसजी मशीन और इलेक्ट्रीकल काट्री सहित कुल 3490 सामग्री खरीदने के लिये 2 करोड 41 लाख 82 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है।
इसी तरह जिला चिकित्सालय मे अधोसंरचना निर्माण और सुविधाओं के लिये 1 करोड़ 5 लाख 67 हजार रुपए के 9 कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति जारी करते हुये प्रथम किश्त की राशि 52 हजार 85 हजार रुपए लोक निर्माण विभाग को जारी की गई है। जिला चिकित्सालय एवं अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों मे मशीनरी उपकरण एवं सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये 46 आइटम की सामग्री खरीदने 2 करोड़ 90 लाख 45 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति भी जारी की गई है।
Comments
Post a Comment