रीवा | कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय में एक वर्ष पूर्व खरीदी गई सोनोग्राफी मशीन का मात्र उद्घाटन हुआ है। दूसरे दिन वह बंद हो गई। वारंटी पीरियड में बंद हुई मशीन को बनाने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने कम्पनी को पत्र भेजा था, इसके बाद वहां से आए इंजीनियरों ने मशीन के पार्ट्स निकालकर बनाने ले गए। दुर्भाग्य की बात यह है कि छह महीने बाद जब वह मशीन बनकर आई उसके एक सप्ताह बाद वह फिर से खराब हो गई।
बताया गया है कि ब्लू स्टार कंपनी की खरीदी गई सोनोग्राफी मशीन का मॉनीटर ही काम नहीं कर रहा है। ऐसे में कंपनी के इंजीनियरों को फिर से बुलाया गया है और मशीन बनाने के लिए कहा गया है। इस दौरान जिला चिकित्सालय में भर्ती होने वाली प्रसूताओं के लिए मात्र एक सोनोग्राफी मशीन थी, जो काफी समय से बंद पड़ी हुई है। इस स्थिति में प्रसूताओं की जांच भी अधर में लटक गई है।
जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. संजीव शुक्ला ने बताया कि प्रसूताओं को सोनोग्राफी जांच के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा जाता है। हालांकि अन्य मरीजों के लिए जिला चिकित्सालय में सोनोग्राफी की सुविधा नहीं थी परंतु प्रसूताओं की सुविधा सोनोग्राफी मशीन बंद हो जाने के बाद चरमरा गई है। वहीं बताया गया है कि नई डिजिटल एक्सरे एवं साधारण एक्सरे की खरीदी की जा चुकी है। जल्द ही इसका उद्घाटन कराया जाएगा। दस लाख रुपए की लागत से खरीदी गई सोनोग्राफी मशीन के बंद हो जाने के बाद अस्पताल प्रबंधन पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। बताया गया है कि जल्द ही मशीन सुधारी जाएगी।
Comments
Post a Comment