सतना। सरकार स्वास्थ्य के लिहाज से सजग है, अस्पतालों में शारीरिक परीक्षण के साथ दवाइयां भी नि:शुल्क हैं, लेकिन इस सरकारी दावे को सतना का स्वास्थ्य अमला पलीता लगा रहा है। हद है ‘शिव’ राज में अस्पतालों के अंदर डॉक्टर, नर्स नहीं बल्कि भूसा-चारा रखा जाता है।
ये हालात उचेहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत आने वाले इचौल उपस्वास्थ्य केन्द्र के हैं, जहां इस छोटे हास्पिटल को गौशाला बना दिया गया। हालांकि भर्रेशाही व स्वास्थ्य अमले की अनदेखी की शिकायत जिला दंडाधिकारी से की गई है। लिहाजा डीएम ने एसडीएम को ब्लाक मेडिकल आफीसर के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
एसडीएम ने दिया बीएमओ को शो-कॉज
अस्पताल के अंदर भूसा रखने की शिकायत के बाद एसडीएम उचेहरा ने इचौल उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। जिसके बाद वहां कमरों में भूसा व अन्य सामान रखा पाया गया, जो गांव वालों का था। लिहाजा अनुविभागीय अधिकारी ने बीएमओ उचेहरा डॉ. आरएन शर्मा को शो-कॉज नोटिस देते हुए जवाब मांगा है और यह भी निर्देश हैं कि स्वास्थ्य केन्द्र को तत्काल खाली कराया जाए।
अस्पताल के अंदर भूसा रखने की शिकायत के बाद एसडीएम उचेहरा ने इचौल उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। जिसके बाद वहां कमरों में भूसा व अन्य सामान रखा पाया गया, जो गांव वालों का था। लिहाजा अनुविभागीय अधिकारी ने बीएमओ उचेहरा डॉ. आरएन शर्मा को शो-कॉज नोटिस देते हुए जवाब मांगा है और यह भी निर्देश हैं कि स्वास्थ्य केन्द्र को तत्काल खाली कराया जाए।
न आशा न एमपीडब्ल्यू
उप स्वास्थ्य केन्द्र में आशा कार्यकर्ता व संबंधित एमपीडब्ल्यू कर्मचारी की ड्यूटी होती है, लेकिन एसडीएम के निरीक्षण में ये नदारद पाए गए और जहां इन कर्मचारियों को होना चाहिए वहां भूसा रखा था। सवाल ये है कि जब स्वास्थ्य केन्द्र को गौशाला बना दिया गया तो फिर यहां पदस्थ स्वास्थ्य अमला कहां बैठता है? या फिर ये कभी इस तरफ झांकते ही नहीं, वरना अस्पताल की यह दुर्गति न होती।
उप स्वास्थ्य केन्द्र में आशा कार्यकर्ता व संबंधित एमपीडब्ल्यू कर्मचारी की ड्यूटी होती है, लेकिन एसडीएम के निरीक्षण में ये नदारद पाए गए और जहां इन कर्मचारियों को होना चाहिए वहां भूसा रखा था। सवाल ये है कि जब स्वास्थ्य केन्द्र को गौशाला बना दिया गया तो फिर यहां पदस्थ स्वास्थ्य अमला कहां बैठता है? या फिर ये कभी इस तरफ झांकते ही नहीं, वरना अस्पताल की यह दुर्गति न होती।
इचौल स्वास्थ्य केन्द्र में भूसा रखे होने की शिकायत मिली थी। एसडीएम ने निरीक्षण किया था। बीएमओ को शो-कॉज एसडीएम के माध्यम से मिला है। स्वास्थ्य केन्द्र को खाली कराने के निर्देश दिए गए।
डॉ. डीएन गौतम, सीएमएचओ
डॉ. डीएन गौतम, सीएमएचओ
Comments
Post a Comment