रीवा। रीवा से जयसिंहनगर रेललाइन सर्वे के लिए रेल बजट में 4 लाख 65 हजार
रुपये आवंटित हुए हंै। रेल मंत्रालय द्वारा राशि आवंटित करने से 130
किलोमीटर की इस रेललाइन के सर्वे कार्य में तेजी आयेगी। पिछले बजट में
प्रस्तावित रेललाइन सर्वे के लिए केवल 50 हजार रुपये दिए गए थे, लिहाजा
सर्वे कार्य पूरी गति से शुरू नहीं हो सका था। रेल मंत्रालय द्वारा आवंटित
बजट से यातायात व इंजीनियरिंग सर्वे का कार्य किया जाएगा। यह प्रस्तावित
रेललाइन गोविंदगढ़, यौहारी होते हुए जयसिंहनगर तक जायेगी।
रेललाइन का निर्माण पूरा होने पर रीवा नजदीकी शहडोल जिले से रेललाइन के
जरिये सीधे जुड़ जायेगा। बनेगा वीवीआईपी वेटिंग हॉल रेल यात्री जनकल्याण
संघ के संयोजक प्रकाशचंद्र शिवनानी ने बताया कि रेल बजट में वीवीआईपी
वेटिंग हाल के निर्माण का भी प्रस्ताव है। इसके लिए बजट में राशि आवंटित
हुई है। बता दें की पूर्व में रीवा-मिर्जापुर रेललाइन के लिए 25 लाख रुपये
आवंटित हो चुका है।
इस बजट से 171 किलोमीटर लंबी रेललाइन का सर्वे भी रेलवे बोर्ड द्वारा कराया जा चुका है। अब सर्वे रिपोर्ट का अध्ययन करने के लिए रेल बजट में कुछ राशि दी गई है।
इस बजट से 171 किलोमीटर लंबी रेललाइन का सर्वे भी रेलवे बोर्ड द्वारा कराया जा चुका है। अब सर्वे रिपोर्ट का अध्ययन करने के लिए रेल बजट में कुछ राशि दी गई है।
Shahdol jaisinghnagar ke beach ka sarvey kab hoga . aur kaun she zone kareg
ReplyDelete