सतना | सतना-नागौद सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार कार और बोलेरो की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बोलेरो सवार नागौद तहसीलदार समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बूलेंस की मदद से अस्पताल लाया गया। अस्पताल में कार सवार घायल की मौत हो गई। तबियत गंभीर होेने पर तहसीलदार के चालक को जबलपुर रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना की वजह कार की तेज रफ्तार बताई जा रही है।
टीएल मीटिंग में शामिल होने आ रहे तहसीलदार समेत तीन घायल
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कलेक्टेट में आयोजित टीएल मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए नागौद तहसीलदार लक्ष्मीकांत मिश्रा पिता यमुना प्रसाद मिश्रा 58 वर्ष बोलेरो क्र्. एमपी 19सीए/8867 से चालक अनिल सिंह गहरवार पिता मोहन सिंह गहरवार निवासी बारापत्थर थाना नागौद के साथ सतना आ रहे थे। दोपहर 11 बजे के करीब सोहावल से आधा किमी पहले सामने से तूफानी गति से आ रही आल्टो कार क्र. एमपी 19सीए/5636 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बोलेरो को टक्कर मार दी। आमने -सामने की भिड़ंत में कार के परखच्चे उड़ गए।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कलेक्टेट में आयोजित टीएल मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए नागौद तहसीलदार लक्ष्मीकांत मिश्रा पिता यमुना प्रसाद मिश्रा 58 वर्ष बोलेरो क्र्. एमपी 19सीए/8867 से चालक अनिल सिंह गहरवार पिता मोहन सिंह गहरवार निवासी बारापत्थर थाना नागौद के साथ सतना आ रहे थे। दोपहर 11 बजे के करीब सोहावल से आधा किमी पहले सामने से तूफानी गति से आ रही आल्टो कार क्र. एमपी 19सीए/5636 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बोलेरो को टक्कर मार दी। आमने -सामने की भिड़ंत में कार के परखच्चे उड़ गए।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही डॉयल-100 और 108 एम्बूलेंस मौके पर पहुंची। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में फसे तहसीलदार श्री मिश्रा और उनके चालक के अलावा कार चालक सुधीर शर्मा और आनंद खण्डेलवाल पिता अजय खण्डेलवाल निवासी गली नं. चार शक्ति विहार कालोनी को उपचार के लिए जिला अस्तपाल लाया गया। परीक्षण के उपरान्त चिकित्सक ने कार सवार घायल आनंद को मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि मृतक डॉट इन कम्पनी में कर्मचारी था। तबियत गंभीर होने पर तहसीलदार के चालक अनिल सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया है।
एसडीएम पहुंचे अस्पताल
सड़क दुर्घटना में नागौद तहसीलदार श्री मिश्रा और उनके चालक के घायल होने की जानकारी लगते ही एसडीएम रघुराजनगर बलवीर रमन के अलावा कई तहसीलदार तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे। एसडीएम श्री रमन ने घायल तहसीलदार और चालक के स्वास्थ्य के बारे में चिकित्सकों से चर्चा कर जानकारी ली। चिकित्सक भी तहसीलदार और चालक की तबियत पर नजर रखे हुए थे। दोपहर बाद चालक अनिल को जबलपुर रेफर कर दिया गया।
सड़क दुर्घटना में नागौद तहसीलदार श्री मिश्रा और उनके चालक के घायल होने की जानकारी लगते ही एसडीएम रघुराजनगर बलवीर रमन के अलावा कई तहसीलदार तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे। एसडीएम श्री रमन ने घायल तहसीलदार और चालक के स्वास्थ्य के बारे में चिकित्सकों से चर्चा कर जानकारी ली। चिकित्सक भी तहसीलदार और चालक की तबियत पर नजर रखे हुए थे। दोपहर बाद चालक अनिल को जबलपुर रेफर कर दिया गया।
तेज रफ्तार में थी कार
सिविल लाइन पुलिस के अनुसार दुर्घटना में मृत आनंद खण्डेलवाल डॉट इन कम्पनी का कर्मचारी था। मंगलवार को चालक सुधीर शर्मा पिता सरयू प्रसाद शर्मा निवासी श्रीराम अपार्टमेंट जीवन ज्योति कॉलोनी के साथ कम्पनी के काम से पन्ना जा रहा था। कार की रफ्तार तेज थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की तेज रफ्तार देखकर तहसीलदार के चालक ने अपने वाहन की गति धीमी कर दी थी लेकिन कार की रफ्तार ज्यादा होने के कारण चालक का वाहन पर नियंत्रण नहीं था। आमने-सामने की टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए।
सिविल लाइन पुलिस के अनुसार दुर्घटना में मृत आनंद खण्डेलवाल डॉट इन कम्पनी का कर्मचारी था। मंगलवार को चालक सुधीर शर्मा पिता सरयू प्रसाद शर्मा निवासी श्रीराम अपार्टमेंट जीवन ज्योति कॉलोनी के साथ कम्पनी के काम से पन्ना जा रहा था। कार की रफ्तार तेज थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की तेज रफ्तार देखकर तहसीलदार के चालक ने अपने वाहन की गति धीमी कर दी थी लेकिन कार की रफ्तार ज्यादा होने के कारण चालक का वाहन पर नियंत्रण नहीं था। आमने-सामने की टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए।
Comments
Post a Comment