शहडोल। शुक्रवार को अपने
आदिवासी वोटबैंक को भुनाने के लिए सत्तारूढ़ भाजपा सरकार अपने सबसे बड़ा
दाव चलने जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कैबिनेट मंत्री लाल
सिंह आर्य एवं राजेंद्र शुक्ल शहडोल के लालपुर गांव में करीब 1 लाख
आदिवासियों के बीच राज्यस्तरीय बैगा सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस
कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री लगभग 49.44 करोड़ के कार्यों की
आधारशिला रख 18 करोड़ 21 लाख से अधिक के कार्यों का लोकार्पण भी करेगें।
वहीं शहडोल के जिला कलेक्टर नरेश पाल द्वारा
इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों से की
गई है। सीएम दोपहर 3 बजे भोपाल से वायुयान से रवाना होकर शाम 4 बजे उमरिया
हवाई पट्टी पहुंचेंगे। उमरिया से शाम 4.15 बजे प्रस्थान कर शाम 4.45 बजे
शहडोल के बुढ़ार विकास खण्ड के ग्राम पंचायत लालपुर जाएंगे।
मुख्यमंत्री यहां आयोजित बैगा सम्मेलन में शामिल होकर रात्रि विश्राम करेंगे। 31 मार्च 2018 को प्रात: 07.00 बजे लालपुर से प्रस्थान कर सीएम शिवराज प्रात: 07.30 बजे उमरिया हवाई पट्टी पहुंचेंगे तथा उमरिया से 07.45 बजे प्रस्थान कर 08.45 बजे भोपाल पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री यहां आयोजित बैगा सम्मेलन में शामिल होकर रात्रि विश्राम करेंगे। 31 मार्च 2018 को प्रात: 07.00 बजे लालपुर से प्रस्थान कर सीएम शिवराज प्रात: 07.30 बजे उमरिया हवाई पट्टी पहुंचेंगे तथा उमरिया से 07.45 बजे प्रस्थान कर 08.45 बजे भोपाल पहुंचेंगे।
वहीं सीएम की सुरक्षा में आधा सैकड़ा से
ज्यादा बड़े पुलिस अधिकारी भी व्यवस्था संभालेंगे, सुरक्षा प्लान के अनुसार
चार एएसपी के अलावा 15 डीएसपी और 20 से ज्यादा इंस्पेक्टर्स को शामिल किया
गया। हवाई पट्टी से लेकर कार्यक्रम स्थल तक अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके
अलावा 25 यातायात पुलिस और 25 महिला पुलिस बल मौजूद रहेगा।
उप पुलिस अधीक्षक यातायात विलास वाघमारे ने
बताया कि शहडोल, सीधी, उमरिया, जबलपुर, सिंगरौली की बस एवं अन्य वाहनों की
पार्किंग हैलीपैड के पीछे पिपरतरा रोड में की जाएगी, शहडोल एवं सीधी के
हितग्राही फेसिंग के दाए ओर से पैदल आमसभा पहुंचेगें, उमरिया, जबलपुर
सिंगरौली के हितग्राही बाए ओर से पैदल आमसभा पहुंचेगे, शहडोल, अनूपपुर,
मंडला, बालाघाट और डिण्डौरी से आने वाले वाहनों की पार्किंग मंच के सामने
पी 4 में की गई है। बुढ़ार की ओर से आने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक
पार्किंग कटकोना स्कूल में की गई है। शहडोल की ओर से आने वाले चार पहिया
वाहनों के लिए वैकल्पिक पार्किंग सिंघानिया क्रेशर एवं सेमरा रोड में विराट
कालेज में की गई है।
Comments
Post a Comment