Skip to main content

रीवा संभाग के 9,922 आंगनबाड़ी केंद्रों में दीदियों की नियुक्ति रद्द


रीवा। संभाग के आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को स्कूल भेजने से पहले की गतिविधियों में सहयोग देने के लिए बगैर मानदेय के चयनित की गई आंगनबाड़ी दीदी की नियुक्ति निरस्त कर दी गई। संभाग के अंतर्गत संचालित 9922 आंगनबाड़ी केंद्र में दीदी के लिए करीब 30 हजार दीदियों के ऊपर इस आदेश से प्रभाव पड़ा है। विभाग द्वारा पिछले वर्ष में इस पद के लिए आवेदन मंगाए गए थे जहां पर प्रत्येक केन्द्र के हिसाब से औसतन 3 आवेदन मिले थे। 
विभाग ने पास आए सभी आंगनबाड़ी दीदी पद के आवेदन के चयन के लिए सैद्धांतिक सहमति दे दी थी। हालांकि इनके आदेश पत्र जारी नहीं हुए थे लेकिन सभी चयनित महिलाओं को केंद्र में काम करने के लिए बता दिया गया था। अचानक 23 फरवरी को जारी आदेश में  विभाग द्वारा चयन को निरस्त कर दिया है। 

बच्चों को शाला पूर्व शिक्षा में देना था दीदियों को सहयोग
संभाग के अंतर्गत संचालित सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को स्कूल भेजने के पहले की शिक्षा के लिए आंगनबाड़ी दीदियों के लिए आवेदन पत्र मंगाए गए थे। जिनका मुख्य काम बच्चों को स्कूल जाने से पहले की गतिविधियों में सहयोग करना था। आंगनबाड़ी दीदियों के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर राइम्स और कविताएं सिखानी थी। इसके साथ ही पढ़ाई की शुरूआती चीजें भी दीदियों के माध्यम से सिखाई जानी थी। 

करीब 9,922 केन्द्रों के लिए किया गया चयन निरस्त
रीवा संभाग के अंतर्गत आने वाले 4 जिलों रीवा, सतना, सीधी और सिंगरौली के 9,000 परेशानी से बचने के लिए विभाग ने पीछे खींचे हाथ गौरतलब है कि आंगनबाड़ी केंद्रों में दीदी की नियुक्ति बिना मानदेय के हो रही थी। इन केंद्रों में चयनित महिलाओं को बगैर वेतन और अन्य सुविधा के बच्चों को आकर प्रशिक्षित करना था लेकिन पूरे प्रदेश में विभिन्न संविदा संगठनों द्वारा किए जा रहे आंदोलन ने विभाग को एक बार फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया। विभाग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में लाखों की संख्या में चयनित होने वाली आंगनबाड़ी दीदियों के द्वारा भविष्य में पक्की नौकरी और सुविधाओं की मांग को देखते हुए विभाग ने इस चयन को निरस्त कर दिया है। विभाग द्वारा जुलाई 2017 से इन पदों में नियुक्ति के लिए बकायदा विज्ञापन और तैयारी शुरू कर दी थी। इसके बावजूद भी आंगनबाड़ी दीदी के चयन को तत्काल प्रभाव से निरस्त करना विभाग की आधी अधूरी तैयारी को दर्शाता है।

Comments

  1. Binance, the reputable name in the crypto environment is known for their spectacular services ranging from access to 90 coins to less fess to security factors , it is the ideal choice of users who want to start their journey on the Binance or are already love this application. You can call on Binance support phone number which is functional always ready for guidance. You can contact the team for the verifying results and get solutions related to it.

    ReplyDelete
  2. Are you having trouble in opening the Gemini wallet app? Gemini exchange app is compatible on ios and android and if a user experiences any sort of error while opening the Gemini wallet app, users can have conversation with the team anytime and avail quality results. Talk to the team for the better results and get qualified solutions in no time via calling on Gemini customer care number. You can always have conversation with the team and get solutions that are easy to apply. Talk to the team for better result by directly approaching the.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

संजय रॉक और मुख्य गवाह प्रशांत मेंटल पर हुए जानलेवा हमले के मुख्य शूटरों की फोटो वायरल | REWA NEWS

रीवा | विगत दिनो  संजय द्विवेदी उर्फ रॉक और उसके मुख्य गवाह प्रशांत मेंटल पर   हुए जानलेवा हमले के मुख्य  शूटरों की फोटो वायरल हो गयी है बताया जा रहा है कि सिविल लाईन थाना अंतर्गत गुप्ता पेट्रोल पम्प के पास हुए ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरे शहर में सनाका फ़ैल  गया |  तीन मिनट हुई इस फायरिंग में पुलिस को  16 खोखे  मिले |  वायरल फोटो किसकी है अभी ये जाँच का विषय है | बाइक सवार इन युवकों के सम्बं में किसी को सूचना मिले तो रीवा पुलिस के  अधिकारी य सिविल लाइन थाना प्रभारी से सम्पर्क कर सूचित करे  ! स्मोंटी सिंह और उसके साथियों पर आरोप  पुलिस को दिये बयान में संजय द्विवेदी रॉक और उसके साथी हिमांशु मिश्रा ने स्मोंटी सिंह, पप्पू यादव, भानू सिंह, पिन्टू सिंह, विकास सिंह टेम्पो, स्मोंटी के छोटे भाई विकास सिंह पर हमला करने का आरोप लगाया है। फिलहाल इनके बयान के आधार पर सिविल लाइन पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध धारा 307 एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की पता साजी में सरगर्मी से लग गई है। खबर लिखे जाने...

तो इसलिए हुआ रीवा में गैंगवार कुख्यात बदमाशों ने दाना दन चलाई गोलियां पुलिस के हाथ लगे सिर्फ गोलियों के खोखे || REWA NEWS

अफरा-तफरी के बीच जान बचा भागे राहगीर, गोली लगने से एक गुट के दो बदमाश घायल, घटना स्थल से कार और खोखे जब्त रीवा।  शहर के सिविल लाइन थाना से चंद कदम दूर स्थित महाराजा होटल के पास सोमवार दोपहर हुए गैंगवार से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। तीन मिनट के घटनाक्रम ने न केवल खाकी के प्रभाव पर सवालिया निशान लगा दिया है बल्कि आम जनता स्वयं की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दे रही है। सोमवार दोपहर तकरीबन साढ़े 3 बजे अचानक कार और बाइक सवार युवकों में गैंगवार शुरू हुआ। दोनों तरफ से पिस्टल निकाल कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गई। इस गोली बारी में एक पक्ष के दो लोग घायल हुए हैं। हर घटना की तरह इस घटना में भी पुलिस तब मौके पर पहुंची जब गैंगवार समाप्त हो चुका था। आरोपी भाग चुके थे और घायल इलाज के लिए एसजीएमएच पहुंच चुके थे। पुलिस ने न केवल मौके वारदात से डेढ़ दर्जन से अधिक खोखे बरामद किए हैं। साथ ही घायल के बयान के आधार पर चार लोगों के खिलाफ धारा 307 का मामला दर्ज किया है। पुलिस अपराध कायम कर चिंहित लोगों की तलाश में जुट गई है। इन पर दर्ज हुआ मामला घायल संजय द्विवेदी रॉक व हि...

TRS MURDER : नितिन हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार

रीवा पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री भरत दुबे के मार्गदर्शन में थाना सिविल लाइन प्रभारी अरुण सोनी के नेतृत्व में की कार्यवाही नितिन सिंह जघन्य हत्या कांड में एक नए आरोपी सत्यम तिवारी उर्फ सत्यम मोराई के नाम का खुलासा एवम गिरफ्तारी । आरोपी सत्यम ने ही दी थी मुख्य आरोपी वैभव सिंह को पिस्टल जिससे की गयी नितिन सिंह की हत्या ।घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल काले रंग की पल्सर 180 सी सी बरामद। घटना में शामिल और भी चेहरे हो सकते है बेनक़ाब ।आरोपी सत्यम तिवारी थाना विश्वविद्यालय का शातिर बदमाश।साइबर सेल प्रभारी उनि गौरव मिश्रा,थाना प्रभारी विश्वविद्यालय शिवपूजन मिश्रा,थाना प्रभारी बिछिया वीरेंद्र पवार एवं उनि रानू वर्मा का गिरफ्तारी में विशेष योगदान। गिरफ्तार आरोपी ने शहर के कई नामी कोरेक्स एवम शराब के ठिकाने तथा अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों की दी है अहम जानकारी।उन ठिकानों पर दबिश जारी ।  ब्यूरो रिपोर्ट रीवा  ( Rituraj Dwivedi )