3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक विंध्य महोत्सव का होगा शानदार भव्य आयोजन
रीवा में चौथी बार विंध्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है,जिसकी तैयारियां करीब-गरीब अंतिम चरण में हैं
कलेक्टर प्रीति मैथिल ने सभी को जिम्मेदारियां भी सौंप दी है ,
• इस बार विन्ध्य महोत्सव में प्रसिद्ध पाश्र्व गायक सोनू निगम, जावेद
अली तथा गायिका सोना महापात्रा अपनी शानदार प्रस्तुतियां देंगे ,
•
विंध्य महोत्सव में 3 अप्रैल से लेकर 5 अप्रैल तक सुरों का संगम होगा ,
इसके साथ-साथ बघेली, लोकरंग तथा बघेली लोकगीतों का भी प्रस्तुतीकरण होगा ,
• कार्यक्रम के अनुसार 3 अप्रैल को सोना महापात्रा कार्यक्रम में धूम मचाएंगी ,
तो 4 अप्रैल को जावेद अली खान और 5 अप्रैल को गायक सोनू निगम के तराने से गूंजेगे ,
विंध्य महोत्सव में होगा विंध्य की कलाओं का संगम
•आगामी 3 से 5 अप्रैल तक विंध्य महोत्सव का आयोजन इंजीनियरिंग
महाविद्यालय के मैदान में किया जा रहा है ,जिसमें विंध्य के कलाकारों की
प्रतिभाओं का भी संगम होगा, इसके लिए मेडिकल कॉलेज ऑडीटोरियम में सेलेक्शन
का काम पूरा कर लिया गया है , आगामी 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक कार्यक्रम
चलेगा , कार्यक्रम के दौरान विंध्य की बघेली से लेकर विविध कार्यक्रम
प्रस्तुत किए जाएंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट रीवा
Comments
Post a Comment