Skip to main content

नितिन हत्याकाण्ड : पैकन गांव से चकमा देकर भागा वैभव


रीवा Rituraj Dwivedi ) | टीआरएस कॉलेज के नितिन हत्याकाण्ड का मुख्य आरोपी वैभव सिंह ठाकुर पैकन गांव से पुलिस टीम को चकमा देने में सफल हो गया। हालांकि एसपी ने उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम रख दिया लेकिन पुलिस के पैकन गांव पहुंचने की सूचना आरोपी तक पहुंचने  से कई सवाल खड़े हो गए हैं। इधर आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर बुलाए गए शहर बंद का मिला-जुला असर रहा।
इस दौरान समदड़िया मल्टीप्लैक्स, ब्लू मून रेस्टोरेंट एवं मनकामना स्टोर सहित कई स्थानों पर प्रदर्शनकारी युवकों ने तोड़फोड़ भी की। जिसके कारण कहीं-कहीं तनाव की स्थिति रही। इस हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी से शहर के एक थाना प्रभारी के रिश्ते को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है।

गौरतलब है कि 26 मार्च को आपसी विवाद में वैभव सिंह ठाकुर नामक युवक ने टीआरएस कॉलेज के छात्र नितिन सिंह गहरवार को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी पिस्टल समेत मौके से फरार हो गया। जबकि वहां मौजूद छात्रों ने उसके साथ रहे संग्राम सिंह नामक युवक को पकड़कर पीटा और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस पहुंचने के पहले मिल गई सूचना
दिनदहाड़े छात्र की हत्या कर रीवा से भागा वैभव सिंह ने गढ़ थाना क्षेत्र के पैकन गांव में पनाह ली थी। 28 मार्च को उसने अपना फेसबुक एकाउंट गढ़ से अपडेट किया था जिसके आधार पर पुलिस ने लोकेशन ट्रेस की थी। लेकिन हैरानी की बात यह है कि करीब 40 घण्टे पैकन गांव में छिपे वैभव को पुलिस मूवमेंट की भनक लग गई और टीम पहुंचने के पहले वह पैकन से अलसुबह 4 बजे 29 मार्च को रफू चक्कर हो गया। पुलिस खाली हाथ वापस आ गई।
उप निरीक्षक से हैं वैभव के करीबी रिश्ते
पुलिस टीम के पैकन गांव से खाली हाथ लौटने के बाद गुरुवार को वैभव और जिला पुलिस के एक उप निरीक्षक के रिश्ते की बातें सामने आने लगी हैं। बताया जाता है कि मुख्य आरोपी वैभव सिंह की गिरफ्तारी के लिए बनाई गई तीन टीम में से एक टीम का नेतृत्व उक्त उपनिरीक्षक को सौंपा गया है, जिसका नाम वैभव के साथ सामने आया है। बताया जाता है कि उप निरीक्षक पुलिस में चयनित होने के पहले वे निराला नगर में ही रहकर पढ़ाई किया करते थे। जहां उनका वैभव और उस जैसे अराजक तत्वों से गहरा नाता रहा है। खास बात यह है कि उप निरीक्षक इन दिनों उसी क्षेत्र के थाने में पदस्थ हैं, जिस क्षेत्र में वैभव का भी मकान है। चर्चा है कि टीम के पैकन गांव जाने की सूचना कुछ इसी तरीके से लीक की गई है जिसकी वजह से गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
बंद के दौरान हुई तोड़फोड़
गुरुवार को एनएसयूआई के आह्वान पर बुलाए गए शहर बंद में कई स्थानों पर तोड़फोड़ हुई है। जिनमें सरदार पटेल अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड स्थित समदड़िया मल्टीप्लैक्स, चक्रधर सिटी में संचालित होटल ब्लू मून, भारत प्लास्टिक के बगल में मनकामना स्टोर, प्रवीण मेडिकल्स आदि में उत्पात किया गया। मल्टीप्लेक्स का स्क्रीन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया जिसके चलते दिन भर के शो रद्द रहे। हालांकि बाद में पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया। शहर बंद का नेतृत्व यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिवाकर द्विवेदी और एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने किया। 
पैकन गांव में छिपे होने की सूचना मिली थी लेकिन टीम पहुंचने के पहले वैभव भाग चुका था। पुलिस कई जगह दबिश दे रही है। अब आरोपी ज्यादा दिन तक गिरफ्त से बाहर नहीं रह सकता।
ललित शाक्यवार, एसपी रीवा


Comments

Popular posts from this blog

तो इसलिए हुआ रीवा में गैंगवार कुख्यात बदमाशों ने दाना दन चलाई गोलियां पुलिस के हाथ लगे सिर्फ गोलियों के खोखे || REWA NEWS

अफरा-तफरी के बीच जान बचा भागे राहगीर, गोली लगने से एक गुट के दो बदमाश घायल, घटना स्थल से कार और खोखे जब्त रीवा।  शहर के सिविल लाइन थाना से चंद कदम दूर स्थित महाराजा होटल के पास सोमवार दोपहर हुए गैंगवार से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। तीन मिनट के घटनाक्रम ने न केवल खाकी के प्रभाव पर सवालिया निशान लगा दिया है बल्कि आम जनता स्वयं की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दे रही है। सोमवार दोपहर तकरीबन साढ़े 3 बजे अचानक कार और बाइक सवार युवकों में गैंगवार शुरू हुआ। दोनों तरफ से पिस्टल निकाल कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गई। इस गोली बारी में एक पक्ष के दो लोग घायल हुए हैं। हर घटना की तरह इस घटना में भी पुलिस तब मौके पर पहुंची जब गैंगवार समाप्त हो चुका था। आरोपी भाग चुके थे और घायल इलाज के लिए एसजीएमएच पहुंच चुके थे। पुलिस ने न केवल मौके वारदात से डेढ़ दर्जन से अधिक खोखे बरामद किए हैं। साथ ही घायल के बयान के आधार पर चार लोगों के खिलाफ धारा 307 का मामला दर्ज किया है। पुलिस अपराध कायम कर चिंहित लोगों की तलाश में जुट गई है। इन पर दर्ज हुआ मामला घायल संजय द्विवेदी रॉक व हि...

संजय रॉक और मुख्य गवाह प्रशांत मेंटल पर हुए जानलेवा हमले के मुख्य शूटरों की फोटो वायरल | REWA NEWS

रीवा | विगत दिनो  संजय द्विवेदी उर्फ रॉक और उसके मुख्य गवाह प्रशांत मेंटल पर   हुए जानलेवा हमले के मुख्य  शूटरों की फोटो वायरल हो गयी है बताया जा रहा है कि सिविल लाईन थाना अंतर्गत गुप्ता पेट्रोल पम्प के पास हुए ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरे शहर में सनाका फ़ैल  गया |  तीन मिनट हुई इस फायरिंग में पुलिस को  16 खोखे  मिले |  वायरल फोटो किसकी है अभी ये जाँच का विषय है | बाइक सवार इन युवकों के सम्बं में किसी को सूचना मिले तो रीवा पुलिस के  अधिकारी य सिविल लाइन थाना प्रभारी से सम्पर्क कर सूचित करे  ! स्मोंटी सिंह और उसके साथियों पर आरोप  पुलिस को दिये बयान में संजय द्विवेदी रॉक और उसके साथी हिमांशु मिश्रा ने स्मोंटी सिंह, पप्पू यादव, भानू सिंह, पिन्टू सिंह, विकास सिंह टेम्पो, स्मोंटी के छोटे भाई विकास सिंह पर हमला करने का आरोप लगाया है। फिलहाल इनके बयान के आधार पर सिविल लाइन पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध धारा 307 एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की पता साजी में सरगर्मी से लग गई है। खबर लिखे जाने...

TRS MURDER : नितिन हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार

रीवा पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री भरत दुबे के मार्गदर्शन में थाना सिविल लाइन प्रभारी अरुण सोनी के नेतृत्व में की कार्यवाही नितिन सिंह जघन्य हत्या कांड में एक नए आरोपी सत्यम तिवारी उर्फ सत्यम मोराई के नाम का खुलासा एवम गिरफ्तारी । आरोपी सत्यम ने ही दी थी मुख्य आरोपी वैभव सिंह को पिस्टल जिससे की गयी नितिन सिंह की हत्या ।घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल काले रंग की पल्सर 180 सी सी बरामद। घटना में शामिल और भी चेहरे हो सकते है बेनक़ाब ।आरोपी सत्यम तिवारी थाना विश्वविद्यालय का शातिर बदमाश।साइबर सेल प्रभारी उनि गौरव मिश्रा,थाना प्रभारी विश्वविद्यालय शिवपूजन मिश्रा,थाना प्रभारी बिछिया वीरेंद्र पवार एवं उनि रानू वर्मा का गिरफ्तारी में विशेष योगदान। गिरफ्तार आरोपी ने शहर के कई नामी कोरेक्स एवम शराब के ठिकाने तथा अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों की दी है अहम जानकारी।उन ठिकानों पर दबिश जारी ।  ब्यूरो रिपोर्ट रीवा  ( Rituraj Dwivedi )