जबलपुर से पिकनिक मनाने सिवनी गए इंजीनियरिंग के दो छात्र नर्मदा नदी में डूब गए, सिवनी के किंदरई थाना अंतर्गत नर्मदा नदी के पायली पर्यटन इलाके में यह घटना हुई. दोनों छात्र जबलपुर के इंजीनियरिंग कालेज में इंजीनियरिंग कर रहे थे. छात्रों के नाम सागर निवासी सिद्धांत सिंघई और रीवा निवासी क्षितिज प्रताप सिंह बताए जा रहे है.
जबलपुर इंजीनियरिंग कालेज के डूबने वाले दोनों छात्र सागर और रीवा ज़िले के निवासी हैं. आज दोपहर के समय कालेज छात्र पिकनिक मनाने पायली आये थे. यह दोनों छात्र नहाने के लिए नदी में उतरे थे. देखते देखते दोनों गहराई में चले गए. तैरना न आने के कारण दोनों छात्र नदी में डूब गए. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना के बाद किंदरई और बरगी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने छात्रों के परिजनों को घटना की सूचना दी है. पुलिस और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर छात्रों की तलाश की जा रही है.वैसे दोनों की मौत की संभावना जताई जा रही है.
Comments
Post a Comment