रीवा के टीआरएस कॉलेज में विगत दिनो Bsc फाइनल के छात्र नितिन सिंह की गोली मारकर हत्या मामले को लेकर
फिर छात्र संगठन हुए आक्रोशित, सुबह से छात्रों ने कॉलेज गेट पर प्रदर्शन कर
सभी आरोपियो को पकड़ने की पुलिस प्रशासन से मांग कर रहे है,
वही सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है ,और छात्रों से बातचीत कर उन्हे हटने की समझाइश दे रही है,लेकिन मौके पर कॉलेज प्रशासन नही पहुंचा ,
टीआरएस कालेज में कुछ छात्रों ने की हड़ताल ,
जबकि अन्य छात्र हुए टेस्ट में शामिल, फिलहाल TRS पुलिस छावनी मे है ,
देखना यह होगा कि छात्र हत्याकॉंड के मुख्य आरोपी पर और छात्रो की मॉंग पर जिला प्रशासन व पुलिस क्या एक्शन लेती है !
Comments
Post a Comment