रीवा। एक ओर भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है वहीं पेयजल सप्लाई व्यवस्था में नया प्रयोग करते हुए मोहल्लों की सप्लाई ही रोक दी गई है। शहर के कुठुलिया फिल्टर प्लांट में मरम्मत कार्य प्रारंभ किया गया है, जिसकी वजह से शहर के आधे से अधिक हिस्से में पानी की सप्लाई बंद हो गई है। यह समस्या अभी एक दिन और बनी रहेगी।
बताया गया कि कुठुलिया फिल्टर प्लांट में लगाए गए वॉल्ब खराब हो चुके हैं, उन्हें बदलने के लिए दो दिन तक प्लांट को बंद रखने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। साथ ही पानी टंकियों में फ्लो मीटर भी लगाया जा रहा है। पहले तो यह कहा गया था कि सुबह सप्लाई होगी शाम से पानी नहीं आएगा लेकिन कई मोहल्लों में सुबह से ही सप्लाई बाधित कर दी गई।
नगर निगम ने पानी सप्लाई की व्यवस्था सीएमआर कंपनी को सौंप दी है। शुरुआती दौर में कहा गया कि सारी व्यवस्थाएं बनाए जाने के बाद ही कंपनी को कार्य सौंपा जा रहा है, इसके बाद लगातार मरम्मत के नाम पर सप्लाई बाधित की जा रही है। जिस पर शहर के लोगों ने सवाल उठाया है कि जब गर्मी आती है तभी इनको मरम्मत का बहाना मिलता है। इन दिनों पानी की खपत बढ़ रही है, इस वजह से पूरे दिन शहर के कई हिस्सों में लोग पानी के लिए परेशान हुए।
इन टंकियों से नहीं हुई सप्लाई
फिल्टर प्लांट में मरम्मत का कार्य कराए जाने की वजह से प्रमुख रूप से कुठुलिया, पीटीएस, समान, इंदिरा नगर, संजय गांधी हास्पिटल, कोठी, पडऱा, दीनदयाल कॉलोनी, पद्मधर कॉलोनी, शांति विहार, विंध्य विहार कॉलोनी आदि क्षेत्रों में पानी की सप्लाई बाधित रही। कुछ हिस्सों में सुबह करीब दस मिनट के लिए सप्लाई हुई लेकिन अधिकांश स्थानों पर सुबह भी पानी नहीं पहुंचा जिससे समस्या और बढ़ गई है।
वार्डों में नहीं पहुंचे टैंकर
जिन वार्डों में पानी की समस्या उत्पन्न हुई है वहां पर वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर टैंकर भेजे जाने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन पार्षदों द्वारा सूचना दी जाती रही पर टैंकर नहीं पहुंचे। वार्ड क्रमांक छह की पार्षद आशा सिंह, 14 की रूपा जायसवाल, 15 के अशोक पटेल आदि ने बताया कि टैंकर की मांग किए जाने के बाद भी टैंकर नहीं पहुंचे, मोहल्लों में लोग दिन भर पानी के लिए परेशान हुए।
एक ओर जलसंकट, दूसरी ओर सड़क पर बहाया पानी
शहर के आधे हिस्से में एक ओर जलसंकट उत्पन्न हो गया और लोग पानी के लिए भटकते रहे। वहीं टंकियों में फ्लो मीटर लगाने के लिए जितना पानी बचा था सब सड़क पर बहा दिया गया। कई स्थानों पर सड़कों और नालियों में हजारों लीटर पानी ब्यर्थ में बह गया। इस नजारे को देखकर लोगों ने नगर निगम की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा है कि गर्मी में पानी का संकट उत्पन्न हो रहा है और इस तरह से बर्बादी की जा रही है। मामले में निगम के अधिकारियों का कहना है कि फ्लो मीटर टंकियों में लगाया जाना जरूरी था, इससे आगे चलकर पानी व्यर्थ में बहने से रोका जा सकेगा।
जल्द सप्लाई बहाल करने का दावा
नगर निगम के पेयजल सप्लाई प्रभारी एसके चतुर्वेदी ने बताया कि पानी टंकियों में फ्लोमीटर और कुठुलिया के फिल्टर प्लांट का वॉल्ब बदलने के चलते पानी की सप्लाई रोकी गई है। जल्द ही पानी सप्लाई की यह व्यवस्था बहाल हो जाएगी।
लोगों ने गर्मी में ही क्यों होता है प्रयोग
गर्मी के दिनों में पानी की जरूरत अधिक होती है। इसी दौरान मरम्मत का बहाना बनाकर पानी बंद करा दिया गया है। पूरे दिन परेशानी का सामना करना पड़ा है। निगम की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं बनाई गई है।
रघुराज तिवारी, पुष्पराज नगर
पानी के लिए पूरे साल किसी न किसी बहाने सप्लाई बाधित की जाती है। कहा जाता है कि लाखों रुपए पानी के नाम पर खर्च हो रहे हैं लेकिन सुविधा नहीं मिल रही। निगम प्रशासन कम से कम गर्मी के दिनों में जानबूझकर जलसंकट उत्पन्न नहीं करे।
सचिन सिंह, रेवांचल बस स्टैंड के पास
कहा गया था कि रविवार सायं और सोमवार की सुबह पानी की सप्लाई नहीं होगी। इस दौरान टैंकर मोहल्लों में भेजे जाएंगे। पार्षद ने निगम के अधिकारियों से मांग भी की लेकिन टैंकर नहीं आया। जानबूझकर पानी का संकट बढ़ाया जा रहा है।
मनोज सिंह गहरवार, संजय नगर
फिल्टर प्लांट में समस्या कोई अचानक नहीं आई है। वॉल्ब पहले भी बदला जा सकता था या फिर कुछ दिन और इंतजार किया जा सकता था। जनता को इनके इस कार्य से क्या समस्या हो रही है, इसका अंदाजा नहीं है।
त्रिवेणी दाहिया, समान नाका
Comments
Post a Comment