रीवा | आईपीएल मैच शुरू होते ही हर गेंद, रन और विकेट पर दांव लगने शुरू हो गए हैं। शहर में रोजाना आईपीएल के सट्टे पर करोड़ों के दांव लग रहे हैं। मैच शुरू हुए 13 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस ने अभी तक सट्टे के एक भी अड्डे पर छापा नहीं मारा है। इससे आईपीएल का सट्टा खिलाने वालों को खुली छूट मिली हुई है। आईपीएल के मैच शुरू होते ही शहर में सट्टा शुरू हो गया है। सटोरिये खुलेआम हर गेंद, रन और विकेट पर दांव लगा रहे हैं।
आॅनलाइन हुआ सट्टा कारोबार
पुलिस से बचने के लिए इस समय आॅनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा है। बड़े बुकी सट्टा खेलने वालों से एडवांस जमा करने के बाद उन्हें वेबसाइट की लिंक दे रहे हैं। यदि किसी खिलाड़ी ने एक लाख रुपये एडवांस जमा किया है तो उसे दो लाख रुपये तक सट्टा खेलने की छूट होती है। जीत-हार का हिसाब दूसरे दिन दोपहर में होता है। बुकियों के गुर्गे दिन में वसूली का काम करते हैं।
पुलिस से बचने के लिए इस समय आॅनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा है। बड़े बुकी सट्टा खेलने वालों से एडवांस जमा करने के बाद उन्हें वेबसाइट की लिंक दे रहे हैं। यदि किसी खिलाड़ी ने एक लाख रुपये एडवांस जमा किया है तो उसे दो लाख रुपये तक सट्टा खेलने की छूट होती है। जीत-हार का हिसाब दूसरे दिन दोपहर में होता है। बुकियों के गुर्गे दिन में वसूली का काम करते हैं।
Wonderful post but I was wondering if you could write a little more on this subject? I’d be very thankful if you could elaborate a little bit more. Satta King is instant Fast Satta King Result, Gali Desawar Results, Faridabad Result, Ghaziabad Result, and many More sattaking Result.
ReplyDelete