सतना। 65 साल की एक वृद्धा की लाश सोमवार की सुबह तब मिली जब वो रामपुर बाघेलान क्षेत्र के अपने गांव तिवनी सागौनी में घर के बाहर सो रही थी। वृद्धा चारपाई पर सो रही थी और अज्ञात व्यक्ति ने बेबस वृद्धा की हथौड़े से पीटकर हत्या कर दी। हथौड़े का वार सिर पर किया गया है।
वृद्दा इंद्रवती को सुबह 6 बजे जब परिजनों ने देखा तो खून से लथपथ उसकी लाश चारपाई पर पड़ी थी। जांच करने पर पता चला है कि महिला की हत्या की गई है और हत्या सोते वक्त सिर पर किसी नुकीली लकड़ी से वार कर की गई है।
घटना की सूचना मिलने के बाद रामपुर थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्र मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरु कर दी। हालांकि वृद्ध को किस कारण से मारा गया है अब तक पुलिस इस बात को नहीं खोज पाई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया।
Comments
Post a Comment