Skip to main content

रीवा से इन ट्रेनों का हो रहा संचालन, जल्द दौड़ेगी रीवा-मुंबई सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस


रीवा. रीवा रेलवे यात्री जनकल्याण संघ की मांग की मांग को रेलवे ने स्वीकार कर लिया है, जल्द ही REWA रेलवे स्टेशन से आपको MUMBAI की ओर जाने वाली ट्रेन दिखेगी, वहीँ REWA-JHANSI SUMMER WEEKLY SPECIAL को RAILWAY ने रद्द कर दिया है, जिसका कारण टिकट की बुकिंग न होना बताया जा रहा है. वहीँ माह भर पूर्व घोषित REWA-VARODARA SUMMER WEEKLY SPECIAL को रेलवे ने सुचारू रूप से चलाने का निर्णय लिया है. बता दें रेल सुधार संघर्ष समिति दमोह ने भी रेल मंत्री को एक मांग पत्र लिखा है, जिसमें REWA से CHENNAI के लिए ट्रेन चलाए जाने की मांग की गई है. इसके साथ ही रीवा रेलवे यात्री जनकल्याण संघ रीवा-नागपुर ट्रेन को प्रतिदिन या सप्ताह में तीन दिन चलाने की लगातार मांग कर रहे है. 

रेलवे सुधार संघर्ष समिति ने दमोह में रेल सुविधाएं बढ़ाए जाने के लिए रेल मंत्री को पत्र लिखा है। पत्र में दक्षिण भारत के लिए रेल सुविधाएं बढ़ाने की विशेष मांग रखी गई है। समिति के सुरेंद्र दवे ने बताया कि समिति द्वारा रेल सुविधाएं बढ़ाने के लिए जो सुझाव भेजे गए हैं उनमें बताया गया है कि बीना-कटनी सेक्सन से एक भी गाड़ी दक्षिण भारत के लिए नहीं चलती है, इसलिए इस सेक्सन पर रीवा-चैन्नई यात्री गाड़ी का परिचालन किया जाए एवं पूर्व की यात्री गाड़ी दुर्ग-जम्मूती मुज्जफरपुर, भागलपुर-अजमेर दुर्ग, निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का स्टापेज दमोह में किया जाए। साथ ही बीना-कटनी रेलखंड पर दो-दो डीएमयू गाड़ी चलाई जाएंगे। जिससे यात्री जंक्शन स्थान पर पहुंचकर आगे की यात्रा कर सकें। 

रीवा-सीधी-सिंगरौली रेल लाइन निर्माण का कार्य तेजी पर
बता दें रीवा-सिंगरौली वाया सीधी रेल लाइन का निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है. इस ट्रेन रूट के निर्माण हो जाने के बाद रीवा से अथवा रीवा स्टेशन होकर लगभग 10 ट्रेने चलने की संभावना है.

रीवा-मिर्जापुर रेल लाइन को मंजूरी
साथ ही मिर्जापुर से रीवा के लिए रेल लाइन बिछाई जानी है, जिसकी मंजूरी रेल मंत्रालय ने दे दी है, इस रूट का निर्माण कार्य इलाहाबाद रेल मंडल के जिम्मे दिया गया है. इस रूट के बन जाने से जहाँ सतना होकर दक्षिण भारत से उत्तरप्रदेश, बिहार और बंगाल को जाने वाली ट्रेने को लम्बी दूरी तय करनी पड़ती है, उसमें काफी कमी आ जाएगी, संभावना है कि इस रूट पर रीवा होकर दर्जन भर ट्रेनें गुजरेंगी.

रीवा से इन ट्रेनों का होता है संचालन
  1. रीवा-हबीबगंज सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस (12186) DAILY
  2. रीवा-आनंद विहार (नई दिल्ली) सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस (12427) DAILY
  3. रीवा-महू (इंदौर) एक्सप्रेस (11703) 3 DAYS IN A WEEK
  4. रीवा-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (22190) DAILY
  5. रीवा-जबलपुर फ़ास्ट पैसेंजर (51702) DAILY
  6. रीवा-नागपुर सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस (22136) WEEKLY
  7. रीवा-बिलासपुर मेल एक्सप्रेस (18248) DAILY
  8. रीवा-चिरमिरी पैसेंजर (51753) DAILY
  9. रीवा-राजकोट (गुजरात) सुपरफास्ट (22938) WEEKLY
  10. रीवा-बिलासपुर पैसेंजर (58230) DAILY
  11. रीवा-भोपाल हॉलिडे स्पेशल ट्रेन (02195) HOLIDAY SPECIAL
  12. रीवा-वरोदरा (गुजरात) समर वीकली स्पेशल (09104) WEEKLY SUMMER SPECIAL


Comments

  1. कब तक मे काम पूरा हो गा।अभीतक तो काम नही चालूहै कही सपनॉ तो नही रहेगॉ?

    ReplyDelete
    Replies
    1. shi baat ha kam abhi tak nhi calu hua ha ya fake news ha

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

संजय रॉक और मुख्य गवाह प्रशांत मेंटल पर हुए जानलेवा हमले के मुख्य शूटरों की फोटो वायरल | REWA NEWS

रीवा | विगत दिनो  संजय द्विवेदी उर्फ रॉक और उसके मुख्य गवाह प्रशांत मेंटल पर   हुए जानलेवा हमले के मुख्य  शूटरों की फोटो वायरल हो गयी है बताया जा रहा है कि सिविल लाईन थाना अंतर्गत गुप्ता पेट्रोल पम्प के पास हुए ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरे शहर में सनाका फ़ैल  गया |  तीन मिनट हुई इस फायरिंग में पुलिस को  16 खोखे  मिले |  वायरल फोटो किसकी है अभी ये जाँच का विषय है | बाइक सवार इन युवकों के सम्बं में किसी को सूचना मिले तो रीवा पुलिस के  अधिकारी य सिविल लाइन थाना प्रभारी से सम्पर्क कर सूचित करे  ! स्मोंटी सिंह और उसके साथियों पर आरोप  पुलिस को दिये बयान में संजय द्विवेदी रॉक और उसके साथी हिमांशु मिश्रा ने स्मोंटी सिंह, पप्पू यादव, भानू सिंह, पिन्टू सिंह, विकास सिंह टेम्पो, स्मोंटी के छोटे भाई विकास सिंह पर हमला करने का आरोप लगाया है। फिलहाल इनके बयान के आधार पर सिविल लाइन पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध धारा 307 एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की पता साजी में सरगर्मी से लग गई है। खबर लिखे जाने...

तो इसलिए हुआ रीवा में गैंगवार कुख्यात बदमाशों ने दाना दन चलाई गोलियां पुलिस के हाथ लगे सिर्फ गोलियों के खोखे || REWA NEWS

अफरा-तफरी के बीच जान बचा भागे राहगीर, गोली लगने से एक गुट के दो बदमाश घायल, घटना स्थल से कार और खोखे जब्त रीवा।  शहर के सिविल लाइन थाना से चंद कदम दूर स्थित महाराजा होटल के पास सोमवार दोपहर हुए गैंगवार से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। तीन मिनट के घटनाक्रम ने न केवल खाकी के प्रभाव पर सवालिया निशान लगा दिया है बल्कि आम जनता स्वयं की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दे रही है। सोमवार दोपहर तकरीबन साढ़े 3 बजे अचानक कार और बाइक सवार युवकों में गैंगवार शुरू हुआ। दोनों तरफ से पिस्टल निकाल कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गई। इस गोली बारी में एक पक्ष के दो लोग घायल हुए हैं। हर घटना की तरह इस घटना में भी पुलिस तब मौके पर पहुंची जब गैंगवार समाप्त हो चुका था। आरोपी भाग चुके थे और घायल इलाज के लिए एसजीएमएच पहुंच चुके थे। पुलिस ने न केवल मौके वारदात से डेढ़ दर्जन से अधिक खोखे बरामद किए हैं। साथ ही घायल के बयान के आधार पर चार लोगों के खिलाफ धारा 307 का मामला दर्ज किया है। पुलिस अपराध कायम कर चिंहित लोगों की तलाश में जुट गई है। इन पर दर्ज हुआ मामला घायल संजय द्विवेदी रॉक व हि...

TRS MURDER : नितिन हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार

रीवा पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री भरत दुबे के मार्गदर्शन में थाना सिविल लाइन प्रभारी अरुण सोनी के नेतृत्व में की कार्यवाही नितिन सिंह जघन्य हत्या कांड में एक नए आरोपी सत्यम तिवारी उर्फ सत्यम मोराई के नाम का खुलासा एवम गिरफ्तारी । आरोपी सत्यम ने ही दी थी मुख्य आरोपी वैभव सिंह को पिस्टल जिससे की गयी नितिन सिंह की हत्या ।घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल काले रंग की पल्सर 180 सी सी बरामद। घटना में शामिल और भी चेहरे हो सकते है बेनक़ाब ।आरोपी सत्यम तिवारी थाना विश्वविद्यालय का शातिर बदमाश।साइबर सेल प्रभारी उनि गौरव मिश्रा,थाना प्रभारी विश्वविद्यालय शिवपूजन मिश्रा,थाना प्रभारी बिछिया वीरेंद्र पवार एवं उनि रानू वर्मा का गिरफ्तारी में विशेष योगदान। गिरफ्तार आरोपी ने शहर के कई नामी कोरेक्स एवम शराब के ठिकाने तथा अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों की दी है अहम जानकारी।उन ठिकानों पर दबिश जारी ।  ब्यूरो रिपोर्ट रीवा  ( Rituraj Dwivedi )