रीवा. डीजे में डांस करने के मामूली बात पर बरातियों व घरातियों के बीच हुआ विवाद हिंसक हो गया. बोलेरो में सवार होकर आए करीब दर्जन भर युवकों ने विवाह घर के अंदर ही घरातियों की जमकर धुनाई की उसके बाद घरातियों ने भी उनको दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. उनकी बोलेरो सहित दूल्हे की गाड़ी में भी जमकर तोड़फोड़ की गई
देर रात बारात घर के अंदर ही उनके बीच जमकर लट्ठ चले. हालत यह थी कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल को मोर्चा संभालना पड़ा. घटना विश्वविद्यालय थाने के इटौरा स्थित श्रद्धा मैरिज गार्डन की है. इस पूरी घटना को वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया.
सीधी से एक परिवार अपनी पुत्री की शादी के लिए रीवा आया हुआ था. अतरैला थाने के पटेहरा गांव से बारात आई हुई थी. देर रात करीब एक बजे डीजे में डांस करने की बात पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई. देखते-देखते दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया. देर रात घटना से अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
सूचना मिलते ही स्थानीय थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा. घटना में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. घटना से तनाव का माहौल देखते हुए पुलिस की मौजूदगी में विवाह की रस्में पूरी करा कर पुलिस बारात घर से सुबह वापस लौटी. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज की हैं.
Comments
Post a Comment