सागर. तीन माह पहले मुलाकात के बाद प्रेम जाल में फंसकर आठ दिन पहले घर से भागी युवती सोमवार दोपहर सिविल लाइन थाने पहुंची। जबलपुर के सिविल लाइन क्षेत्र निवासी युवती २२ अप्रैल को प्रेमी के साथ घर से भागी थी। युवक उसे सागर लाया और अपने परिचित के घर छोड़कर चला गया। युवक दो दिन में शादी के इंतजाम कर लौटने का कहकर गया था। जब वह सोमवार सुबह तक नहीं लौटा तो परिचित युवती को लेकर थाने पहुंच गए।
पुलिस के अनुसार जबलपुर निवासी युवती ने थाने में बताया कि उसकी मुलाकात करीब तीन माह पहले रीवा के विक्रम सिंह नाम के युवक से हुई थी। दोनों अक्सर ग्वारीघाट पर आते-जाते मिलते थे। इससे कुछ ही दिनों में उनके बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। वे करीब तीन माह तक लगातार एक-दूसरे से मिलते रहे। इस बीच विक्रम ने युवती से शादी करने की बात कही। युवती उसकी बातों में आकर २२ अप्रैल को अपने घर से निकली और दोनों सागर आ गए। यहां युवक ने युवती को अपने पहचान के एक घर में रोका और वह दो दिन में शादी के इंतजाम करने का कहकर चला गया।
नहीं लौटा प्रेमी, मोबाइल भी बंद
सिविल लाइन में युवती ने पुलिस को बताया कि वह दसवीं कक्षा तक पढ़ी है, लेकिन मन न लगने से उसने दसवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। जबलपुर से वह अपने प्रेमी के साथ सागर आई थी। यहां से जाने के बाद विक्रम ङ्क्षसह से उसका संपर्क नहीं हुआ है और वह लगातार मोबाइल पर कॅल कर रही है, लेकिन उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ है। युवती की शिकायत सुनने के बाद पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी। मामला जांच में ले लिया है। विक्रम के कहने पर युवती को अपने घर रखने वाले परिवार से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
Comments
Post a Comment