सीधी। अश्लील वीडियो के कारोबार में पुलिस ने रामपुर नैकिन, कमर्जी, कोतवाली में छापामार कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास कम्प्यूटर सहित अन्य उपकरण बरामद किए हैं। कोतवाली थाना अंतर्गत उत्तरी करौदिया निवासी रामविशाल सोनी 25 वर्ष और कुचवाही निवासी ऋषि गुप्ता 30 वर्ष द्वारा कम्प्यूटर में अश्लील फिल्म दिखाई जा रही थी। जिस पर थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी ने कार्रवाई की।
इसी तरह रामपुर नैकिन थाना प्रभारी नेहरू सिंह ने बताया कि मानसी मोबाइल शाप के संचालक राजेश कुशवाहा 25 वर्ष की दुकान में छापामार कर सामान जब्त किया है। इसी तरह थाना प्रभारी आरसी शुक्ला, प्रआर 28 सुरेश सिंह 341 पदमेश मिश्रा, अनूप सिंह, नवीन प्रताप सिंह, अवधेश कुशवाहा, अजय सिंह द्वारा अश्लील फिल्म प्रदर्शित करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर पटपरा में सुग्रीव केवट निवासी सलैया को लैपटाप सहित गिरफ्तार किया गय है। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 292 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Comments
Post a Comment