सतना। रविवार को बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को हतोत्साहित करने के लिए और लोगों में ट्रैफिक रूल्स के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए जिले के पुलिस कप्तान लोगों को जागरुक करते दिखे। इस दौरान दर्जनों की संख्या में मौजूद बाइक सवारों को उन्होंने हेलमेट की उपयोगिता बताई और बिना हेलमेट के दुपहिया चालकों को हेलमेट पहनाया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर के साथ दो दर्जन से भी अधिक पुलिस कर्मियों ने वाहन चालकों के बीच जाकर उन्हें ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी। इस दौरान ट्रैफिक नियमों से संबंधित पंपलेट भी बांटे गए। पुलिस अधीक्षक के साथ सीएसपी बीडी पांडेय, यातायात प्रभारी अशोक सिंह भी मौजूद थे।
गौरतलब हो कि ट्रैफिक नियमों से संबंधित जागरुकता और वाहनों को उचित गति के साथ सुरक्षा संबंधित निर्देशों के लिए समय-समय पर सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाया जाता है। पिछले दिनों लापरवाही पूर्वक वाहन चलाए जाने से संभाग भर में कई सड़क दुर्घटनाएं देखने को मिली जिनमें सबसे बड़ी गलती चालकों की ही थी। एक अध्ययन के मुताबिक, देश भर में 78.7 प्रतिशत दुर्घटनाएं चालकों की गलती की वजह से होती है। चालकों की गलती के पीछे शराब, मादक पदार्थो का सेवन, वाहन चलाते वक्त मोबाइल से बात करना, वाहनों में जरूरत से अधिक भीड़-भाड़ होना, निर्धारित गति से तेज गाड़ी चलाना एवं थकान इत्यादि की बजह महत्वपूर्ण रूप से देखी गई है।
Comments
Post a Comment