रीवा. जिले में 72 खरीदी केन्द्रों में पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद की जा रही है। गेंहू की खरीद के लिये 31 मई अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। जिन पंजीकृत किसानों को गेंहू खरीदी के लिये 27 मई को टोकन दिया गया है उन्हीं से 31 मई तक गेंहू की खरीद की जायेगी। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र शुक्ला ने बताया कि जिले में अब तक एक लाख 26 हजार 732 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की गयी है। खरीदे गये गेंहू में से 76.89 प्रतिशत का परिवहन करके सुरक्षित भंडारण कराया जा चुका है। शेष गेंहू का तेजी से परिवहन किया जा रहा है।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि अब तक पंजीकृत 29 हजार 491 किसानों से गेंहू की खरीद की जा चुकी है। इन्हें उनके बैंक खाते के माध्यम से कुल 135 करोड़ 18 लाख रूपये का भुगतान किया जा चुका है। किसानों को शासन द्वारा 1735 रूपये प्रति Ïक्वटल की दर से भुगतान किया गया है। समर्थन मूल्य में गेंहू देने वाले किसानों को मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के तहत 265 रूपये प्रति Ïक्वटल की प्रोत्साहन राशि का भुगतान 10 जून को किया जायेगा। श्री शुक्ला ने समर्थन मूल्य में खरीदी से वंचितटोकन प्राप्त किसानों से 31 मई को खरीदी केन्द्रों में पहुंचकर गेंहू प्रदान करने का अनुरोध किया है।
Comments
Post a Comment