सतना। चुनावी वर्ष 2018 में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जमीन, मकान सब देने की घोषणा की और कहा कि इतने साल तक के कांग्रेस शासनकाल में गरीबों को एक इंच जमीन तक नहीं मिल पाई। सतना में ओपन जेल का उद्घाटन करने के बाद तेज गर्मी में भी सीएम को सुनने करीब 20 हजार लोग मौजूद थे। सीएम ने कहा कि सरकार का उद्देश्य हर साल 10 लाख मकान बनाने के साथ 4 सालों में 40 लाख मकान बनाना है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार बिना भेदभाव के गरीबों के हित में काम कर रही है। असंगठित मजदूर कल्याण योजना में मजदूरी करने वाले सभी मजदूर, ढाई एकड़ से कम जमीन रखने वाला किसान, इंकम टैक्स न देने वाले छोटा व्यापारी, सरकारी नौकरी न करने वाले बेरोजगार सभी शामिल होंगे। इसके लिए किसी भी तरह के आवेदन की जरूरत नहीं होगी, न ही किसी भी तरह की विशेष जांच की जाएगी बस पंचायत में नाम लिखकर दे दीजिए आपका पंजीयन हो जाएगा।
सीएम शिवराज ने कहा कि यह गरीबों का मेला है और मैं भाषण देने नहीं आया हूं, आप लोगों की जिंदगी बदलने आया हूँ। गरीबी मिटाने के दो तरीके हैं। अमीरों से पैसा छुड़ा कर गरीबों में बांट दो, और दूसरा अमीरों के पैसों को टैक्स के माध्यम से लेकर गरीबों को बांट दो।
इसके साथ ही सीएम ने इस 15 अगस्त से आयुष्मान योजना मध्य प्रदेश में लागू करने की घोषणा की। इसमें 60 प्रतिशत राशि केंद्र और 40 प्रतिशत राशि प्रदेश सरकार की तरफ से होगी। इस बेहद फायदेमंद योजना में गरीबों का इलाज पूर्णत: नि:शुल्क किया जाएगा।
Comments
Post a Comment