रीवा। देर से ही सही शासकीय व अशासकीय कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उच्च शिक्षा विभाग ने इस बावत दिशा-निर्देशों के साथ ऑनलाइन आवेदन सहित अन्य प्रक्रियाओं के लिए समय-सारणी जारी कर दिया है। समय-सारणी के मद्देनजर छात्र स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 30 मई और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए एक जून से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
अनुमति के बाद शुरू होगी सीएलसी
प्रवेश के बावत उच्च शिक्षा विभाग की ओर जारी निर्देशों के मुताबिक प्रवेश प्रक्रिया कॉलेज लेवल काउंसिलिंग (सीएलसी) सहित कुल चार चरणों में पूरी की जाएगी। सीएलसी राउंड के तहत प्रवेश प्रक्रिया तीसरे चरण के बाद कॉलेजों में सीट खाली रहने की स्थिति में शुरू होगी। इसके लिए कॉलेजों को पहले उच्च शिक्षा विभाग को सूचित करना होगा। फिर उसके बाद कॉलेज की मांग पर प्रवेश प्रक्रिया के लिए पोर्टल खोले जाएंगे।
अनुमति के बाद शुरू होगी सीएलसी
प्रवेश के बावत उच्च शिक्षा विभाग की ओर जारी निर्देशों के मुताबिक प्रवेश प्रक्रिया कॉलेज लेवल काउंसिलिंग (सीएलसी) सहित कुल चार चरणों में पूरी की जाएगी। सीएलसी राउंड के तहत प्रवेश प्रक्रिया तीसरे चरण के बाद कॉलेजों में सीट खाली रहने की स्थिति में शुरू होगी। इसके लिए कॉलेजों को पहले उच्च शिक्षा विभाग को सूचित करना होगा। फिर उसके बाद कॉलेज की मांग पर प्रवेश प्रक्रिया के लिए पोर्टल खोले जाएंगे।
ऑनलाइन प्रक्रिया से कुछ कॉलेज मुक्त
20 जून को पूरा होगा पहला चरण
स्नातक पाठ्यक्रम की पहले चरण की प्रक्रिया
क्षेत्रीय कार्यालय उच्च शिक्षा के अतिरिक्त संचालक डॉ. विनोद कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक उन कॉलेजों की प्रवेश प्रक्रिया भी सीएलसी सहित चार चरणों में पूरी की जाएगी, जो ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया से मुक्त रखे गए हैं। इसके लिए अलग से शेड्यूल जारी किया गया है। ऑनलाइन प्रक्रिया से मुक्त कॉलेजों में भी प्रवेश प्रक्रिया अन्य कॉलेजों के साथ ही शुरू होगी
विभाग की ओर से तय योजना के तहत स्नातक पाठ्यक्रम के लिए पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया 20 जून को पूरी हो जाएगी। दूसरे चरण की प्रक्रिया 22 जून से शुरू होकर पांच जुलाई तक चलेगी। सात जुलाई से तीसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी, जो 24 जुलाई तक चलेगी। इसी प्रकार स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए पहले चरण की प्रक्रिया 25 जून तक चलेगी। दूसरे चरण की प्रक्रिया 27 जून से शुरू होकर होगी, जो नौ जुलाई तक चलेगी। तीसरे चरण की प्रक्रिया 11 जुलाई को शुरू होगी और 28 जुलाई तक चलेगी। सीएलसी राउंड में स्नातक की प्रक्रिया 26 जुलाई से और स्नातकोत्तर की प्रक्रिया 31 जुलाई से शुरू होगी।
- 30 मई से 09 जून तक ऑनलाइन पंजीयन के साथ कॉलेज व पाठ्यक्रम का विकल्प दिया जा सकेगा।
- 30 मई से 10 जून तक छात्र निर्धारित काउंसिलिंग सेंटर पर दस्तावेजों का सत्यापन करा सकेंगे।
- 14 जून को प्रथम चरण के लिए प्रवेश के बावत चयनित छात्रों को सीट आवंटन पत्र जारी किया जाएगा।
- 15 से 20 जून तक छात्र आवंटित कॉलेजों में दस्तावेज जमा कर ऑनलाइन शुल्क जमा कर सकेंगे।
- 01 से 14 जून तक ऑनलाइन पंजीयन के साथ कॉलेज व पाठ्यक्रम का विकल्प दिया जा सकेगा।
- 02 से 15 जून तक छात्र निर्धारित काउंसिलिंग सेंटर पर दस्तावेजों का सत्यापन करा सकेंगे।
- 20 जून को प्रथम चरण के लिए प्रवेश के बावत चयनित छात्रों को सीट आवंटन पत्र जारी किया जाएगा।
- 20 से 25 जून तक छात्र आवंटित कॉलेजों में दस्तावेज जमा कर ऑनलाइन शुल्क जमा कर सकेंगे।
प्रथम चरण में
स्नातक की प्रवेश प्रक्रिया - 30 मई से 20 जून तक
स्नातकोत्तर की प्रवेश प्रक्रिया - 01 से 25 जून तक
दूसरे चरण में
स्नातक की प्रवेश प्रक्रिया - 22 जून से 05 जुलाई तक
स्नातकोत्तर की प्रवेश प्रक्रिया - 28 जून से 09 जुलाई तक
तीसरे चरण में
स्नातक की प्रवेश प्रक्रिया - 07 से 24 जुलाई तक
स्नातकोत्तर की प्रवेश प्रक्रिया - 12 से 28 जुलाई तक
सीएलसी राउंड में
स्नातक की प्रवेश प्रक्रिया - 28 जुलाई से 10 अगस्त तक
स्नातकोत्तर की प्रवेश प्रक्रिया - 01 से 14 अगस्त तक
Comments
Post a Comment