रीवा। जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना के कोष्टा पुरैना मोड़ स्थित नेशनल हाइवे में हुई गैंगवार की घटना के दौरान घायल हुआ विनीत तिवारी पिता बाला प्रसाद तिवारी निवासी पुरैना आखिरकार गुरुवार की सुबह दम तोड़ दिया। रायपुर कर्चुलियान थाने की पुलिस ने शव का पीएम कराकर दोहरा हत्याकांड मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके पूर्व
जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना के कोष्टा पुरैना मोड़ स्थित नेशनल हाइवे में हुई गैंगवार की घटना के दौरान घायल हुआ विनीत तिवारी पिता बाला प्रसाद तिवारी निवासी पुरैना आखिरकार गुरुवार की सुबह दम तोड़ दिया। रायपुर कर्चुलियान थाने की पुलिस ने शव का पीएम कराकर दोहरा हत्याकांड मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके पूर्व गैंगवार की घटना में रामकृपाल यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। जबकि इस घटना में दूसरे पक्ष से राहुल मिश्रा, आशीष शुक्ला घायल हुए थे। विनीत तिवारी के सिर में चोट लगने के कारण उसकी हालत लगातार बिगड़ रही थी और परिजन पहले उसे जबलपुर इलाज के लिए लेकर गए थे। स्थिति में सुधार न होने के कारण नागपुर घायल को इलाज के लिए ले जाया गया था। जहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद अपने हाथ खड़े कर दिए थे। जिसके चलते परिजन गुरुवार की सुबह लगभग 6 बजे रीवा एसजीएमएच लेकर पहुंचे और उसे एक बार फिर अस्पताल में भर्ती कराया था। एक घंटे तक चले इलाज के बाद लगभग साढ़े 7 बजे विनीत की सांसें टूट गई।
क्या हुई थी घटना
25 मई को कोष्टा पुरैना में विनीत तिवारी और राहुल मिश्रा के बीच 5 हजार रुपए के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था और वे पैसे को लेकर एक-दूसरे के साथ न सिर्फ फोन पर बल्कि सीधे तौर पर विवाद शुरू कर दिए थे। घटना के दिन राहुल मिश्रा के गुट ने पुरैना मोड़ में विनीत तिवारी और उसके साथियों पर हमला कर दिया था। सिर पर घातक प्रहार करके जहां रामकृपाल यादव को घटना स्थल पर ही मौत की नींद सुला दिए थे। वहीं विनीत तिवारी लगभग एक सप्ताह तक जिंदगी और मौत के बीच जूझता रहा। उसने भी आखिरकार अंतिम सांसे ले ली। इस विवाद के दौरान विनीत तिवारी के गुट ने भी घटना स्थल से एक किलोमीटर दूर कोष्टा में राहुल मिश्रा गुट पर हमला किया था। जिसमें राहुल मिश्रा और आशीष शुक्ला घायल हुआ था।
11 लोगों पर दर्ज है हत्या और मारपीट का मामला
गैंगवार की इस घटना में रायपुर कर्चुलियान थाने की पुलिस ने 11 नामजद लोगों के खिलाफ दोनों गुटों से मामला दर्ज किया है। इसमें से मृतक रामकृपाल यादव की चाचा की शिकायत पर पुलिस दूसरे गुट के राहुल मिश्रा, आशीष शुक्ला, आकाश शुक्ला, रिंकू और राजू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। जबकि राहुल मिश्रा की शिकायत पर विनीत तिवारी, रामकृपाल यादव, किशोरी केवट, गोलू द्विवेदी और राहुल पटेल के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज है। बता दें कि 11 नामजद में से दो लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें रामकृपाल यादव और विनीत तिवारी हैं। जबकि पुलिस अब तक में राहुल मिश्रा सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फरार पांच आरोपियों की तलाश पुलिस अभी कर रही है।
गांजा तस्करी से जुड़ा था मामला
गैंगवार की इस घटना के पीछे गांजा तस्करी का मामला प्रकाश में आया था। बताया जा रहा है कि विनीत तिवारी और राहुल मिश्रा दोनों आपस में साथी थे और गांजा तस्करी में उनका नाम भी सामने आया था। गांजा बिक्री के 5 हजार रुपए को लेकर विवाद हुआ था। विनीत तिवारी रायपुर कर्चुलियान थाने का निगरानी बदमाश था। जबकि राहुल मिश्रा के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं।
वर्जन
घटना में 11 नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या और मारपीट का मामला दर्ज है। चार लोगों की गिरफ्तारी अब तक में हुई है। नामजद दो की मौत मारपीट के चलते हो चुकी है अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
ओमेश मार्को, थाना प्रभारी, रायपुर कर्चुलियान।
Comments
Post a Comment