रीवा जिले के मझियार गांव में हुई घटना, रेसक्यू के बाद मिला शव
रीवा. खदान में नहाने गये तीन बच्चे बुधवार की दोपहर पानी में डूब गये। दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया जबकि एक गहरे पानी में समा गया। पुलिस ने रेसक्यू कर बच्चे के शव को खादान से बाहर निकाला। घटना से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है।सेमरिया थाना अन्तर्गत छोटी हर्रई गांव से पांच बच्चे बुधवार की दोपहर खदान में नहाने गये थे। इनमें आशीष साकेत पिता हीरालाल साकेत (12), आदित्य, अमित, शिवम, अंकित शामिल थे। दोपहर करीब बारह बजे आशीष साकेत, अमित व एक अन्य बच्चा नहाने के लिए खदान में कूद गये। इस दौरान खदान में काफी पानी था जिससे तीनों डूबने लगे। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। जानकारी मिलते ही धीरेन्द्र साकेत ने खदान में छलांग लगा दी और डूब रहे दो बच्चों को तो बचा लिया जबकि आदित्य साकेत गहरे पानी में समा गया।
रेसक्यू टीम उतरी
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने खदान में बच्चे को ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने रेसक्यू टीम को खदान में उतारा। गोताखोर व नाव की सहायता से बच्चे को ढूंढने के लिए करीब दो घंटे तक रेसक्यू आपरेशन चलाया गया। इस दौरान गोताखोरों ने खदान से बच्चे का शव बाहर निकाल लिया। बच्चे का शव निकलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।
लीज पर पत्थर तोड़ाई को दी गई थी खदान
उक्त स्थल पर पत्थरों की तोड़ाई के लिए प्रशासन ने लीज आवंटित की थी। यहां पर कई सालों से पत्थरों की तोड़ाई की जाती थी जिससे काफी गहरी खदान बन गई थी। गहरी होने के बाद खदान में पानी आ गया जिससे करीब तीन साल पूर्व खोदाई बंद कर दी गई। उसके बाद खदान को लावारिस हालत में छोड़ दिया गया। खादान में काफी पानी भरा होने के कारण उसका उपयोग स्थानीय लोग नहाने के लिए करते हैं।
बच्चे खदान में नहाने गये थे तभी पानी में डूबने लगे। दो बच्चों को बचा लिया गया जबकि एक बच्चा डूब गया। बचाव दल की मदद से रेसक्यू आपरेशन चलाया गया जहां खदान से बच्चे का शव बरामद हुआ। मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है। मनोज गौतम, उपनिरीक्षक सेमरिया थाना
Good bhai
ReplyDelete