रीवा। वैवाहिक सीजन खत्म होने के बाद भी ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए सफर आसान नहीं होगा। रीवा से चलने वाली अधिकतर ट्रेनों में विभिन्न श्रेणियों में वेटिंग की स्थिति लगातार बनी हुई है। आईएसओ का दर्जा पा चुके रीवा से भोपाल चलने वाली रेवांचल ट्रेन को राहत देने के लिए गर्मी में स्पेशल हॉलीडे ट्रेन भी इसी रूट के लिए चलाई गई है। जिससे भी कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है।
रीवा से इंदौर, भोपाल और आनंदविहार नई दिल्ली को चलने वाली तीनों ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति लगातार बनी हुई है। करीब अगले एक हफ्ते तक वेटिंग की स्थिति में सुधार की गुंजाइश नहीं दिख रही है। ऐसे में इमरजेंसी के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को तत्काल कोटे का सहारा लेना पड़ रहा है।
समर स्पेशल ट्रेन भी लगातार फुल
रीवा से भोपाल और रीवा से बड़ोदरा के लिए चलने वाली ट्रेन के साथ ही रीवा-राजकोट साप्ताहिक ट्रेन में भी यात्रियों की संख्या में कोई कमी नजर नहीं आ रही है। लम्बी दूरी के सफर वाली इन ट्रेनों में भी लगातार वेटिंग की स्थिति बनी हुई है। हॉलीडे स्पेशल ट्रेन के बतौर चलने वाली ट्रेनों में भीड़ बनी हुई है। जिसको लेकर रीवा रेलवे स्टेशन के अधिकारी काफी उत्साहित हैं। दरअसल हॉलीडे, समर स्पेशल ट्रेन के लगातार भीड़ भरे होने से रेलवे को अच्छा राजस्व प्राप्त होता है जिससे इन ट्रेनों के नियमित होने की संभावना काफी बढ़ जाती है।
एक हफ्ते तक नहीं हैं सीटें खाली
रीवा से हबीबगंज, इंदौर और आनंदविहार नई दिल्ली को जाने वाली तीनों ट्रेन में वेटिंग की स्थिति बनी हुई है। जिसमें एक हफ्ते तक खाली सीट उपलब्ध होने की संभावना नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार रेवांचल एक्सप्रेस में 2 जून तक स्लीपर और एसी-थर्ड में वेटिंग की स्थिति बनी हुई है। वहीं रीवा-आनंदविहार एक्सप्रेस में भी 2 जून तक वेटिंग व आरएसी टिकट बुक करने पर मिल रहा है। रेलवे से जुड़े सूत्रों के मुताबिक गर्मी में ट्रेन में यात्रियों की आवाजाही को देखते हुए आरएसी की टिकट भी कन्फर्म होने की संभावना कम होती है। रीवा से इंदौर जाने वाली ट्रेन रीवा-अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस में भी 7 जून तक वेटिंग की स्थिति बनी हुई है।
Comments
Post a Comment