रीवा।
घर के पास पैदल जा रहे वृद्घ लालमणि सिंह को मंगलवार की रात अनियंत्रित ट्रक ने चोरहटा थाना के बनकुईयां मार्ग स्थित बरवाह गांव के पास टक्कर मार दी। जिससे वृद्घ की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद बुधवार सुबह स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हो गए और व्मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग करते हुए सड़क पर चक्काजाम कर दिया। रीवा-बनकुइयां मार्ग का आवागमन बंद होने की जानकारी मिलते ही चोरहटा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाइश देती रही। ग्रामीण पुलिस की एक भी बात सुनने को तैयार नहीं थे।
स्थिति बिगड़ती देख वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। मौके पर सीएसपी और एसडीएम पहुंचकर स्थिति को सम्हालते हुए स्थानीय लोगों को समझाइश देने के साथ ही व्यवस्था बनाने तथा दुर्घटना के तहत मुआवजा राशि दिए जाने की बात कही। जिसके बाद मामला शांत हो पाया। ग्रामीणों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए चोरहटा, सिविल लाइन, कोतवाली और विश्वविद्यालय थाने के साथ ही पुलिस लाइन का बल भी मौके पर और अस्पताल परिसर में ऐहतियात के तौर पर तैनात रहा।
मुआवजा देने व स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग
चोरहटा थाना के बरवाह निवासी लालमणि सिंह 70 वर्ष रात में घर के बाहर पैदल टहल रहे थे। इसी बीच बनकुईयां की ओर से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दिया और वृद्घ ट्रक की चपेट में आ जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वृद्घ की मौत पर परिजन मुआवजा राशि दिलाए जाने तथा बनकुईयां मार्ग में स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की मांग करते हुए सड़क पर बैठ गए थे।
पहले भी हो चुकी है घटना
आक्रोशित लोगों ने बताया कि बनकुईयां मार्ग में वाहन चालकों द्वारा न सिर्फ तेज गति से वाहन दौड़ाया जा रहा है बल्कि लापरवाहीपूर्वक वाहन का चालन करने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। दो पहिया, आटो व अन्य वाहनों में टक्कर लगना तो आम बात हो गई है। इसके पूर्व एक दूध व्यापारी की उक्त मार्ग में ही दुर्घटना के चलते मौत हो गई थी। ग्रामीणों की माने तो तीन माह के अंतराल में बनकुईयां मार्ग में यह तीसरी दुर्घटना से मौत हुई है। जिसके चलते उनकी मांग है कि सड़क में स्पीड ब्रेकर बनाया जाए। स्थानीय लोगों की मांग पर पुलिस ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत डिवाइडर रखवाया है।
वाहनों के थमे रहे पहिए
सड़क पर चक्का जाम आन्दोलन होने के चलते आधा सैकड़ा से ज्यादा वाहनों के पहिए उक्त मार्ग में थमे रहे। सुबह 8 से साढ़े 10 बजे तक सड़क पर आन्दोलन जारी रहा। यह मार्ग रीवा से न सिर्फ सतना जिले को बल्कि सेमरिया, बिरसिंहपुर आदि को जोड़ता है। तो वहीं बनकुईयां में सैकड़ों की तदाद में के्रसर प्लांट होने के कारण वाहनों की आवाजाही हर समय बनी रहती है। आन्दोलन के चलते वाहनों के पहिए लगभग ढाई घंटे तक थमे रहे। पुलिस के पहुंचने के बाद आन्दोलन समाप्त होने पर आवागमन बहाल हो पाया। हालांकि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बाईपास मार्ग से बड़े वाहनों को निकालने की व्यवस्था बनाई गई थी। जबकि शहर की ओर आने वाले वाहन उक्त मार्ग में खड़े रहे |
दुर्घटना में वृद्घ की मौत हो गई थी। पीड़ित परिवार को समझाइश दी गई है। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत स्टॉपर लगाए गए हैं। शासन के नियमानुसार दुर्घटना में मिलने वाली सहायता राशि पीड़ित परिवार को दिए जाने की बात कही गई है जिस पर परिजन आन्दोलन समाप्त करके शव अंतिम संस्कार के लिए लेकर चले गए।
- शिवेंद्र सिंह, सीएसपी, रीवा।
फोटो- 16- सड़क पर जाम लगाते लोग, खड़े वाहन
ट्रक की टक्कर से वृद्घ की मौत के बाद पनपा आक्रोश, मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला
Comments
Post a Comment