रीवा। फोन करके बुलाया और पूर्व भाजपा युवा मोर्चा सेमरिया मंडल अध्यक्ष भगवानदीन द्विवेदी की डंडों, बेसबॉल से पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना बुधवार रात की है। हत्या का कारण चुनावी रंजिश बताया जा रहा है। परिजन ने गांव के सरपंच स्वदीप तिवारी समेत अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजन की शिकायत पर पुलिस ने दो नामजद समेत अन्य पर हत्या का मामला दर्ज किया है।
परिजन ने बताया कि आरोपितों ने 50 वर्षीय भगवानदीन द्विवेदी पिता इन्द्रजीत द्विवेदी निवासी तिघरा थाना सेमरिया को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए संजय गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां लगभग 9 घंटे तक चले इलाज के बाद गुरुवार की सुबह 9 बजे भगवानदीन ने दम तोड़ दिया।
मृतक के परिजन ने आरोप लगाया है कि भगवानदीन द्विवेदी ने अस्पताल में भर्ती के दौरान उन्हें बताया था कि गांव के सरपंच स्वदीप तिवारी ने उन्हें रात में फोन करके बुलाया था। स्वदीप तिवारी, वीरेन्द्र शुक्ला समेत लगभग 6 से 7 लोगों ने डंडे और बेसबॉल से मारपीट करके घायल कर दिया। वह अपने तिघरा गांव से तीन किलोमीटर दूर उसरा गांव के मोड़ पर स्थित बस्ती के पास खून से लथपथ पड़ा था।
दो बार रह चुके हैं भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष
मृतक भगवानदीन द्विवेदी भाजपा युवा मोर्चा सेमरिया मंडल के दो बार अध्यक्ष रह चुके हैं। सेमरिया के भाजपा नेता की हुई हत्या की जानकारी मिलते ही रीवा जनपद अध्यक्ष केपी त्रिपाठी, सेमरिया क्षेत्र के भाजपा नेता संजय द्विवेदी समेत अन्य लोग अस्पताल पहुंच गए।
नहर (जल संथा) के चुनाव में हुआ था विवाद
मनभरण तिवारी ने बताया कि हत्या के पीछे चुनावी रंजिश है। विगत मार्च माह में सेमरिया के तिघरा में नहर (जल संथा) का चुनाव हुआ था और उक्त चुनाव में भगवानदीन द्विवेदी की तरफ से वे स्वयं उम्मीदवार थे। जबकि गांव के सरपंच स्वदीप तिवारी भगवानदीन का विरोध कर रहे थे। इतना ही नहीं पंचायत के चुनाव में भी सरपंच और भगवानदीन के बीच विवाद हुआ था।
इनका कहना है
मारपीट के चलते एक व्यक्ति की मौत हुई है। परिजन की शिकायत पर दो नामजद समेत अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है। -खुमान सिंह, एसआई, थाना सेमरिया।
Comments
Post a Comment