क्षेत्रीय विधायक पहुंचे
इस घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने परिजनों को हर संभव सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए पुलिस से चर्चा की।
दो बाइकों की टक्कर, चार घायल
रीवा. दो बाइकों की टक्कर में चार लोग घायल हो गये जिनको असपताल लाया गया है। विष्णु नारायण पांडेय सोमवार को पत्नी राजकुमारी के साथ बाइक में सवार होकर जा रहे थे। वे जैसे लौर थाने के सरई सेंगर गांव के समीप पहुंचे तभी सामने आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही दोनों बाइक में सवार चारों लोग सडक़ में गिर गये। इस दौरान बाइक सवार दंपति को गंभीर चोट आई है जबकि दूसरी बाइक में सवार अनुज कुमार सोंधिया व एक अन्य को आंशिक चोटे आई है। स्थानीय लोगों की मदद से चारों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है।
Comments
Post a Comment