रीवा. प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्र, उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल और सांसद जनार्दन मिश्र की उपस्थिति में जिला योजना समिति की बैठक संपन्न हुई, जिसमें शासकीय विद्यालयों के नाम शहीदों एवं समाजसेवियों के नाम किए जाने के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया है. जिला योजना समिति के इस अनुमोदन से रीवावासियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है.
बुधवार को संपन्न हुई जिला योजना समिति की बैठक में शासकीय उमा विद्यालय मनगवां का नाम शहीद मेजर आशीष दुबे, शा.उ.मा.वि. लालगावं का नामकरण स्व. रूक्मणी रमण प्रताप सिंह, शा.वि. नईगढ़ी का नाम स्व. गोपाल शरण तथा शा. वि. ढेरा का नामकरण शहीद रामसजीवन जायसवाल के नाम से किये जाने का अनुमोदन किया गया। बैठक में सांसद सहित विधायकों एवं सदस्यों ने अपने सुझाव व विचार व्यक्त किये।
बैठक में प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा, उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद जनार्दन मिश्र के अलावा महापौर ममता गुप्ता, विन्ध्य विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष सिंह, जिला गौ सवंर्धन बोर्ड उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, उपाध्यक्ष जिला पंचायत विभा पटेल, उपाध्यक्ष विन्ध्य विकास प्राधिकरण विमलेश मिश्रा, विधायक देवतालाब गिरीश गौतम, विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह, विधायक मनगवां श्रीमती शीला त्यागी, भाजपा अध्यक्ष विद्याप्रकाश श्रीवास्तव, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मयंक अग्रवाल सहित सदस्य, विधायक प्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहें।
Good deed.
ReplyDeleteI feel proud working as Principal in Shaheed Major Ashish Dube Hr.Sec. School Managawan,Dirt. Rewa (M.P.)
ReplyDelete