सतना। स्मार्ट सिटी की मानीटरिंग के लिए बनने वाले इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेन्टर (ईसीसीसी) का निर्माण जुलाई में पूर्ण हो जाने की संभावना है। लगभग 12 हजार स्क्वायर फिट में 50.06 लाख में बन रहे कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेन्टर में कार्य में जनता से जुड़ी सेवाओं की मानीटरिंग एवं डॉटा एकत्र करने का काम होगा। काम में और तेजी लाई जाए, इसके लिए मंगलवार को सीईओ ने भवन-निर्माण के काम में लगे ठेकेदार को काम में और तेजी लाने के निर्देश दिए।
यहां उल्लेखनीय है कि भवन-निर्माण के बाद आधुनिक सुख-सुविधाओं से इसे लैस करने की जिम्मेदारी एचपीई फर्म की होगी। बताया जाता है कि कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेन्टर में एक बड़ा हॉल और कान्फ्रेंस रूम होगा। हॉल की दीवारों में चारों तरफ बड़ी-बड़ी स्क्रीनें लगेंगी, जिससे शहर को स्मार्ट बनाने व जनता से जुड़ी सुविधाएं उन्हें तत्काल उपलब्ध कराने में सहुलियत मिलेगी।
- सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल एण्ड कमांड सेंटर बनने से मॉनीटरिंग में बेहद आसानी होगी।
- स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में पानी, बिजली, सुरक्षा, ट्रैफिक, वेस्ट मैनेजमेंट, कचरा पेटी, प्रदूषण, स्ट्रीट लाइट और स्मार्ट पोल संबंधी काम होंगे। सेंटर में इनसे संबंधित हर गतिविधि और डाटा का रिकॉर्ड रहेगा।
- सेंटर से यह देखा जाएगा कि पानी कहां कम पहुंच रहा है कितना पहुंच रहा है, बिजली की क्या स्थिति है, सीसीटीवी कैमरों से नियम तोड़ने वालों और ट्रैफिक पर भी निगाह रखी जाएगी।
- सिस्टम स्मार्ट पोल से प्रदूषण, शहर में बंद स्ट्रीट लाइट की जानकारी बता देगा। इस लिहाज से यह तकनीक के मामले में कहीं बेहतर और एडवांस सिस्टम है।
- सेंटर में एक मेगा वीडियो वॉल रहेगी, जिससे सभी गतिविधियों पर निगाह रखी जाएगी। अलग-अलग आॅपरेटर नियुक्त किए जाएंगे, जिनके जिम्मे एक-एक गतिविधि की मॉनीटरिंग का जिम्मा रहेगा।
स्मार्ट सिटी के लिए बनने वाले कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेन्टर का निर्माण जुलाई के अंत तक पूरा हो जाएगा। निर्माण कार्य में और तेजी लाने के निर्देश ठेकेदार को दिए गए हैं। भवन निर्माण के बाद का काम एचपीई को दिया गया है।
देवेन्द्र सिंह चौहान, सीईओ- स्मार्ट सिटी
देवेन्द्र सिंह चौहान, सीईओ- स्मार्ट सिटी
Comments
Post a Comment