रीवा | : बीते सप्ताह सेमरिया थाना क्षेत्र के अकौरी गांव में आदिवासी युवक की मौत के बाद शुरू हुए राजनीतिक ड्रामे ने मंगलवार को नया मोड़ ले लिया। जिला पंचायत अध्यक्ष पर प्रकरण दर्ज करने और उनकी गिर तारी के प्रयास के बाद यह मामला स्थानीय मंत्री बनाम अभय का रूप ले चुका है। स्थानीय मंत्री और अभय मिश्रा के विवाद में मंगलवार को महापौर ममता गुप्ता भी कूद पड़ीं।
मारपीट की घटना के नवें दिन वैश्य समाज के बैनर तले सेमरिया टीआई सुनील गुप्ता की पत्नी विनीता गुप्ता महापौर के साथ आईजी ऑफिस पहुंचीं और अभय मिश्रा की गिर तारी की मांग की। सेमरिया टीआई की पत्नी ने उनके परिवार को असुरक्षित बताया है। इसके अतिरित एसपी ऑफिस पहुंचकर भी ज्ञापन दिया गया। 18 जून को अकौरी गांव में आदिवासी युवक की मौत के बाद सेमरिया थाना प्रभारी सुनील गुप्ता के साथ मारपीट के मामले में जिपं अध्यक्ष अभय मिश्रा सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरुद्ध अपराध दर्ज कर गिर तारी के प्रयास किए गए थे। इसके विरोध में सेमरिया विधायक श्रीमती नीलम मिश्रा पत्नी अभय मिश्रा ने सोमवार को आईजी को ज्ञापन सौंपते हुए स्थानीय मंत्री श्री राजेंद्र शुल पर गंभीर आरोप लगाए थे और दर्ज अपराध को वापस लेने की मांग की थी।
Comments
Post a Comment