रीवा। स्थानीय मंत्री राजेंद्र शुक्ल के इशारे पर एसपी सुशांत सक्सेना द्वारा जिस तरह से रेलवे स्टेशन में जिलेभर की पुलिस लगाकर निर्दोष व्यक्ति को गिरफ्तार करने का चक्रव्यूह रचा गया वह निंदनीय है। जबकि मेरे पति इस मामले में निर्दोष हैं। क्षेत्र में अब तक 6 हत्याएं हो चुकी हैं। हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की बजाय रीवा एसपी मंत्री के बंधुआ मजदूर बने हुए हैं और निर्दोष व्यक्ति को पकड़ने में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। पुलिस की यह कार्यप्रणाली मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा में भी बताऊंगी। यह आरोप सोमवार को सेमरिया से भाजपा विधायक नीलम मिश्रा ने प्रेस कान्फ्रेंस कर लगाए हैं।
उन्होंने कहा कि मंत्री एवं स्थानीय विधायक राजेन्द्र शुक्ला उनके परिवार को परेशान कर रहे हैं। उनके इशरे पर ही पुलिस ने अकौनी गांव में युवक की मौत के बाद पुलिस से हुई झूमाझटकी पर जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसी झूठे मामले के चलते उन्हें रेलवे स्टेशन में गिरफ्तार करने पुलिस पहुंची थी। जबकि पुलिस 28 जून को कांग्रेस द्वारा आयोजित शहर बंद को लेकर एहतियातन अभय मिश्रा को हिरासत में लेने की बात कह रही है। जबकि 22 जून को हुई बैठक के दौरान श्री मिश्रा भोपाल प्रवास पर थे।
दर्ज किया गया झूठा मुकदमा
विधायक नीलम मिश्रा ने आरोप लगाए हैं कि सेमरिया के अकौनी गांव में हुई घटना को लेकर उनके पति अभय मिश्रा पर मंत्री राजेन्द्र शुक्ला के इशारे पर पुलिस ने झूठा मुकदमा दर्ज किया है। जबकि वे आदिवासी युवकों की मौत के मामले में कार्रवाई को लेकर गांव पहुंचे थे। पुलिस अधिकारियों ने खुद स्वीकार किया है कि उकसाने का काम अभय मिश्रा ने नहीं किया है।
अवैध खनन के मुद्दे से बिफरे मंत्री
नीलम मिश्रा ने बताया कि बनकुईयां क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन को लेकर उन्होंने शासन के समक्ष उक्त मुद्दे को रखा था। तत्कालीन कलेक्टर सहित स्थानीय मंत्री के लोगों द्वारा अवैध खनन कराया जा रहा है। मुद्दा उठाए जाने के कारण लगातार उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है।
आईजी से सुरक्षा की लगाई गुहार
प्रेसवार्ता से पहले विधायक नीलम मिश्रा रीवा रेंज के आईजी उमेश जोगा से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने स्थानीय मंत्री के दवाब में शासन-प्रशासन से खुद और परिवार को जान-माल का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।
ब्यूरो रिपोर्ट रीवा (Rituraj Dwivedi)
ब्यूरो रिपोर्ट रीवा (Rituraj Dwivedi)
Comments
Post a Comment