भोपाल। मंदसौर में तीसरी कक्षा की मासूम 7 साल की बालिका से हद दर्जे की दरिंदगी करने वालों को लोग कम से कम फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं। दिल्ली के निर्भया कांड की तरह दरिंदगी झेलने वाली इस मासूम के दोनों रेपिस्ट गिरफ्तार हो चुके हैं। रेपिस्टों ने पीड़ित बालिका की हत्या करने के लिए रेप करने के बाद प्राइवेट पार्ट्स में लोहे की राड का इस्तेमाल किया साथ ही बालिका के चेहरे में दर्जनों घाव भी दिए। पीड़िता की हालत में फिलहाल सुधार हो रहा है।
वहीं मासूम बच्ची के पिता ने मांग की है कि मुआवजा देकर हमारा अपमान न करें बल्कि रेपिस्ट को फांसी दे। वहीं मासूम के साथ हुई ज्यादती के खिलाफ लोगों का गुस्सा पांचवें दिन और बढ़ गया है। मध्य प्रदेश के कई जिलों में इस घटना के खिलाफ लोगों में आक्रोश देखा गया। मंदसौर, इंदौर, रतलाम सहित कई जिलों में आरोपियों को फांसी देने की मांग चारो ओर पकड़ती जा रही है। राजधानी भोपाल में भी शनिवार शाम और रविवार को भी कैंडिल मार्च निकाला गया जिसमें दरिंदों के लिए फांसी की सजा की मांग की गई।
इस घटना में मुख्य़ आरोपी इरफान के सहयोगी और दूसरे आरोपी आसिफ की मां ने उसे निर्दोष बताया है और इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। आरोपी आसिफ की मां का कहना है कि दुष्कर्म के मामले में मेरे बेटे को भी बेवजह आरोपी बनाया जा रहा है। गौरतलब है कि पुलिस ने मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म के दूसरे आरोपी आसिफ पिता जुल्फिकार मेव को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया था। वह भी पूरे समय मुख्य आरोपी इरफान के साथ ही घूमता रहा और झाड़ियों में रेप करने वाले मुख्य़ आरोपी का साथ देता रहा।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक स्कूल भी बालिका को लेने आसिफ ही पहुंचा था। बाद में इसने बालिका को इरफान के साथ कर दिया। रेप के बाद इरफान ने बालिका का गला काटने की कोशिश की थी।
पुलिस के खुलासे के बाद अब 8 वर्षीय मासूम के साथ साम्हिक दुष्कर्म की पुष्टि हो रही है, जो कि बेहद भयावह है। दो दिन से चल रही आरोपित इरफान उर्फ भय्यू पिता जहीर खान से पूछताछ के बाद शुक्रवार को मदारपुरा क्षेत्र से आसिफ पिता जुल्फिकार मेव को भी गिरफ्तार किया। इरफान व आसिफ वारदात वाली सुबह से ही साथ थे और बालिका से दुष्कर्म के बाद भी रात में साथ रहे। वहीं वरिष्ठ बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन रविवार को एमवाय अस्पताल पहुंचे और पीड़ित बच्ची के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
Comments
Post a Comment