22 जुलाई तक होगा संचालन, शनिवार रात 1.10बजे हुई रवाना
रीवा। दक्षिण रेलवे ने मैसूर से रीवा के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है। प्रयोग के तौर पर अभी यह ट्रेन एक से 22 जुलाई तक चलाई जाएगी। रीवा से मैसूर के लिए ट्रेन शनिवार व रविवार की दरम्यानी रात 1.10 बजे रवाना होगी। वहीं मैसूर से 5 से 19 जुलाई तक गुरुवार सुबह 7.20 बजे रवाना होकर शनिवार शाम 5 बजे रीवा पहुंचेगी। इसके लिए 16 कोचों की रैक शनिवार की शाम ५ बजे रीवा पहुंची। इस ट्रेन के चलने से रीवा आईटी क्षेत्र का हब्ब माने जाने वाले बैंगलोर (बेंगलुरू) से सीधा जुड़ जाएगा।
बताया जा रहा है कि मैसूर व बेंगलुरू के लिए बड़ी संख्या में विंध्य क्षेत्र के यात्री सफर करते हैं। जिसे देखते हुए दक्षिण रेलवे ने रीवा से मैसूर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पश्चिम मध्य रेलवे से हरी झंडी मिलने के बाद एक जुलाई को यह ट्रेन रात 1.10 बजे हुई। 16 कोच की इस ट्रेन में एक द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित एवं दो तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच सहित 9 शयनयान हैं। इसके अतिरिक्त एसएलआर सहित चार जनरल डिब्बे हैं। इस ट्रेन में यात्रियों की संख्या को देखने के बाद और अधिक समय के लिए आगे बढ़ाया जाएगा।
बेखबर रहे अधिकारी पहुंच गई रैक
रीवा से मैसूर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन की जानकारी पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारियों को नहीं थी। स्थित यह रही कि रीवा रेलवे स्टेशन में जैसे ही रीवा-मैसूर स्पेशल ट्रेन के कोच पहुंचे तो अधिकारी देखकर हैरान रहे गए। रेलवे की इस लापरवाही के कारण पहले दिन यात्री नहीं मिले।
जानकारी के अभाव में नहीं मिले यात्री
बताया जा रहा है कि टे्रन की ऑनलाइन बुकिंग भी अभी शुरू नहीं हुई थी, जिसके कारण यात्री इस ट्रेन की टिकट नहीं ले सके। जानकारी का अभाव और रात में जाने के कारण सामान्य श्रेणी के यात्री भी नहीं मिल पाए।
जनप्रति निधि भी बेखबर
इस ट्रेन के संचालन को लेकर स्थानीय संासद एवं जनप्रतिनिधियों को इसकी जानकारी नहीं मिल सकी। यही कारण है कि वह ट्रेन को हरीझंडी दिखाने स्टेशन नहीं पहुंच पाए। बताया जा रहा इस ट्रेन के संचालन आई टी सेक्टर में रीवा विकास तेजी से होगा।
Comments
Post a Comment