बाइक से आए आधा सैकड़ा युवकों ने मचाया आतंक बाइक से आए आधा सैकड़ा युवकों ने मोहल्ले में जमकर आतंक फैलाया। उन्होंने लोगों के साथ गाली-गलौज कर दुकान मे तोडफ़ोड़ की। जब पुलिस पहुंची तो सभी युवक फरार हो गए। विश्वविद्यालय थाना के नीम चौराहे में गुरुवार दोपहर बाइक से आधा सैकड़ा युवक आए थे। युवक लाठी, राड सहित अन्य हथियारों से लैश थे। बाइक में सवार होकर युवक नीम चौराहा पहुंचे जहां स्थानीय दुकानदारों के साथ गाली-गलौज की। इसके बाद वे बोदा हरिजन बस्ती पहुंचे जहां पर एक गुमटी में भी तोडफ़ोड़ की। इस दौरान मोहल्ले के लोग भयभीत रहे। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के पहुंचते ही सभी आरोपी बाइक में सवार होकर फरार हो गए। आरोपी कुछ युवकों की तलाश में आए थे जिनका कुछ दिन पूर्व उनका विवाद हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि उसी विवाद को लेकर युवक आए थे। करीब आधे घंटे तक बेखौफ युवक हथियारों से लैश होकर घूमते रहे। स्थानीय लोगों का कहना था कि बाहरी युवक यहां आकर आतंक फैलाते है जिनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
रीवा | विगत दिनो संजय द्विवेदी उर्फ रॉक और उसके मुख्य गवाह प्रशांत मेंटल पर हुए जानलेवा हमले के मुख्य शूटरों की फोटो वायरल हो गयी है बताया जा रहा है कि सिविल लाईन थाना अंतर्गत गुप्ता पेट्रोल पम्प के पास हुए ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरे शहर में सनाका फ़ैल गया | तीन मिनट हुई इस फायरिंग में पुलिस को 16 खोखे मिले | वायरल फोटो किसकी है अभी ये जाँच का विषय है | बाइक सवार इन युवकों के सम्बं में किसी को सूचना मिले तो रीवा पुलिस के अधिकारी य सिविल लाइन थाना प्रभारी से सम्पर्क कर सूचित करे ! स्मोंटी सिंह और उसके साथियों पर आरोप पुलिस को दिये बयान में संजय द्विवेदी रॉक और उसके साथी हिमांशु मिश्रा ने स्मोंटी सिंह, पप्पू यादव, भानू सिंह, पिन्टू सिंह, विकास सिंह टेम्पो, स्मोंटी के छोटे भाई विकास सिंह पर हमला करने का आरोप लगाया है। फिलहाल इनके बयान के आधार पर सिविल लाइन पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध धारा 307 एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की पता साजी में सरगर्मी से लग गई है। खबर लिखे जाने...
Comments
Post a Comment