सिविल लाइन पुलिस ने की कार्रवाई, बड़ी वारदात को देने वाले थे अंजाम
रीवा. वारदातों को अंजाम देने की फिराक में बैठे शातिर बदमाश गुरुवार रात पुलिस के हाथ लग गए। बदमाशों के पास से मिले हथियार पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। सिविल लाइन थाना के बड़ी पुल के समीप गुरुवार रात पांच बदमाश बैठकर बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। मुखबिर से सूचना पर देर रात पुलिस ने बड़ी पुल के समीप घेराबंदी की तो कबाड़ी मोहल्ला के गेंदन लोनिया, विश्वजीत लोनिया, झब्बू लोनिया, देवी लोनिया, सागर लोनिया हत्थे चढ़ गए।
तलाशी में मिले घातक हथियार
पकड़े गए आरोपियों की पुलिस ने तलाशी ली तो उनके कब्जे से दो चाकू सहित अन्य सामान बरामद हुआ है जिसका इस्तेमाल करके घरों के ताले तोड़ा करते थे। आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ कर रही है। उक्त आरोपी आदतन अपराधी हैं और उनके खिलाफ पहले से ही कई मामले विचाराधीन है। आरोपियों ने ढेकहा मोहल्ले में किसी घर का ताला तोडऩे का टारगेट फिक्स किया था। थाना प्रभारी अरुण सोनी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का अच्छा खासा आपराधिक रिकार्ड है। उन्होंने शहर में हुई घटनाओं के संबंध में अहम जानकारियां दी है जिसके आधार पर आगे जांच की जा रही है।
Comments
Post a Comment