बॉयफ्रेंड से फ़ोन लगवाकर दी देख लेने की धमकी
रीवा | (Rituraj Dwivedi) कुछ माह पूर्व रीवा के ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र
नितिन सिंह की हत्या कर दी गई थी और आज एक बार फिर उस हत्याकांड की याद तब
ताजा हो गई जब टीआरएस में पढ़ने वाले छात्र ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर
शिकायत की कि उसे एक लड़की द्वारा अपने फ्रेंड से उसे देख लेने की धमकी दी
गई है जानकारी के अनुसार दिनांक 01 जुलाई को छात्र अर्पित सिंह के मोबाइल
पर एक लडक़ी ने मैसेज किया कि तुम मुझे कॉल क्यों करते हो अब तुम देख लेना
उसके बाद उसके दोस्त ने फोन लगाकर देख लेने की धमकी दे डाली |
दरअसल द्वितीय वर्ष की छात्रा ने अर्पित सिंह राजपूत नाम के छात्र को लड़की ने फ़ोन कर के परेशान करने आरोप लगाया है और मोबाइल पर मैसेज कर देख लेने की धमकी भी दी और कुछ देर बाद लड़की के बॉयफ्रैंड उबैद खान निवासी निपानिया ने फ़ोन कर देख लेने की धमकी दी , इस पूरे मामले पर छात्र नेता सिद्धार्थ सिंह बघेल एवं महाविद्यालय की अध्यक्ष योगिता सिंह के साथ छात्र ने सिविल लाइन थाने में पहुंचकर शिकायत की और नगर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। छात्र अर्पित सिंह ने सिविल लाइन थाने पहुचकर मामले की शिकायत की है छात्र ने बताया की इस लड़की को न तो मै जनता हूँ और न ही कभी फ़ोन लगाया ये अचानक मुझे मैसेज कर धमकाते हुए अपने बॉयफ्रेंड से फ़ोन लगवाया और देख लेने की धमकी दी है लड़की टीआरएस कॉलेज ABVP से छात्र संघ अध्यक्ष का चुनाव भी लड़ चुकी है |
ब्यूरो रिपोर्ट रीवा (Rituraj Dwivedi)
ब्यूरो रिपोर्ट रीवा (Rituraj Dwivedi)
Comments
Post a Comment