रीवा। रीवा पुलिस ने खुटेही मोहल्ले के नीलू उर्फ सुरेश गौतम की अंधी हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है। जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना के एक लांस नायक एवं उसके दो साथियों ने गत दिवस युवक को खतरनाक हथियार AK 47 से शूट कर दिया था। सेना में पदस्थ हत्या के अपराधी धीरेंद्र सिंह ने ये गन कुपवाड़ा में आतंकी से छीनी थी और उसे चोरी छिपे अपने गांव ले आया था। तब धीरेंद्र ने युवक को गोली मारकर हत्या करने के बाद शव को क्योटी फॉल में फेंक दिया था।
रीवा जिले की आपराधिक घटनाओं के इतिहास में यह पहली घटना है, जिसमें किसी शख्स का एके 47 से मर्डर किया गया हो। इसके साथ ही रीवा में अवैध हथियारों से गोलीबारी, उनके प्रयोग से ये एक और बड़ी घटना देखने को मिली है। गौरतलब हो लंबे समय से रीवा में अवैध रूप से घातक हथियारों, कट्टे, तमंचे का चोरी छिपे प्रयोग किया जा रहा है जिस पर पुलिस लगाम लगाने में असफल ही रही है।
वहीं इस घटना में पुलिस ने लांस नायक धीरेन्द्र सिंह, उसके दोनों सहयोगियों को गिरफ्तार कर एके-47 रायफल, 87 जिंदा कारतूस, तीन मैग्जीन जब्त किया है। हत्या के बाद शव ठिकाने लगाने में इस्तेमाल कार लुधियाना में होने की सूचना है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 7 दिन की रिमाण्ड पर ले लिया। इस हत्या की वजह एक बुजुर्ग महिला की प्रापर्टी के लेन-देन को बताया जा रहा है, जिसका केयर टेकर सुरेश उर्फ नीलू गौतम था। रायपुर कर्चुलियान पुलिस की सफलता पर पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा ने थाना प्रभारी और उनकी टीम को शाबासी दी है।
प्रापर्टी निकली विवाद की जड़
रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम में अंधी हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्या के पीछे की वजह प्रापर्टी विवाद है। मृतक सुरेश गौतम गांव की वृद्ध महिला का केयर टेकर था, जो उसकी अनुमति से जमीन का सौदा करता है। सेना में पदस्थ धीरेन्द्र सिंह गहरवार एवं मृतक ने रात में शराब पी। इस दौरान कहासुनी के बाद उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए कार क्रमांक JH 01 सीएल 9999 का प्रयोग किया गया। बताया गया है कि आरोपियों ने लुधियाना में गाड़ी होना बताया है। जल्द ही गाड़ी बरामद करने पुलिस लुधियाना जाएगी।
रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम में अंधी हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्या के पीछे की वजह प्रापर्टी विवाद है। मृतक सुरेश गौतम गांव की वृद्ध महिला का केयर टेकर था, जो उसकी अनुमति से जमीन का सौदा करता है। सेना में पदस्थ धीरेन्द्र सिंह गहरवार एवं मृतक ने रात में शराब पी। इस दौरान कहासुनी के बाद उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए कार क्रमांक JH 01 सीएल 9999 का प्रयोग किया गया। बताया गया है कि आरोपियों ने लुधियाना में गाड़ी होना बताया है। जल्द ही गाड़ी बरामद करने पुलिस लुधियाना जाएगी।
आर्मी कमांड से मांगी हथियार की जानकारी
हत्या का मुख्य आरोपी धीरेन्द्र सिंह उर्फ धीरू पुत्र कल्याण सिंह गहरवार उम्र 37 वर्ष निवासी मझगवां सेना की 82 आर्मर रेजीमेंट रॉची झारखण्ड में पदस्थ है। हथियार बरामद होने के बाद पुलिस ने ज्यादा जानकारी के लिए रेजीमेंट के रॉची सेंटर को सूचित कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस इस खतरनाक हथियार के बारे में और जानकारी लेने के लिए आरोपी से पूछताछ में लगी है।
हत्या का मुख्य आरोपी धीरेन्द्र सिंह उर्फ धीरू पुत्र कल्याण सिंह गहरवार उम्र 37 वर्ष निवासी मझगवां सेना की 82 आर्मर रेजीमेंट रॉची झारखण्ड में पदस्थ है। हथियार बरामद होने के बाद पुलिस ने ज्यादा जानकारी के लिए रेजीमेंट के रॉची सेंटर को सूचित कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस इस खतरनाक हथियार के बारे में और जानकारी लेने के लिए आरोपी से पूछताछ में लगी है।
फरार होने पर पुलिस को हुआ था शक
यह घटना दिनांक 16 जून की रात्रि डायल 100 से रायपुर थाना को कोष्टा में गोली चलने की सूचना मिली। पुलिस द्वारा घटनास्थल का जायजा लेने के बाद वहां पर मिट्टी में खून, एक जोड़ा चप्पल एवं मोबाइल तथा शराब की बोतल एवं दो शराब के खोखे पाए गए। पतासाजी करने पर उक्त मोबाइल सुरेश गौतम का होना बताया गया। जिसकी 16 जून की शाम 7 बजे से घर से गुम होने की रिपोर्ट थाना विश्वविद्यालय में दर्ज कराई गई थी। गहन छानबीन के बाद उनके दोनों दोस्तों के बारे में जब जानकारी ली गई तो वह मौके से फरार मिले। ऐसे में पुलिस का शक यकीन में बदल गया और कई दिनों की मेहनत के बाद रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी उमेश मार्को, उपनिरीक्षक उदयभान सिंह पेंड्रो एवं उनकी टीम ने दोनों को धर दबोचा। गहन पूछताछ के बाद उन्होंने हत्या करना कबूल किया एवं उनके बताए अनुसार क्योंटी जलप्रपात से 29 जून को लाश बरामद की गई।
यह घटना दिनांक 16 जून की रात्रि डायल 100 से रायपुर थाना को कोष्टा में गोली चलने की सूचना मिली। पुलिस द्वारा घटनास्थल का जायजा लेने के बाद वहां पर मिट्टी में खून, एक जोड़ा चप्पल एवं मोबाइल तथा शराब की बोतल एवं दो शराब के खोखे पाए गए। पतासाजी करने पर उक्त मोबाइल सुरेश गौतम का होना बताया गया। जिसकी 16 जून की शाम 7 बजे से घर से गुम होने की रिपोर्ट थाना विश्वविद्यालय में दर्ज कराई गई थी। गहन छानबीन के बाद उनके दोनों दोस्तों के बारे में जब जानकारी ली गई तो वह मौके से फरार मिले। ऐसे में पुलिस का शक यकीन में बदल गया और कई दिनों की मेहनत के बाद रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी उमेश मार्को, उपनिरीक्षक उदयभान सिंह पेंड्रो एवं उनकी टीम ने दोनों को धर दबोचा। गहन पूछताछ के बाद उन्होंने हत्या करना कबूल किया एवं उनके बताए अनुसार क्योंटी जलप्रपात से 29 जून को लाश बरामद की गई।
आरोपियों के बताए अनुसार, इनके रिश्तेदार अंकित सिंह पुत्र भारत सिंह दिखित निवासी टेडगंवा थाना कोटर जिला सतना के घर से हथियार को बरामद किया गया है। जिसमें राइफल के साथ तीन मैगजीन और 87 जिंदा कारतूस भी पुलिस के हाथ लगे है। अंकित सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है।
Comments
Post a Comment