Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2017

रीवा चोरो ने बनाया 108 एमरजेंसी वाहन को निशाना

जनपद पंचायत मऊगंज मे खडी गाडी की चोरी हो गई बैट्री ।चोर बैटरी ले गए उड़ाकर और ड्राइवर सोता रह गया। 108 खड़ा करने की जगह कहाँ है, ड्राइवर के लिए ये अभी तक पहेली बना हुआ है।।जानकारी के अनुसार ड्राइवर गाड़ी में ही सो रहा था और गाड़ी मऊगंज ब्लॉक परिसर में ही थी। बैट्री चोरी की रिपोर्ट 108 के ड्राइबर ओपी पटेल ने पुलिस थाना मऊगंज मे कराया दर्ज।घटना बीती रात की बताई जा रही है।

10 लाख उम्मीदवारों से ठगी, परीक्षाएं टालने की तैयारी

भोपाल।  मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा की तैयारियां कर रहे 10 लाख अभ्यर्थी ठगी का शिकार हो सकते हैं। शिवराज सिंह सरकार परीक्षाओं को टाल सकती है। शायद यह 6 माह बाद हों या फिर 2018 के चुनाव के बाद। खबर आ रही है कि राजस्व विभाग पटवारी भर्ती नियमों में संशोधन कर रहा है। इसके अलावा पटवारियों की पात्रता परीक्षा के बाद उन्हें दी जाने वाली ट्रेनिंग कोर्स में भी बदलाव हो रहा है। ट्रेनिंग मॉड्यूल पुराना हो चुका है, इसमें नई टेक्नोलॉजी को भी जोड़ा जाएगा। साथ ही अब पटवारियों को स्टेट कैडर दिया जाएगा, ताकि प्रदेश में कहीं भी उनका तबादला हो सके। इन नियमों को बदलने के बाद ही भर्ती परीक्षा आयोजित होगी। मीडिया में प्रकाशित  खब र  के मुताबिक पटवारियों को स्टेट कैडर देने के नियम का मसौदा तो तैयार है, लेकिन ट्रेनिंग मॉड्यूल बदलने में कुछ समय लग सकता है। इसके बाद विभाग प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) को भर्ती परीक्षा आयोजित करने के लिए लिखेगा। बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के लिए तीन से चार महीने की मांग करता है। (आप पढ़ रहे हैं https://rewamedia.blogspot.in/, तेजी से बढ़ता न्यूज प...

दत्त जयंती: गुरु के सम्मान का पर्व 3 दिसम्बर

गुरु ब्रम्हा गुरु विष्णु गुरु देव महेश्वर, गुरु साक्षात परब्रम्हा तस्मै श्री गूरूवे नमह। ये पंक्तियां गुरु के महत्व को बताने के लिये पर्याप्त है। अगहन पूर्णिमा को दत्तात्रेय पजयंती के रूप मे मनाया जाता है। इस दिन ब्रम्हा विष्णु और शिव ने चंद्र, दुर्वासा और दत्त के रूप जन्म लिया था भगवान विष्णु ने दत्त के रूप मे जन्म लिया था। ब्रम्हा ने चंद्र तथा शिव ने दुर्वासा के रूप मे अवतार लिया था। बाद मे ये दोनो अवतार दत्तरुप मे समाहित हो गये थे। इसीलिये इसे दत्तात्रेय अवतार कहा जाता है। दत्तात्रेय अवतार भगवान दत्तात्रेय आदि गुरु-महामुनि अत्रि की पत्नी तथा परमसती अनुसुइया के सतीत्व की परीक्षा के लिये ब्रम्हा विष्णु तथा शिव ने सन्यासी का वेष धारण किया तथा उनसे नग्न होकर भिक्षा देने को कहा। मां अनुसुइया ने अपने पतिव्रता धर्म के बल पर उन तीनों को बालक बनाकर दूध पिलाया। तीनो देवों ने सती अनुसुइया के गर्भ से जन्म लेने के वचन देने के बाद शिव ने दुर्वासा, विष्णु ने दत्त तथा ब्रम्हा ने चंद्र के रूप मे जन्म लिया। बाद मे दुर्वासा तथा चंद्र ने अपना अंश स्वरूप दत्तात्रेय के साथ कर दिया।  ...

रीवा उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल का दौरा कार्यक्रम

उद्योग  एवं खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल शुक्रवार  01-12-17 को रेवांचल एक्सप्रेस से सुबह 8 बजे रीवा पहुंचेंगे । पुर्तगाल तथा स्पेन की सफल औद्दोगिक यात्रा से रीवा आ रहे उद्दोग मंत्री का रीवा रेल्वे स्टेशन मे पार्टी कार्यकर्ताओं तथा शुभ चिंतकों द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा । उद्दोग मंत्री 02-12 को रीवा मे स्थानीय कार्यक्रमों मे भाग लेंगे। रविवार  03-12 को विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे शासकीय श्रवण एवं दृष्टिवाधितार्थ विद्यालय तोपखाना बिछिया मे शामिल होंगे । दोपहर 12.30 बजे पी टी एस चौराहे के पास रीवा हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर का शुभारंभ करेंगे । 03 -12 को ही रात्री 08 बजे रेवांचल एक्सप्रेस से भोपाल के लिए रवाना होंगे ।

रीवा जनरल कोच में यात्रियों मिलेगी लग्जरी सुविधाएं

ट्रेन में नजर नहीं आएंगे जनरल कोच, रेलवे ने लिया निर्णय इनके स्थान में लगेंगे दीनदयालु कोच रीवा. सामान्य दर्ज यात्रियों को यात्रा के दौरान धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। फस्र्ट क्लास व स्लीपर जैसी सुविधाएं जनरल डिब्बों में रेलवे यात्रियों को प्रदान करेगा। ट्रेन के जनरल डिब्बे में यात्रियों को लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी। बैठने के लिए आरामदायक सीट के साथ ही यात्रियों को पानी पीने के लिए आरओ लगा होगा। अलग रंग के होगे यह कोच जनरल डिब्बो से पृथक यात्रियों को आकर्षित करने वाला विशेष कलर भी होगा। इन कोचों का नाम पंडित दीनदयाल के नाम पर दीनदयालु रखा गया है। इन डिब्बों में कलर अलग होने के कारण रेड कलर की लाइनिंग होगी। शटल को मिले पहले दो कोच रेलवे की दीनदयालु कोच योजना के तहत विंध्य में सबसे पहले दो कोच रीवा-जबलपुर शटल गाड़ी में लगाए गए हैं। इस ट्रेन में कुल 19 कोच हैं जिनमें से 18 जनरल के हैं। धीरे-धीरे सभी ट्रेनों के कोच बदले जाएंगे। पुराने कोच होगे अपडेट  रेलवे में लंबे समय से सामान्य यात्रियों की सुविधाओं पर जोर दिया जा रहा है। पुराने कोच को लग्जरी बनाकर सुविधाएं दुरु...

स्व-सहायता समूह बनाएंगे स्कूली बच्चों के यूनिफार्म

तकनीकी शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), स्कूल शिक्षा एवं श्रम राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी ने गोविंदपुरा आईटीआई में अपेरल ट्रेनिंग एण्ड डिजाइन सेंटर (एटीडीसी) का लोकार्पण किया। सेंटर में अत्याधुनिक मशीनों से गारमेंट इण्डस्ट्रीज के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। सेंटर में स्थापित टेक्सटाइल लैब में इस बात का भी परीक्षण होगा कि किस कपड़े से चर्म रोग हो सकता है। इसके साथ ही कपड़ों के रंगों के अन्य ईकोफ्रेण्डली टेस्ट भी होते हैं। श्री जोशी ने कहा कि सेंटर में मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन और कौशल्या योजना के प्रशिक्षणार्थियों को भी प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षणार्थियों को सहज भाषा में सिखाएं। श्री जोशी ने कहा कि क्वालिटी में सुधार और कम लागत के लिए आधुनिक मशीनों का उपयोग जरूरी है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि ट्रेनिंग के बाद स्व-सहायता समूह बना लें। अगले वर्ष स्कूल के बच्चों के लगभग 60 से 70 लाख ड्रेस स्व-सहायता समूह के माध्यम से बनवाए जाएंगे। इसमें आपको बेहतर रोजगार मिल सकता है। उन्होंने बताय कि मुद्रा बैंक योजना में 50 हजार रुपये तक का लोन बिना किसी गारंटी के मि...

मप्र पटवारी परीक्षा के एडमिट कार्ड एवं परीक्षा की तारीख

भोपाल।  मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा आयोजित मप्र पटवारी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड इस सप्ताह जारी कर दिए जाएंगे। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि जल्द ही एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी पीईबी की बेवसाइट vyapam.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।  आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि मप्र पटवारी परीक्षा का आयोजन 9 दिसम्बर से शुरू होगा जो लगातार 31 दिसम्बर तक चलेगा। कुल 9235 रिक्त पदों के लिए करीब 12 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं। यह मप्र के इतिहास की सबसे बड़ी आॅनलाइन परीक्षा होगी। बताया गया है कि परीक्षाएं प्रतिदिन 2 सत्रों में आयोजित की जाएंगी। (इसी तरह की महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए पढ़ते रहिए https://rewamedia.blogspot.in/) पहला सत्र सुबह 9 बजे से शुरू होगा जबकि दूसरा सत्र दोपहर 1:30 बजे शुरू किया जाएगा। परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।  उम्मीदवार व्यापमं की अधिकृत बेवसाइट पर जाकर या नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके अपने TEST ADMIT CARD डाउनलोड कर सकते हैं। रेलवे स्टेशन या...

राजधानी में 20 हजार ग्राम रोजगार सहायकों ने अर्द्धनग्न प्रदर्शन किया

भोपाल।  स्थायी संविलियन जिला संवर्ग में नियमितीकरण की मांग को लेकर बुधवार को राजधानी के तुलसी नगर स्थित अंबेडकर पार्क में प्रदेश भर के करीब 20 हजार ग्राम रोजगार सहायकों ने अर्द्धनग्न प्रदर्शन कर सरकार पर वादा खिलाफ का आरोप लगाकर नारेबाजी की। ग्राम रोजगार सहायक, पंचायत सहायक सचिव कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष रोशनसिंह परमार ने प्रदर्शन के दौरान चेतावनी दी अगर रोजगार सहायकों की एकमात्र मांग नियमितीकरण को पूरा नहीं किया तो जनवरी में बड़े तालाब में जल सत्याग्रह किया जाएगा।  गौरतलब है कि प्रदेश की 23 ग्राम पंचायतों में सहायक सचिव के रूप में काम कर रहे रोजगार सहायक लंबे समय से नियमितीकरण और पंचायत सचिवों की भांति जिला संवर्ग में संविलियन की मांग करते आ रहे हैं। अंतत: उनका आक्रोश फूट बड़ा और उन्होंने शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा घेराव का निर्णय लेते हुए राजधानी में डेरा डाल दिया। जीआरएस का नेतृत्व कर रहे संघ के प्रदेशाध्यक्ष रोशनसिंह परमार के आह्वान पर धरने पर बैठे ग्राम रोजगार सहायकों के समर्थन में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुजरात से फोन पर ही संबोधित किया।  ...

रेंक लिमिट बदली, पढ़ाई का खर्चा सरकार उठाएगी

भोपाल।  इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस में अब डेढ़ लाख रैंक तक आने वाले परीक्षार्थियों की पढ़ाई का खर्च प्रदेश सरकार उठाएगी। पहले 50 हजार रैंक पाने वाले परिक्षार्थियों के लिए यह लाभ दिया जाता था। वहीं 10 वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए कैरियर काउंसलिंग सेल का गठन भी किया जाएगा। साथ ही विद्यार्थी पंचायत का भी आयोजन कर शिक्षा नीति में सुधार-सुझावों पर चर्चा भी की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा बुधवार को नगर निगम द्वारा आयोजित सुभाषचंद्र बोस नेतृत्व सम्मान कार्यक्रम में की है। नगर निगम ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 12 साल का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सुभाषचंद्र बोस नेतृत्व सम्मान से सम्मानित किया गया। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज ने खुले मंच से इंजीनियरिंग छात्रों से वार्ता भी की। कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी, केंद्रीय मंत्री नरेद्र सिंह तोमर, राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, पंचाय...

MP में बलात्कार, UP में हत्याएं सबसे ज्यादा:

नई दिल्ली।  राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के नए आंकड़े जारी हो गए हैं। खुलासा हुआ है कि उत्तरप्रदेश में सबसे ज्यादा हत्याएं हुईं जबकि मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा बलात्कार। दोनों राज्य जघन्य अपराधों के मामलों में गंभीर स्थिति में आ गए हैं। 2016 में उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी की अखिलेश यादव सरकार थी जबकि मध्यप्रदेश में भाजपा की शिवराज सिंह सरकार है।  मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा बलात्कार आंकड़ों के मुताबिक, बलात्कार के मामले सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में हुए। ऐसी कुल घटनाओं में से 12.5 फीसदी (4,882 मामले) मध्य प्रदेश में, 12.4 फीसदी (4,816 मामले) उत्तर प्रदेश में और 10.7 फीसदी यानी 4,189 मामले महाराष्ट्र में हुए। 4,889 हत्या की घटनाएं सिर्फ उत्तर प्रदेश में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में हत्या की घटनाएं सबसे ज्यादा हुईं। यहां हत्या की 4,889 घटनाएं हुईं, जो ऐसे कुल मामलों का 16.1 फीसदी है। उत्तर प्रदेश के बाद पिछले वर्ष हत्या की सबसे ज्यादा 2,581 (8.4 फीसदी) घटनाएं बिहार में दर्ज की गईं। महिलाओं के खिलाफ अपराध भी उत्तर ...

भोपाल-इंदौर में 4 साल तक पटरी पर नहीं आ पाएगी मेट्रो ट्रेन

भोपाल।  सीएम शिवराज सिंह सरकार ने लॉबिंग करके भले ही मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर और इनके जैसे कई शहरों को मेट्रो सिटी की लिस्ट में जुड़वा लिया हो लेकिन जहां तक मेट्रो ट्रेन का सवार है तो वो अगले 4 साल तक नहीं आने वाली। 2018 में जो मध्यप्रदेश की नई सरकार बनेगी वो यदि बहुमत से बनी तो 2023 के चुनाव में मेट्रो का श्रेय लूट पाएगी।  मेट्रो ट्रेन के बारे में चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने खुलासा किया है कि मेट्रो परियोजना के लिए कंपनियों ने कर्ज देने से मना कर दिया है। कोई भी कंपनी इसके लिए मप्र को कर्ज देने के लिए तैयार नहीं है। अब यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक से कर्ज लेने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि मेट्रो परियोजना को लेकर बैंक के अधिकारियों ने भोपाल और इंदौर का दौरा किया है। बैंक ने भारत सरकार की तरफ से परियोजना के अनुमोदन के बाद ही परियोजना के लिए कर्ज देने की बात कही है। जिसके बाद प्रदेश सरकार ने भारत सरकार को पत्र लिखा है कि उनकी परियोजना का अनुमोदन किया जाए, ताकि मध्यप्रदेश सरकार को विदेशी बैंक कर्ज दे सके। बाबूलाल गौर ने कहा कि सरकार...

RTI आरटीओ विदिशा ने 1 फोटोकॉपी के लिए 100 रुपए मांगे, सूचना आयोग ने लताड़ा

भोपाल।  सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत सूचनाओं से देने से बचने के लिए आरटीओ विदिशा द्वारा एक फोटो कॉपी के बदले 100 रुपए की मांग की गई। चौंकाने वाली बात यह है कि अपीलीय अधिकारी अपर कलेक्टर ने भी आरटीओ का पक्ष लिया और न्याय नहीं किया। राज्य सूचना आयोग ने इस मामले में फटकार लगाते हुए 2 रुपए प्रति कॉपी की दर से सूचना उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं।  मप्र राज्य सूचना आयोग ने साथ ही परिवहन आयुक्त को निर्देशित किया है कि सूचना का अधिकार अधिनियम के मंतव्य और मप्र सूचना का अधिकार (फीस व अपील) नियम 2005 के नियम 5 (1) को ध्यान में रखते हुए नागरिकों द्वारा सूचना के अधिकार के तहत चाहे जाने वाले दस्तावेजों की, मप्र मोटर यान नियम के तहत निर्धारित फोटोकापी शुल्क की दरों का पुनरीक्षण करें और वास्तविक लागत के आधार पर युक्तियुक्त दरें निर्धारित करने हेतु यथाशीघ्र वांछित कार्यवाही कर आयोग को अवगत कराएं।  राज्य सूचना आयुक्त आत्मदीप ने पत्रकार दीपक तिवारी की अपील पर दिए गए फैसले में कहा कि मनमानी शुल्क वसूली सूचना का अधिकार अधिनियम के महान व पवित्र उद्देश्य के प्रतिकूल है। मप्र स...

NPS खाताधारकों के लिए आवश्यक सूचना

नेशनल पेंशन सिस्‍टम (एनपीएस) के नाम पर धोखाधड़ी हो रही है। पेंशन फंड रेग्‍युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने नोटिस जारी कर लोगों को सावधान करते हुए कहा है। PFRDA ने कहा है कि अगर कोई आपको पीएफआरडीए के नाम पर कॉल कर फंड रिलीज करने का लालच दे तो उसकी बात पर विश्वास न करें और नहीं उसे कोई पैसा दें। आपको बता दें कि सरकार को जानकारी मिली थी कि एनपीएस के नाम पर लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं। इसीलिए सरकार ने पीएफआरडीए को आदेश दिया था कि वो लोगों को सतर्क करें।  कभी न करें ये काम अगर आपको कोई कॉल कर एनपीएस से फंड जारी करने का वादा करता है तो आप उसके वादे पर विश्‍वास न करें। किसी भी अनधिकृत व्‍यक्ति या संस्‍था को पैसे का भुगतान न करें। कॉल करने वाले व्‍यक्ति या ईमेल की पहचान या विश्‍वसनीयता चेक करें। आप कॉलर का नाम, टेलीफोन नंबर, ईमेल आईडी और एड्रेस पुलिस को दें। आम सूचना जारी  नोटिस में बताया गया है कि हमारी जानकारी में आया है कि कुछ लोग आम लोगों को फोन कर एनपीएस में जमा फंड रिलीज करने का वादा कर पैसा मांग कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ लोग इस तरह के दाव...

भारत की पहली स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दंपती जो इकलौते बेटे से नहीं कराना चाहते अंतिम संस्कार, जानिए पूरी कहानी

रिश्तों का दर्द: अपनों से हारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दंपती, कहा, जीवन के अंतिम पड़ाव पर महसूसकर रहे असुरक्षा रीवा। बचपन से लेकर जवानी तक स्वतंत्रता संग्राम की अलख जगाने वाले अब जीवन के अंतिम पड़ाव पर अपनी ही संतान से हार गए। जिस बेटे पर अपना भविष्य देखते रहे वही पराया लगने लगा है। रिश्ते को लेकर मन में ऐसी पीड़ा उठी कि कोई नाता ही नहीं रखना चाहते। इस कारण शपथ के साथ अंतिम इच्छा पत्र लिख एसडीएम को सौंपा है। उसमें कहा है कि अपने पुत्र से वह कोई संबंध नहीं रखना चाहते।  यह दर्द है उस स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दंपती का, जिसे शहर में सम्मान मिलता रहा है। शपथ पत्र देकर संग्राम सेनानी दंपती वीरेन्द्र प्रताप सिंह (93) और उनकी पत्नी इंदिरा सिंह (88) निवासी खुटेही ने बताया, वह अपने पुत्र डॉ. अशोक प्रताप सिंह के दुव्र्यवहार और धमकियों से परेशान हो चुके हैं। वह बार-बार धमकी दे रहा है कि मुखाग्नि नहीं देंगे। बेटे से तंग दंपती ने स्वयं उसे इस दायित्व से मुक्त करने का सोचा। उन्होंने अंतिम इच्छा पत्र में लिखा कि उनके अंतिम संस्कार से जुड़े क्रिया-कर्म में पुत्र का कोई अधिकार नहीं रह...

रीवा शर्त से जीता तो जिंदगी से हारा, हूई मौत , लोहा खाने वाले मकसूद की मौत

रीवा   :- बीते तीन चार महीने से लोहा समेत अन्य धातुओं को निगलने वाला मकसूद आखिरकार जिंदगी से शर्त हार ही गया इस संबंध में चिकित्सकों ने बताया कि..मकसूद ने काफी मात्रा में लौह धातु व अन्य चीजे निगल ली थी ,  जिससे उसके शरीर में बहुत तेजी से इंफेक्शन फैल रहा था , पिछले दिनों वेंटिलेटर इसलिए हटाया गया कि उसकी सेहत पर कुछ सुधार नजर आया    परंतु कुछ समय बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और मौत की आगोश में समा गया गौरतलब है कि  सतना निवासी मकसूद खान के ऑपरेशन से 5 किलो के लगभग नुकीले समान सहित अन्य धातुएं जैसे लोहे की रॉड जेवर आदि मिला था , ऑपरेशन के बाद मकसूद को 2 दिन तक वेंटिलेटर पर रखा गया एवं सुधार होने पर आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया , परंतु अचानक ही उसकी तबीयत खराब हुई और उसकी मौत हो गई !!

पीएचई की विभागीय परीक्षा का टाइम टेबल

भोपाल।  मध्यप्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भोपाल ने वर्ष 2017 के लिए सहायक यंत्री (इंजी/लेखा) के लिए विभागीय परीक्षा की तारीख एवं टाइम टेबल घोषित कर दिया है। इंजीनियर ग्रुप ए के लिए परीक्षा 15 दिसम्बर 2017 को आयोजित की जाएगी। सिविल इंजीनियर/ मैकेनिकल इंजीनियर के लिए परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू होगी जो 12 बजे समाप्त होगी। लेखा के लिए सत्र दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। परीक्षा केंद्र कार्यालय अधीक्षण यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंडल भोपाल रहेगा। आदेश आरके हिरोड़िया अधीक्षण यंत्री प्रशासन के हस्ताक्षर से जारी किया गया है। परीक्षार्थियों के रोल नंबर एवं अन्य जानकारी इस प्रकार हैं:

मप्र विधानसभा में आज: बलात्कार, हंगामा, कार्यवाही स्थगित, धरना

भोपाल।  भोपाल गैंगरेप एवं मध्यप्रदेश में बलात्कार के मामलों पर तत्काल चर्चा कराए जाने की मांग को लेकर विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने जमकर हंगामा किया। सत्र की शुरूआत से लगातार हंगामा चलता रहा। सत्तापक्ष की ओर से बार बार निवेदन किया गया कि नियमानुसार कार्यवाही चलने दें परंतु कांग्रेसी विधायक नहीं माने और 4 बार कार्यवाही स्थगित करने के बाद सत्र को स्थगित कर दिया गया। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और विपक्षी विधायकों ने परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना देकर आधे घंटे तक मौन प्रदर्शन किया। विपक्षी विधायक प्रश्नकाल के दौरान गर्भगृह में आ गए, जिससे 10 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित करना पड़ी। कांग्रेस विधायक कार्यवाही रोककर भोपाल सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर चर्चा करने की मांग करते रहे। उनका आरोप है कि प्रदेश में हर दिन दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सरकार संजीदा नहीं है। संसदीय कार्यमंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे उमाशंकर गुप्ता ने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर हम कानून बनाने जा रहे हैं, सारी कार्रवाई हो चुकी है। इस विषय पर प्...

उधार वापस मांगा तो शराब पिलाई, रेप किया और वीडियो बना लिया

भोपाल।  19 वर्षीय छात्रा ने अशोकनगर जिले के रहने वाले अर्पित साहू पर आरोप लगाया है कि उसने फेसबुक पर दोस्ती की, फिर फोन पर बातें करने लगा और 50 हजार रुपए उधार ले लिए। जब पैसे वापस मांगे तो अपनी बर्थडे पार्टी के नाम पर छात्रा को बुलाकर शराब पिलाई और बलात्कार किया। इस घटना का वीडियो भी बना लिया। अब वो वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। छात्रा ने एफआईआर दर्ज कराई है। गोविंदपुरा पुलिस ने मामला दर्ज किया है। घटना स्थल मिसरोद थाने का होने के कारण केस डायरी मिसरोद भेजी जा रही है।  पुलिस के मुताबिक 19 वर्षीय छात्रा गौतम नगर क्षेत्र में किराए से रहती है। उसने पुलिस को बताया है कि करीब एक साल पहले उसकी अशोक नगर निवासी अर्पित साहू नामक युवक से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। कुछ दिनों बाद दोनों में फोन पर बातचीत भी होने लगी। बीती 24 नवंबर को आरोपी ने छात्रा को अपने जन्मदिन की पार्टी में नारायण नगर स्थित किराए के मकान पर बुलाया।  आरोप है कि यहां उसने शराब के नशे में छात्रा के साथ ज्यादती की। विरोध करने पर पीटा और उसके ऊपर गर्म चाय भी फेंक दी। इस दौरान आरोपी ने छात्रा का वी...

सागर की करिश्मा का भोपाल में सुसाइड, 2 दोस्तों पर आरोप

भोपाल।  कोहेफिजा इलाके में सोमवार सुबह बीई थर्ड ईयर की छात्रा करिश्मा राठौर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कश्मिा खुरई, सागर जिले की रहने वाली थी एवं यहां इंजीनियरिंग कर रही थी। करिश्मा के परिवारजनों ने उसके 2 बेस्ट फ्रेंड्स पर उसे प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। करिश्मा की सहेली का भी कहना है कि वो कुछ दिनों से परेशान थी। समाचार लिखे जाने तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पीएम रिपोर्ट में भी छात्रा की मौत का कारण फांसी लगाना आया है। कोहेफिजा पुलिस के अनुसार इन्द्र विहार में स्थित ए-सेक्टर में किराये के कमरे से रहने वाली करिश्मा राठौर परवलिया रोड स्थित एक प्राइवेट कॉलेज में कम्प्यूटर साइंस की ब्रांच से बीई थर्ड ईयर की छात्रा थी। करिश्मा मूलतः सागर के खुरई की रहने वाली थी। सोमवार सुबह जब उसका दोस्त धीरज शर्मा उसके कमरे पर पहुंचा तो वह फंदे पर झूलती दिखी। मकान मालिक की मदद से दरवाजा तोड़ा और उसे अस्पताल पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर पुलिस को सूचना दी। 24 घंटे बाद एफएसएल से करवाई जांच मृतका के भाई जीतेश राठौर का कहना है कि पुलिस ने उस कमरे को सील भ...

लोन घोटाले में 3 साल की जेल

भोपाल।  भोपाल में साईं होम्स के नाम पर फर्म चलाने वाले रवि साहू, राजकुमार राय और रमेशचंद्र दुबे को फर्जी लोन घोटाले में 3 साल की जेल और 6.20 लाख रुपए का जुर्माना की सजा सुनाई गई है। फैसला भोपाल की सीबीआई विशेष अदालत में हुआ। इनके साथ घोटाले में शामिल स्टेट बैंक आॅफ मैसूर के बैंक मैनेजर एस हेगड़े, असिस्टेंट मैनेजर रवींद्र कुमार को भी यही सजा दी गई है।  अभियोजन अनुसार घटना वर्ष 2006 से 2009 के बीच रायसेन रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ मैसूर में हुई थी। सीबीआई को बैंक की ओर से 25 जुलाई 2012 को लिखित शिकायत मिली थी। शिकायत में बैंक से करीब 28 लाख रुपए के फर्जी लोन स्वीकृत करने की बात कही गई। जांच में पता चला कि बैंक मैनेजर एस हेगड़े, असिस्टेंट मैनेजर रवींद्र कुमार, सांई होम्स प्राईवेट लिमिटेड के रवि साहू, राजकुमार राय और रमेशचंद्र दुबे ने मिलकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर तीन लोन स्वीकृत कराए हैं।  आरोपियों ने मिलकर अन्य लोगों के नाम पर लोन आवेदन किए और उनके फर्जी हस्ताक्षकर कर लोन की राशि सांई होम्स बिल्डर के खाते में जमा करा दिया। लोन प्रक्रिया के दौरान दोनों ही बैंक...

एक साथ पीएचडी : रीवा की तीन बेटियों का नाम गोल्डन बुक में दर्ज

रीवा।  एक साथ पीएचडी की उपाधि हासिल करने पर तीन सगी बहनों का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। इसका प्रमाण पत्र उन्हें मंगलवार शाम प्राप्त हुआ। इससे पहले 2016 में इन तीनों बहनों का नाम लिम्बा बुक और वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड ऑफ लंदन में दर्ज हो चुका है। अधिवक्ता विजय शंकर की तीन बेटियां डॉ. अर्चना मिश्रा, डॉ. अंजना मिश्रा और डॉ. आशू मिश्रा ने एक साथ पीएचडी करके यह रिकॉर्ड बनाया है। इन विषयों पर किया शोध वर्ल्ड रिकार्ड बनाने वाली डॉ. अर्चना मिश्रा ने टीआरएस कॉलेज के इतिहास विभाग में 'भारत की परम्पराओं में बंधी नारी" विषय पर अपना शोध पूरा किया। डॉ. अंजना ने 'स्टडी ऑफ ड्रिंकिंग वॉटर क्वालिटी एंड वॉटर बोर्न डिजीज ऑफ रीवा सिटी" विषय पर बेनजीरियस साइंस एंड आर्ट कॉलेज भोपाल से उपाधि प्राप्त की थी। डॉ. आशू मिश्रा ने 'असेसमेंट ऑफ फीजियो कैमिकल एंड बायोलॉजिकल पोटेबल ऑफ ड्रिकिंग वॉटर डिस्ट्रिक सतना" पर शोध करते हुए मॉडल साइंस कॉलेज से अपना शोध पूरा कर उपाधि प्राप्त की है।

पुलिस ने तुड़वाया आप का अनशन, अधिवक्ताओं का पंडाल हटाया

जिला सत्र न्यायालय गेट और कमिश्नर कार्यालय के बीच 10 मीटर के अंतराल में दो धरना आन्दोलन पिछले कई दिनों से चल रहा था। न्यायालय गेट पर अधिवक्ता विजय मिश्रा 38 दिनों से अपना धरना आन्दोलन कर रहे हैं तो वहीं कमिश्नर कार्यालय गेट के सामने आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी गौरव वर्मा एवं मान बहादुर पटेल लगभग एक सप्ताह से भूख हड़ताल करके आप के प्रदेश संयोजक की रिहाई की मांग कर रहे थे। दोनों अनशनकारियों के का स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण जहां मान बहादुर पटेल को पूर्व में अस्पताल में भर्ती कराया गया था तो वहीं मंगलवार को सिविल लाइन थाना प्रभारी अरूण सोनी धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने गौरव वर्मा के स्वास्थ्य में आ रही गिरावट के चलते उन्हें धरना स्थल से अस्पताल ले गए। बताया जा रहा है कि अनशनकारी को चक्कर आ रहा था और उसका ब्लड प्रेसर भी कम हो गया था जिसके चलते वह अनशन स्थल पर न सिर्फ सुस्त पड़ा हुआ था बल्कि उसे तरह-तरह की समस्या भी आ रही थी। इस दौरान आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे। दोनों अनशनकारियों को धरना स्थल से हटाए जाने के बाद कश्मिनर कार्यालय गेट के सामने लगी हुई तम्बू को हटा लिया गया है। ...

शिवराज शासन में हुए 156 घोटालों की लिस्ट

भोपाल।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के 12 वर्ष पूरे होने पर भाजपा द्वारा 29 नवम्बर को मनाये जाने वाले विकास पर्व को राजनैतिक बेशर्मी की पराकाष्ठा बताते हुए कहा है कि जिस प्रदेश में 12 सालों में कुपोषण/ अतिकुपोषण से 12 लाख बच्चों की अकाल मौतें हुई हो, हजारों किसानों ने आत्महत्याऐं की हों वहां की सरकार खुद को सफल कैसे कह सकती है। वो सफलता का जश्न कैसे मना सकती है। भाजपा को ‘‘प्रायश्चित दिवस’’ मनाना चाहिए। श्री यादव ने इन 12 वर्षों में हुए 156 प्रमुख घोटालों की सूची भी जारी की है।  श्री यादव ने व्यापमं, सिंहस्थ, कुशाभाऊ ठाकरे मेमोरियल ट्रस्ट के नाम पर अरबों रूपयों का जमीन घोटाला, जवाहर लाल नेहरू अर्बन मिशन घोटाला, प्याज खरीदी, अवैध रेत उत्खनन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, शौचालय निर्माण, विज्ञापन, इंदिरा आवास, मनरेगा, बिजली खरीदी, बुंदेलखंड पैकेज, बाध निर्माण, पेंशन, सुगनीदेवी भूमि घोटाला, डम्पर, पशु आहार, सहकारी बैंकों में भर्ती, फसल बीमा और अब भांवातर योजना के नाम पर घपले /घोटाले/ भ्रष्टाचार का चरित्र सामने आया है।  अन्य प्...