Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2017

रीवा : पार्किंग नहीं इसलिए सड़कों पर खड़े हो रहे वाहन

रीवा।  शहर के मुख्य बाजारों में रास्तों पर फिर से अतिक्रमण का जाल फैलने लगा है। सड़कों पर जहां जगह मिली वहीं पार्किंग स्थल बन गया। भारी वाहन भी प्रतिबंधित मार्ग पर दौड़ रहे हैं। प्रशासन की पाबंदी इन पर लागू नहीं हो पा रही है। शहर के मेन रोड पर दिन में कईयों बार वाहनों के पहिए थम जातेहैं। ट्रैफिक पुलिस के जवान भी गिनती के हैं। पुलिस, प्रशासन और शहरवासियों की मौजूदगी में कई बार शहर के ट्रैफिक को सुधारने के लिए प्रस्ताव तैयार किए गए, लेकिन वे सब ठंडे बस्ते में बंद हैं। ऐसे में शहरवासियों को खासी परेशानी होती है। मनमर्जी की पार्किंग  शहर के बाजार की हालत बहुत खराब है। संकरी गलियों के बीच दुकानों केसामने वाहन खड़े करने के लिए जगह भी पर्याप्त नहीं है। ऐसे में जब ग्राहक आत हैं तो वे अपनी बाइक दुकान केबाहर खड़ी कर देते हैं। इससे लोगों को परेशानी होती है। बाजार केसाथ सभी सड़कों पर इसी तरह की मनमर्जी की पार्किंग होती है। सड़कों पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। ऐसे दुकानदारों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए फिर से जल्द ही मुहिम शुरु कर अतिक्रमण हटाया जाएगा। सौरभ सुमन , ननि आयुक्त ...

रीवा : तीन पिकनिक स्पॉट डेवलप करेगी सरकार, यह स्थल होंगे विकसित

यह स्थल होंगे विकसित मनमोहन नजारे का आनंद लेंगे पर्यटक , वन विभाग को ईको टूरिज्म प्रोजेक्ट की सौंपी जिम्मेदार रीवा ..ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने राज्य सरकार ने रीवा जिले के तीन पर्यटक स्थलों का चयन किया है पर्यटकों का आकर्षण बढ़ाने तीनों जगह मूलभूत संसाधन विकसित किए जाएंगे 1 साल पहले भेजे गए प्रस्ताव को राज्य सरकार की स्वीकृति मिल गई है सरकार की मंशा है कि जिन प्राकृतिक स्थलों पर संसाधनों के अभाव के चलते पर्यटक नहीं पहुंच रहे हैं उन्हें आकर्षित करने स्थलों को विकसित किया जाए पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे वन विभाग को 5:00 स्थलों को विकसित करने के लिए प्रस्ताव दिया था जिस पर सरकार ने मध्यप्रदेश वन एवं वन्यप्राणी अनुभव नियम 2015 के तहत विकसित करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है 1..टोंस वाटर फॉल - जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर सिरमोर में कौन से जल विद्युत परियोजना स्थित है इसके नजदीक ही पहाड़ के मध्य टोंस जल प्रतिशत प्रतापो की संख्या है यहां तेज गति से पानी का बहाव होता है दूर से सफेद रंग का दृश्य प्रदर्शित होता है इसे स्थानीय लोगों ने दूध धारा के ना...

कभी-कभी असली नोट भी बैंक नहीं लेता है, क्या आप जानते हैं कब वो कर सकता है इंकार

नई दिल्ली।  आज कल सरकार डिजिटल लेन-देन पर जोर दे रही है। मगर, इसके बावजूद देश में लाखों लोग नकद लेन-देन पर ही विश्वास करते हैं। कई बार ऐसी स्थितियां भी होती हैं कि आपको न चाहते हुए भी पैसे एटीएम से निकालकर देने होते हैं। इसमें नकली नोट आपके पास आने का खतरा भी रहता है। मगर, क्या आप जानते हैं कि नकली नोटों के अलावा आपके असली नोट लेने से भी बैंक मना कर सकते हैं। अगर नहीं, तो हम आपको बता रहे हैं कि किन परिस्थितियों में बैंक आपके नोट नहीं लेंगे। दरअसल रिजर्व बैंक ने तीन जुलाई 2017 को मास्टर सर्कुलर जारी किया है, जिसमें नोटों और सिक्कों को बदलवाने के बारे में गाइडलाइन दी गई हैं। जानते हैं किन स्थितियों में बैंक आपके नोट को स्वीकार करने से मना कर सकती है... - यदि किसी नोट पर राजनीतिक नारा या संदेश लिखा गया है, तो वैसे नोट को नहीं लेना चाहिए। कारण, वे लीगल टेंडर नहीं होते हैं और बैंक इन नोटों पर किसी भी दावे का भुगतान नहीं करेगा। - मास्टर सर्कुलर में खराब नोटों की परिभाषा भी दी गई है। इसमें गंदे नोटों और विरूपित नोटों के बारे में कहा गया है। गंदे नोट वे हैं, जो समय के साथ या ज्...

नकाबपोश बदमाशों ने इटौरा बायपास टोल नाके में की तोड़फोड़

विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र के इटौरा बायपास स्थित टोल नाके में मंगलवार रात करीब एक बजे चार हमलावरों ने तोड़फोड़ कर दहशत फैला दी। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पहुंची लेकिन तब तक आरोपी जा चुके थे। टोल प्लाजा के कर्मचारी राजीव लोचन मिश्रा की शिकायत पर पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज कर लिया है। बताया गया है कि रात लगभग साढ़े 12 से 1 बजे के बीच आरोपी दो बाइक में पहुंचे थे। सबसे पहले उन्होंने नाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा ताकि घटना कैमरे में कैद न हो सके। इसके बाद कर्मचारी राजीव लोचन के साथ नोकझोक की और फरार हो गए। राजीव के मुताबिक हमलावरों ने नकाब पहन रखा था जिससे पहचान नहीं हो पाई। दहशत में रहे कर्मचारी टोल नाके के मैनेजर दयाशंकर मिश्रा ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद उनके कर्मचारी ने फोन करके सूचना दी। जब वे पहुंचे तो कर्मचारी दहशत में थे। बदमाशों का उद्देश्य शायद नाके में तोड़फोड़ कर दहशत फैलाना था। पुलिस दूसरे पहलू पर भी जांच कर रही है कि आरोपी नाका के किसी स्टाफ या मैनेजर की तलाश में पहुंचे थे। उन्हें न पाने की स्थिति में तोड़फोड़ कर दी। बहरहाल पुलिस की ज...

रीवा : शहर के हाईप्रोफाइल ज्योति स्कूल के फादर प्राचार्य पर छात्राओं ने लगाए यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप

रीवा. शहर की सबसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थाओं में से एक ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य पर छात्राओं ने यौन उत्पीड़न का सनसनीखेज आरोप लगाया है. पीड़ित 12वीं कक्षा की छात्रा बताई जा रही है, जिसकी शिकायत ने संस्था प्रमुख के घिनौने चेहरे को महिला सेल की चिट्ठी ने बेपरदा कर दिया. CM हेल्पलाइन एवं पुलिस की महिला सेल भोपाल में भेजी गई शिकायत से स्कूल में हड़कंप मच गया है. पुलिस द्वारा फादर पर लगाए गए आरोप की तफ्तीश भी शुरू कर दी गई है, इस बीच एक अन्य छात्रा की मां भी स्कूल पहुंचकर इसी तरह का आरोप फादर जॉर्ज पर लगा रही हैं. दशकों पहले स्थापित ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्राओं के यौन उत्पीड़न का पहला गंभीर मामला सामने आया है जिसमें मिशनरीज की पवित्रता को तार-तार कर दिया. इस बीच समान थाना पुलिस फादर से पूछताछ करने बुधवार शाम 4:00 बजे स्कूल पहुंच गई लेकिन तब तक फादर प्राचार्य कक्ष बंद कर वहां से जा चुके थे. फादर का निवास बोदा बाग स्थित चर्च है. जबकि पीड़ित छात्रा एवं उनके परिजनों को बयान दर्ज करवाने आज गुरुवार को थाने बुलाया गया है. खास बात तो यह है कि स्कूल की एक छात्र...

सफेद बाघ 'मोहन' की कहानी सुनाने शिवधारी को करना होगा इंतजार

नीलांबुज पांडेय, सीधी।  अमेरिका, ब्रिटेन और जापान तक भारत की ख्याति पहुंचाने वाले सफेद बाघ मोहन के कुनबे से जुड़ी रोचक कहानियों का चश्मदीद गवाह शिवधारी बैगा संजय टाइगर रिजर्व पहुंचने वाले देसी-विदेशी पर्यटकों को ये कहानियां सुना पाएगा, इसे लेकर संशय बढ़ गया है। उम्र और बीमारी के चलते शरीरिक और आर्थिक रूप से कमजोर हो चले 75 वर्षीय शिवधारी को टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने करीब 8 माह पहले ब्रांड एम्बेसडर बनाकर ब्रोशर भी छपवाए थे। लेकिन इतने महीनों बाद भी शिवधारी को न तो ब्रांड एंबेसडर के तौर पर आर्थिक लाभ मिला और न ही लोगों को मोहन की कहानी सुनाने का सपना पूरा हो पाया। रिजर्व में इंफ्रास्ट्रक्चर का चल रहा काम संजय टाइगर रिजर्व प्रबंधन के मुताबिक रिजर्व क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर का काम चल रहा है जो दो साल बाद पूरा होगा। इसके बाद ही पर्यटकों का यहां आना शुरू होगा और तब ही टाइगर रिजर्व प्रबंधन शिवधारी को बतौर ब्रांड एंबेसडर लोगों के सामने पेश करेगा। इसके बाद ही वो लोगों को सफेद बाघ मोहन की कहानी सुना पाएगा और विभाग से आर्थिक लाभ भी ले सकेगा। 61साल पहले महाराजा ने पकड़ा था सफेद बाघ क...

ये ट्रेनें नहीं जाएंगी भोपाल-दिल्ली, दो दर्जन ट्रेनें हुई रद्द-डायवर्ट

मुंबई-दिल्ली रेलमार्ग पूरी तरह प्रभावित हो गया है। मुंबई में भारी बारिश और दूरंतो एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से यह स्थिति बनी है। दो दर्जन से अधिक ट्रेनें रद्द और डायवर्ट की गई है। जिसके कारण आधा दर्जन ट्रेनें 20 से 25 घंटे तक लेट चल रही है। ट्रेनें डायवर्ट: 22 घंटे बाद पहुंची तुलसी सुपरफास्ट बुरहानपुर से भोपाल होते दिल्ली जाने वाला मुख्य मार्ग पर सुबह से ही ट्रेनें ही नहीं आई। कुछ ट्रेनों को पुणे मार्ग से होते हुए निकाला गया। जो २२ घंटे बाद बुरहानपुर में तुलसी सुपरफास्ट पहुंची। वहीं पठानकोठ, कुशीनगर, जनता एक्सप्रेस, महानगरी एक्सप्रेस, ये ट्रेनें नहीं जाएंगी भोपाल-दिल्ली डाउन ट्रैक की ओर जाने वाली पंजाब मेल सुबह 5 बजे, पठानकोट सुबह 9.30, महानगरी सुबह 10 सुबह, नांदेड.अमृतसर रात 8.00, अप ट्रैक भुसावल की ओर सचखंड एक्सप्रेस सुबह 430 व झेलम एक्सप्रेस सुबह 3.20 बजे। तुलसी एक्सप्रेस दोपहर 2.15, काशी एक्सप्रेस शाम 4.30, पुष्पक शाम 5.10, एलटीटी भागलपुर एक्सप्रेस शाम 5.25 बजे की जानकारी नहीं है। ये ट्रेनें सूरत.जलगांव और पुणे.दौड़.मनमाड के रास्ते मुंबई से खंडवा की ओर डायवर्ट करके चला...

हबीबगंज से रीवा के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के नंबर और तारीखों में किया बदलाव

भोपाल| हबीबगंज से रीवा के बीच चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों के नंबर और तारीखों में बदलाव किया गया है। इन ट्रेनों को... भोपाल| हबीबगंज से रीवा के बीच चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों के नंबर और तारीखों में बदलाव किया गया है। इन ट्रेनों को दशहरा और दीपावली के त्योहार के दौरान चलाने की घोषणा हाल ही में की गई है। रेल अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन नंबर 02185-02186 हबीबगंज-रीवा-हबीबगंज के चलने की तारीखों व नंबरों में परिवर्तन किया गया है। इसी तरह ट्रेन नंबर 02189-02190 के केवल नंबरों में बदलाव किया गया है। जबकि इनके संचालन की तारीखें वहीं रहेंगी, जो पहले घोषित की गई हैं। यह परिवर्तन इस प्रकार हैं।  ट्रेन नंबर व नाम संशोधित ट्रेन नंबर पुरानी तारीख नई तारीख  02185 हबीबगंज-रीवा 02187 हबीबगंज-रीवा 21, 22, 23, 25, 26,27 सितंबर 21, 22, 24, 25 व 26 सितंबर  02186 रीवा-हबीबगंज 02188 रीवा-हबीबगंज 22, 23, 24, 26, 27 व 28 सितंबर 22, 23, 25, 26 और 27 सितंबर  02189 हबीबगंज-रीवा 02193 रीवा-हबीबगंज 29, 30 सितंबर और 1 अक्टूबर कोई परिवर्तन नहीं  02190 रीवा-हबीबगंज 02194 रीवा-हबीबगं...

रीवा : सिरमौर चौक में युवक को मारी गोली ,आधा दर्जन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम घायल अस्पताल में भर्ती

रीवा / सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सिरमौर चौराहा फ्लाईओवर के नीचे मंगलवार शाम करीब 7:00 बजे एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया 56 की संख्या में आए बदमाशों ने पहले युवक पर रात डंडे से हमला किया और बाद में कट्टे से गोली दाग दी गई गोली युवक के हवाई जांघ और घुटने के बीच नीचे धसी है घायल युवक को उसके साथियों ने SGMH में भर्ती करा दिया है घटना की खबर पाकर नगर पुलिस अधीक्षक भरत दुबे सिविल लाइन थाना प्रभारी अरुण सोनी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए फिलहाल युवक पर गोली चालन की वजह सामने नहीं आ पाई है लेकिन घायल युवक युवक पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं उनमें वेटर नरी कॉलेज के एक चिकित्सा छात्र की हत्या का मामला भी शामिल है जानकारी के अनुसार राहुल मिश्रा पुत्र रजनीश मिश्रा 22 वर्ष निवासी गडरिया हाल मुकाम छत्रपति नगर शाम को सिरमौर चौराहा से निकल रहा था इसी दौरान पांच-छह की संख्या में अज्ञात युवक अधम के और उस पर राष्ट्र से हमला कर दिया जब तक युवक संभाल पाता उनमें से एक फायरिंग करते हुए भाग गया कट्टे से की गई फायरिंग में युवक के पैर में दो जगह गोली धसी है बताया जाता है कि उनकी बा...

स्कालरशिप चाहिए तो देनी होगी 75 फीसदी उपस्थिति

आरक्षित वर्ग के स्कूली छात्र-छात्राओं को अब तक आंख मूंदकर दी जा रही स्कालरशिप पर प्रदेश सरकार ने अंकुश लगा दिया है। अब यदि छात्र-छात्राओं को स्कालरशिप चाहिए तो उन्हें कम से कम 75 फीसदी उपस्थिति देनी होगी। उच्च शिक्षा विभाग के बाद हाल ही में स्कूल शिक्षा विभाग ने भी इस संबंध में पत्र जारी कर जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। हालांकि इसमें दिव्यांगों और गंभीर या लाइलाज बीमारी से पीड़ित छात्रों को थोड़ी राहत दी गई है। संस्था प्रमुख के पास विकलांगता या बीमारी का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर ऐसे छात्रों को छात्रवृत्ति दी जा सकेगी। लम्बे समय से बीमार छात्रों को भी मेडिकल रिपोर्ट सबमिट करनी पड़ेगी। आदेश आने के बाद संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा विभाग की ज्वाइंट डायरेक्अर रश्मि शुक्ला ने पत्र लिखकर संभाग के चारों डीईओ को निर्देश पालन करने के लिए कहा है। इसलिए लेना पड़ा निर्णय अब तक सरकारी स्कूल में नाम लिखाने के बाद छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति के हकदार हो जाते थे। आर्थिक स्थिति ठीक होने के बाद भी वे छात्रवृत्ति का दावा करते थे। स्कूल में नाम लिखवाने के बाद वे बड़े शहरों में ट...

प्रधानमंत्री सड़क योजना में विन्ध्य के इस शहर को मिली 11 सड़कें

सतना । प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 112.63 किलोमीटर लम्बी 11 सड़कें सतना जिले को मिलने जा रही हैं। इनका प्रस्ताव सांसद गणेश सिंह द्बारा भारत सरकार को दिया गया था। प्रस्ताव पर सहमति की मोहर लग जाने पर जिले के 39 गांव लाभान्वित होंगे।  उल्लेखनीय है कि सांसद सिंह ने सड़कों के प्रस्ताव के साथ-साथ कुछ अन्य प्रस्ताव भी दिए थे जिसमें पुलों की ऊंचाई बढ़ाई जाने का प्रस्ताव भी शामिल है। सांसद ने प्रस्तावों की स्वीकृति के लिए भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय से चर्चा की थी।  टिकुरी से बनकुइंया मार्ग में काम शुरू सतना जिले में केन्द्र से मंजूर टिकुरी से बनकुइंया मार्ग का काम सोमवार से शुरू हो गया। सांसद गणेश सिंह ने पूजा के बाद नारियल तोड़कर काम का श्रीगणेश किया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि कोई भी गांव सड़क विहीन नहीं रहेगा।  सांसद ने कहा 'भारत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी मानना है कि भारत गांव में ही बसता है इसलिए हर सुविधा गांव के लोगों को मिलनी चाहिए, तभी भारत तरक्की करेगा। इस दिशा में सरकार बहुत तेजी के साथ काम कर रही है।'

सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में इच्छाधारी भीमानंद महाराज गिरफ्तार

नई दिल्ली (28 अगस्त):  दिल्ली पुलिस चर्चित इच्छाधारी भीमानंद महाराज को पुलिस ने एक बार फिर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने भीमानंद महाराज को सेक्स रैकेट चलाने और चीटिंग करने के मामले में गिरफ्तार किया है। इसले पहले भी भीमानंद को 2009 में गिरफ्तार किया चुका है और वो जमानत पर बाहर आ गया था। उस वक्त भी भीमानंद महाराज पर देह व्यापार के आरोप लगे थे।  स्वामी भीमानंद मध्यप्रदेश के चित्रकूट के चमरौहा गांव का रहने वाला है और वह खुद को साईं बाबा का अवतार बताता है। अपने आप को इच्छाधारी संत स्वामी भीमानंद महाराज बताने वाले बाबा का असली नाम शिव मूरत द्विवेदी है। वह 1988 में दिल्ली के नेहरु प्लेस स्थित एक पांच सितारा होटल में गार्ड की नौकरी करता था। 12 साल में ही स्वामी भीमानंद महाराज ने करोड़ों की संपत्ति बना ली थी। इस स्वामी की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2015 में जब्त कर ली थी।  

रीवा : रीवा के पहला फ्लाईओवर निकला फिस्सडी, तोड़ने लगीं दरारें, दिखने लगी छड़ें

रीवा।  करोड़ों की लागत से सिरमौर चौराहे में बनाया गया जिले का पहला फ्लाईओवर लोकार्पण के 17 महीनों में ही टूटने लगा है। फ्लाईओवर के बीचों-बीच गहरे गड्ढे हो गए हैं साथ ही कई जगहों पर दरारें पड़ गर्इं। स्थिति यह है कि आने-जाने वाले दुपहिया और छोटे चार पहिया वाहन किसी दिन बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं। फ्लाई ओवर सड़क में बन रहे गड्ढों ने निर्माण की गुणवत्ता की पोल खोल कर रख दी है। फ्लाई ओवर में गड्ढे होने की सूचना के बाद निर्माण एजेंसी ने लीपापोती का कार्य शुरू कर दिया है और फ्लाई ओवर निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को दबाने इन गड्ढों को भरने की कोशिश की जा रही है। 22 करोड़ की लागत से निर्मित सिरमौर चौराहा फ्लाई ओवर का लोकार्पण 13 अप्रैल 2016 को तत्कालीन पीडब्ल्यूडी मंत्री सरताज सिंह एवं स्थानीय मंत्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा किया गया था।  इस अवसर पर सरकार के दोनों मंत्रियों ने इस फ्लाई ओवर को रीवावासियों के लिए एक बड़ी सौगात बताई थी लेकिन निर्माण एजेंसी की लापरवाही व गुणवत्ता हीन निर्माण बड़ा संकट दिखता नजर आ रहा है। फ्लाई ओव्हर में कई जगह गड्ढे हो गए। दरारें पड़ गर्इं जिसके चलते ...

MP : ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 5 की मौत, 17 लोग घायल

रतलाम।  ताल लसूडिया मार्ग पर देर रात 2:30 बजे एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 5 लोगों की हो गई और 17 लोग घायल हो गए। मृतकों में सभी महिलाएं हैं। 13 घायलों को ताल और 4 को जावरा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों के अनुसार ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई थी, जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क से नीचे उतरकर पलट गई। जानकारी के मुताबिक बरखेड़ा खुर्द और इसके आस-पास के गांवों के गुर्जर समाज के लोग राजस्थान के गर गोटा से अपने आराध्य देवनारायण के दर्शन कर लौट रहे थे। इसी दौरान देर रात में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई, समय पर इलाज नहीं मिलने की वजह से 5 घायलों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को दुर्घटना की सूचना दी। जिसके बाद एंबुलेंस पहुंचने पर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की खबर लगने के बाद बरखेड़ा खुर्द और अन्य गांवों में मातम छा गया है। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मृतकों और घायलों के परिजन भी सुबह जावरा और रतलाम के अस्पताल पहुंच गए। मृतकों के नाम 1 - शारदाबाई पिता बाजू सिंह गुर्जर उम्र 22 साल निवा...

रीवा/सतना : शिक्षाकर्मी घोटाले में 12 लोग दोषी करार, सजा का एलान आज

सतना।  जिले के सबसे बड़े शिक्षाकर्मी घोटाला मामले में सुनवाई करते हुए अदालत ने 12 आरोपियों को दोषी करार दिया है। 5 लोगों को बरी कर दिया गया है। अदालत ने दोषी घोषित होते ही सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर केन्द्रीय जेल भेज दिया है। सजा का एलान मंगलवार को किया जाएगा। लगभग दो दशक पहले हुए इस घोटाले में तत्कालीन जनपद सीईओ, जनपद अध्यक्ष, ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर समेत कुल 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इनमें से तीन आरोपियों की सुनवाई के दौरान ही मौत हो चुकी है।  बिना निविदा जारी किए कर दी थी 350 शिक्षकों की भर्ती वर्ष 1998-99 में जिले के मझगवां जनपद के विभिन्न् स्कूलों में वर्ग 3 के शिक्षकों की भर्ती की गई थी। जिसमें बड़े पैमाने पर घोटाला उजागर हुआ था। इसमें अधिकारियों-कर्मचारियों ने राजनीतिक सरंक्षण पाकर गलत ढंग से भर्ती की थी। इसमें गलत ढंग से निविदा जारी की गई और 305 शिक्षकों की गलत ढंग से भर्ती की गई थी। इसके उजागर होने पर लोकायुक्त रीवा ने मामले की जांच की थी। जिसमें 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय में पेश किया गया।  इनके खिलाफ एफआईआर लोकाय...

एक लीटर पेट्रोल पर 43 रुपए टैक्‍स लेती है सरकार, जानिए इसका पूरा गणित

नए नियम से पेट्रोल की कीमत एक बार फिर 2014 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. एक जुलाई से अब तक दिल्ली में पेट्रोल   के दाम 6 रुपए और डीजल के दाम 3.69 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुके हैं.  मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 69.09 रुपए प्रति लीटर हो गया. जबकि, एक जुलाई को पेट्रोल के रेट्स 63.09 रुपए प्रति लीटर थे. पर क्या आप जानते हैं कि पेट्रोल की कीमतों पर केंद्र और राज्य सरकारेें मिलकर 43 रुपए टैक्स वसूलती हैं. ऐसे समझिए पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स के गणित को कच्चे तेल की कीमत और डॉलर-रुपया विनिमय दर को देखें तो ऑयल कंपनियां रिफाइनरियों से 26.22 रुपए प्रति लीटर में तेल खरीदती हैं. इसके बाद 3.49 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी और वैट वसूलती है. पेट्रोल कीमतें बढ़कर 29.71 रुपए हो जाती है. फिर पेट्रोल पर 21.48 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से  अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी वसूली जाती है. टैक्स के साथ पेट्रोल की कीमत बढ़कर 51.19 रुपए हो जाती है. इसके बाद 3.23 रुपए प्रति लीटर डीलर का कमीशन होता है. कमीशन के बाद पेट्रोल का दाम बढ़कर 54.42 रुपए प्रति...

शिक्षा में गुणात्मक सुधार को लेकर अध्यापकों की संकल्प सभा 3 सितंबर को टीआरएस कॉलेज

शिक्षा में गुणात्मक सुधार को लेकर अध्यापकों की संकल्प सभा 3 सितंबर को टीआरएस कॉलेज रीवा में प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को लेकर के अध्यापक संवर्ग और शिक्षक संवर्ग काफी चिंतित है। एक ओर जहां शिक्षा का स्तर बढ़ने के बजाय घट रहा है तो वही शासन के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं में भी कमी आ रही है, यहां तक कि विद्यालयों को खोलने के बजाए शासन द्वारा बंद किया जा रहा है और अशासकीय विद्यालयों को बढ़ावा दिया जा रहा है। शासकीय शिक्षक से इतना का काम लिय ा जाता है कि उन्हें पढ़ाने के लिये फुरशत ही नही मिल पाती। इन्हीं सब मुद्दों और शिक्षा मे गुणात्मक सुधार को लेकर शासकीय अध्यापक संगठन के तत्वाधान *3 सितंबर दिन रविवार को टीआरएस कॉलेज रीवा के सभागार* में विशाल "संकल्प सभा" का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के उद्योग वाणिज्य एवं खनिज मंत्री माननीय राजेन्द्र शुक्लाजी होंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले की कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल जी करेंगी तो वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में सांसद जनार्दन मिश्र, महापौर श्रीमती ममता गुप्त...

तीन साल में सबसे महंगा हुआ पेट्रोल, दो महीने में 6 रुपए बढ़ी कीमत

रोजाना डीजल- पट्रोल   की बढ़ती कीमतों से यूं तो ग्राहकों को फायदा होने का दावा किया गया था, लेकिन ऐसा लग नहीं रहा है कि इससे ग्राहकों को कोई फायदा हो रहा है. बीते 59 दिनों के दौरान प्रतिदिन बढ़ती-घटती कीमतों के नए नियम से पेट्रोल की कीमत एक बार फिर 2014 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. एक जुलाई से अब तक दिल्ली में पट्रोल  के दाम 6 रुपए और डीजल के दाम 3.69 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुके हैं.  मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 69.09 रुपए प्रति लीटर हो गया. जबकि, एक जुलाई को पेट्रोल के रेट्स 69.09 रुपए प्रति लीटर थे. एक्सपर्ट्स का कहना है कि पेट्रोल और  डीजलकी कीमतें ग्लोबल बाजारों में पेट्रोल के रेट्स, क्रूड और डॉलर-रुपए की चाल पर निर्भर करते हैं. आपको बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 16 जून से 15 साल पुरानी व्यवस्था को छोड़ रोजाना कीमतों की समीक्षा व्यवस्था लागू की है. डीजल हुआ 3.69 रुपए महंगा आईओसी की वेबसाइट पर जारी रेट्स के मुताबिक एक जुलाई से अब तक डीजल की कीमतें 3.69 रुपए बढ़ गई हैं. पिछले 59 दिन में डीजल के दाम 53.33 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 5...

राम रहीम की बेटी ने खोला अपने पिता का सबसे बड़ा राज, डेरा से लेकर बीजेपी तक मच गया बवाल

नई दिल्ली –  25 अगस्त को हरियाणा में जो बवाल हुआ और जिसमें 32 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी वो कहीं न कहीं राज्य सरकार पर सवाल खड़ा करता है। सरकार को कई दिनों से मालूम था कि अगर राम रहीम को दोषी करार दिया गया तो क्या होगा। इसके बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाये गए। नतीजा ये हुआ कि 32 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी और देश कि करोड़ो कि संपत्ति को नुकसान पहुंचा। अब इस मामले पर राम रहीम कि मुंहबोली बेटी ने नया खुलासा किया है। बाबा मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इंसा ने बाबा को लेकर एक नया खुलासा किया है। हनीप्रीत ने कहा है कि बीजेपी ने उन्हें धोखा दिया है। हनीप्रित ने कहा है कि चुनावों के वक्त बीजेपी ने वादा किया था कि वे उन्हें कभी जेल नहीं जाने देंगे और उनपर चल रहे सभी मामलों को ख़त्म कर दिए जायेगा। हनीप्रीत के इस बयान के बाद राजनीति सियासत में हंगामा मच गया है।  हनीप्रीत ने आरोप लगाया है कि 2014 में चुनाव से पहले बीजेपी के कुछ नेताओं ने वोट के बदले राम रहीम के सभी मामलों को बंद करने कि डील की थी। बीजेपी ने ऐसा नहीं किया। बीजेपी ने राम रहीम को धोखा दिया है। रेप केस में राम रहीम को 10...