Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2017

मप्र पटवारी भर्ती नियम तैयार, 9160 रिक्त पदों के लिए

भोपाल।  विधानसभा चुनाव से पहले होने वाली बड़ी भर्ती परीक्षाओं में से एक पटवारी भर्ती के लिए सरकार ने नियम तैयार कर लिए हैं। इसमें बड़ा बदलाव करते हुए पटवारी बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक रखी गई है। अभी तक पटवारी बनने के लिए 12वीं पास होना जरूरी था। इसके साथ ही सीपीसीटी (कम्प्यूटर प्रोफिशिएंसी सर्टिफिकेशन टेस्ट) पास होने की अनिवार्यता नहीं रहेगी। इसकी जगह चयनित उम्मीदवार को दो साल के भीतर कम्प्यूटर दक्षता हासिल करनी होगी। 9 हजार 160 पदों की भर्ती के लिए एक पखवाड़े के भीतर विज्ञापन जारी हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक राजस्व प्रशासन को दुरुस्त करने के लिए पटवारियों के सभी खाली पदों पर भर्ती करने का फैसला सरकार ने किया है। इसके लिए प्रस्ताव प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) को भेजा जा चुका है। बोर्ड ने परीक्षा कराने की सहमति दे दी है। राजस्व विभाग ने नियमों का मसौदा बोर्ड को भेज दिया है। इसमें शैक्षणिक योग्यता के दायरे को बढ़ाते हुए स्नातक किया गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि पहले की तुलना में अब काम की प्रकृति बदल गई है। तकनीक का इस्तेमाल बढ़ा है। गिरदावरी से...

धर्मांतरण के बाद भी बेटी पिता की प्रॉपर्टी में हकदार

अहमदाबाद।  गुजरात हाई कोर्ट ने संपत्ति के उत्तराधिकार पर एक अहम फैसला दिया है। कोर्ट ने कहा है कि हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम के अनुसार अगर हिंदू महिला किसी मुस्लिम से शादी करती है और हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपनाती है तो भी वह उसके पिता की पैतृक संपत्ति की हकदार होगी। गुजरात हाई कोर्ट के जस्टिस जेबी परदीवाला ने बुधवार को यह आदेश दिया है। उन्होंने हिंदू अधिनियम का व्याखयान करते हुए कहा कि हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम धर्म परिवर्तन करने पर पैतृक संपत्ति के लिए अयोग्य होना नहीं बताती है। अगर धर्म परिवर्तन करने के बाद उसकी कोई संतान होती है जो धर्म परिवर्तन के बाद उसके पति या पत्नि से उत्पन्न हुई हो वह हिंदू परिवार के किसी भी रिश्तेदार पर संपत्ति का हक नहीं जता सकता। इस आदेश के साथ हाई कोर्ट ने राज्य के राजस्व विभाग को भी आदेश दिया है कि वह महिला के उस राजस्व रेकॉर्ड में परिवर्तन करें जिसमें उन्होंने यह सहमति दी थी कि कोई महिला मर्जी से उसका हिंदू धर्म छोड़कर दूसरा धर्म अपनाती है तो वह उसके हिंदू पिता की संपत्ति से अधिकार खो देगी। कोर्ट ने राजस्व रेकॉर्ड में महिला का उसके प...

शोभा सोनी के व्यवसाय का संबल बनी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना “सफलता की कहानी

रीवा शहर से लगे इटौरा गांव की रहने वाली शोभा सोनी के चूड़ी व जनरल स्टोर के व्यवसाय के बढ़ाने में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना मददगार साबित हुई है। स्नातक परीक्षा पास शोभा के मायके में चूड़ी व जनरल स्टोर का व्यवसाय था जब व शादी होकर इटौरा आयी तो उन्होंने भी इस व्यवसाय को अपनाने का मन बनाया। पिछड़ा  वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शोभा के लिये संबल बनी। उन्हें सहायक संचालक सी.एल. सोनी ने 9.90 लाख रूपये मंजूर किये और पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से चूड़ी व्यवसाय हेतु राशि स्वीकृत हो गयी। शोभा का अनुभव काम आया अब वह अपने इस व्यवसाय से अपनी और अपने परिवार की आजीविका चलाने में सक्षम हो गयी हैं। उनके पति अजय भी उनके काम में हाँथ बटाते हैं तथा उन्हें प्रतिमाह 25 से 30 हजार रूपये की आमदनी होती है। शोभा बताती हैं कि वह बैंक की प्रतिमाह किश्त नियमित अदा करती है और फिर भी वह 15 से 20 हजार रूपये की बचत कर लेती हैं वह मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को साधुवाद देते हुए नहीं थकती जिनकी सोच ने यह योजना बनायी व महिलाएं भी अब किसी से कम नहीं हैं वह भी अपने पै...

कुठुलिया प्लांट से पानी सप्लाई हुई आधी, एक हफ्ते से शहर की दर्जनभर टंकियां सूखी

शहर के बड़े हिस्से में पानी की जरूरत को पूरा करने वाले नगर निगम के कुठुलिया फिल्टर प्लांट से पानी की सप्लाई आधी हो गई है। जिससे शहर की करीब दर्जनभर टंकियां सूखी पड़ी हैं। बड़ी आबादी त्योहार के समय बूंद-बूंद पानी के लिए मोहताज नजर आ रही है। यह स्थिति बीते एक सप्ताह से चल रही है। इसके बीच बिजली सप्लाई और तकनीकी खराबी को कारण बताया जा रहा है। नगर निगम ने प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों से जल आपूर्ति शुरू कराई है, लेकिन वह भी जरूरत के हिसाब से पर्याप्त नहीं है। बताया जा रहा है कि शहर की कई टंकियां इन दिनों पानी से नहीं भर पा रही हैं। जिसके चलते शहर की पानी सप्लाई व्यवस्था पर सीधा प्रभाव पड़ रहा है। अगर पानी आता भी है तो जरूरत के हिसाब से काफी कम पानी मिलने के कारण लोगों की आवश्यकताएं पूरी नहीं हो पा रही हैं। विभाग के जिम्मेदारों का तर्क है कि बिजली विभाग की पेट्रोलिंग और कुठुलिया फिल्टर प्लांट में तकनीकी समस्या आ जाने के कारण टंकियां बराबर नहीं भर पा रही हैं। बिजली की समस्या दूर होने व तकनीकी खराबी ठीक करने में विभाग लगा हुआ है। सिर्फ 15 एमएलडी हो रही सप्लाई कुठुलिया फिल्टर प्लांट से 31...

एनसीसी ग्राउंड में जलेगा रावण का 90 फीट का पुतला

मैसूर की तर्ज पर वर्षो से मनाया जा रहा दशहरा उत्सव इस वर्ष भी टीआरएस कालेज के एनसीसी मैदान में मनाया जाएगा। इस दौरान रावण का 90 फीट का पुतला और कुंभकरण व मेघनाथ के 70-70 फीट के पुतले जलाए जाएंगे। परम्परा के मुताबिक किले में गद्दी पूजन के बाद शहर में शाम 6 बजे चल समारोह निकाला जाएगा। उपरहटी, सिंधी चौराहा, फोर्ट रोड़, घोड़ा चौराहा, प्रकाश चौराहा से होकर चल समारोह एनसीसी मैदान पहुंचेगा। जहां राम-लक्ष्मण पुतला दहन करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराजा पुष्पराज सिंह और विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लोगों को सम्बोधित करेंगे। दशहरा चल समारोह को देखते हुए शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। फोर्ट रोड एवं घोड़ा चौराहा रंगीन लाइटों से नहाया हुआ है। एनसीसी मैदान में बैरीकेडिंग कर व्यवस्था बनाई गई है। होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम एनसीसी मैदान में मनाया जा रहे दशहरा उत्सव के दौरान वृन्दावन के कलाकारों द्वारा फूल की होली, मोर का नृत्य जहां आकर्षण का केन्द्र होगा वहीं भजन संध्या के कार्यक्रम में कलाकार गीत, संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति रावण वध के पूर...

उद्दोग मंत्री द्वारा रीवा में प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों का भूमिपूजन

405.87  लाख रूपये की लागत से 504 आवास व 30 दूकाने बनेंगी प्रधानमंत्री आवास योजना (सबके लिये आवास-2022) के तहत नगर निगम क्षेत्र के कृष्णा नगर वार्ड क्रमांक 43 में 405.87 लाख रूपये की लागत से बनाये जाने वाले 312 ई.डब्ल्यू.एस., 120 एल.आई.जी, 72 एम.आई.जी. व 30 दूकानों व अधोसंरचना विकास कार्यों का आज उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने भूमि पूजन किया। इस अवसर पर मुख्यअतिथि के तौर पर सम्बोधित करते हुए श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि झुग्गी मुक्त व आवास युक्त शहर बनेगा रीवा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जो संकल्प लिया है उसी के अनुक्रम में प्रत्येक गरीब का अपना स्वयं का पक्का घर होगा। रीवा शहर में प्रथम चरण में 2200 आवास बनाकर कच्चे घरों में रहने वालो को पक्का घर समय सीमा में दिया जायेगा तथा आने वाले समय से ऐसा कोई व्यक्ति नहीं बचेगा जिसे पक्का आवास न मिले। उन्होंने कहा कि विकास के क्षेत्र में रीवा नित नये आयाम स्थापित कर रहा है। शहर में मीठे पानी की घर-घर सप्लाई, गंदे पानी का निष्पादन व कचरे के प्रबंधक को अमली जामा पहनाकर रीवा शहर को देश के विकसित व स्वच्छ, सुंदर शहरों की श्रेणी ...

नामांतरण के बदले 5 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

रीवा।  जमीन का नामांतरण करने के बदले 5 हजार स्र्पए की रिश्वत लेते बड़ागांव हल्का के पटवारी प्रवीण सिंह निवासी अमवा को शुक्रवार सुबह 10 बजे लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई पटवारी के एसएएफ बटालियन के पास स्थित घर में की गई। बड़ागांव निवासी सतेन्द्र सिंह ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी कि पटवारी प्रवीण सिंह नामांतरण के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। पहली किश्त के रूप में 5 हजार दिए गए थे। प्रवीण सिंह करौंदी हल्का क्षेत्र के प्रभारी पटवारी के रूप में भी काम कर रहा था। जैसे ही पटवारी रिश्वत की रकम लेकर अपने बिस्तर के तकिया के नीचे रखने लगा इसी समय लोकायुक्त टीम ने पकड़ लिया। इसी बीच पटवारी और उसके परिजन शिकायतकर्ता को जान से मारने धमकाने लगे। जिसकी शिकायत मिलने पर लोकायुक्त ने पटवारी को जमानत देने की बजाय न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।  इनका कहना है पटवारी को 5 हजार स्र्पए की रिश्वत लेते ट्रैप किया गया है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।  -संजीव सिन्हा, एसप...

रीवा का निर्मित होने वाला भव्य नवीन न्यायालय भवन

   रीवा - पुलिस के साये मे होगा नवीन कोर्ट का निर्माण कार्य    म.प्र. के रीवा मे इंजिनियरिंग कॉलेज की जमीन मे बन रहा नवीन न्यायालय भवन जो लगभग 74 करोड़ रुपये की लागत से        बनने वाला है ,   भव्य और विशाल तथा रीवा को एक नई पहचान देने वाली इस बिल्डिंग मे 35 कोर्ट रूम , बंदी गृह , विडियो कान्फ्रेंस हाल ,  अधिवक्ता संघ कार्यालय , पक्षकारों के बैठने की व्यवस्था , शासकीय अभिभाषक एवं अभियोजन अधिकारी कक्ष , क्लीनि क , पार्क , सार्वजनिक पार्किंग आदि की व्यवस्था रहेगी, पूरा भवन आधुनिक तकनीक से परिपूर्ण होगा समय पर भवन निर्मित न होने पर इसकी लागत और बढ़ेगी , गौरतलब हो कि रीवा कोर्ट जो शहर के बीचो बीच कमीशनरी सिविल मे स्थित है , उसके अन्य जगह पर स्थानांतरण के मामले को लेकर अधिवक्ताओ ने जमकर विरोध जताया है , आगे देखना यह दिलचस्प होगा कि नवीन कोर्ट के नव निर्माण मे क्या नया मोड आता है !

कलेक्टर की अध्यक्षता मे शांति समिति की बैठक संपन्न

आगामी 30 सितम्बर को दशहरा और एक अक्टूबर को मोहर्रम त्यौहार के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक ने की। बैठक में पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार सहित वरिष्ठ अधिकारी और शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि इन त्योहारों को शांति और सदभाव के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने बताया कि दशहरा पर्व के दौरान निकलने वाला चल समारोह पारंपरिक स्थानों से ही होकर गुजरेगा। चल समारोह शाम 6 बजे उपरहटी स्थित किला से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुये रात्रि में एनसीसी ग्राउण्ड पहुंचेगा। जहां पर रावण वध का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। वहीं दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन 30 सितम्बर को दशहरा के दिन किया जायेगा। किन्हीं कारणों से दशहरा के दिन नहीं विसर्जित होने वाली दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन अगले दिन एक अक्टूबर को दोपहर एक बजे तक  किया जा सकेगा। इसके पश्चात दोपहर दो बजे से मोहर्रम का जुलूस निकाला जायेगा। इस दौरान कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को इन दोनों त्यौहारों के मद्देनजर सभी निर्धारित  स्थानो...

राम-दशानन की सेना में होगा युद्ध, रावण की नाक पर मुक्का मारने वाला बनेगा विजेता

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के एक गांव में  दशहरे   पर राम और रावण सेना के बीच युद्ध होगा. इस युद्ध में रावन  की नाक पर मुक्का मारने वाला व्यक्ति विजेता घोषित किया जाएगा. गांव धमनार में सालों से एक अनोखी परंपरा चली आ रही है. दशहरे के दिन यहां पर राम और रावण सेना के बीच जमकर मुकाबला होता है. इस मुकाबले में विजेता सिर्फ वही बनता है जो सबसे बचते हुए रावण की नाक पर मुक्का मार सके. दरअसल, यहां पर रावण की एक कई फीट ऊंची प्रतिमा बनी हुई है. हर साल दशहरे पर एक विशेष प्रतियोगिता के लिए गांव के युवा दो टीमों में बंट जाते हैं. इनमें से एक बनती है राम की सेना और दूसरी रावण की. ये दोनों सेनाएं आपस में मुकाबला करते हुए रावण की प्रतिमा पर चढ़कर उसकी नाक पर मुक्का मारने का प्रयास करती है. इसमें राम की सेना को रोकने के लिए रावण सेना जलते हुए टोपले और कंडे फेंकती है. इनसे बचते हुए भी जो युवा मूर्ति पर चढ़कर रावण की नाक पर मुक्का मारने में सफल हो जाता है. उसे ही विजेता घोषित कर इनाम दिया जाता है. इस युद्ध के साथ ही सेवइयां गाकर राम-रावण सेना के बीच वाकयुद्ध भी होता है और उस...

केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका ने प्रिंसिपल पर लगाये यौन शोषण के आरोप

पन्ना । जिले का केंद्रीय विद्यालय एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार एक टीचर ने प्राचार्य पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। मामला सामने आने के बाद कलेक्टर और एसपी ने जांच के आदेश दे दिए है। जानकारी के अनुसार केंद्रीय विद्यालय में लाइब्रेरियन के पद पर पदस्थ टीचर ने स्कूल के प्राचार्य पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। टीचर का आरोप है कि प्राचार्य ने स्कूल कैंपस में बने उसके घर में घुसकर उसके साथ छेडछाड की। पीडित शिक्षिका पिछले चार दिनों से न्याय के लिए भटक रही है, लेकिन पुलिस की  लापरवाही  के रवैये के कारण आरोपी प्राचार्य को संरक्षण ​मिल रहा है। पीडिता टीचर साल 2008 से इस स्कूल में पदस्थ है। मामला सामने आने के बाद कलेक्टर और एसपी ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए है। इस मामले में महिला अधिकारियों की टीम मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि साल 2015 में तत्कालीन कलेक्टर आरके मिश्रा के खिलाफ इसी स्कूल की महिला प्राचार्य ने यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। जिस कारण से ​मिश्रा को तत्काल प्रभाव से पद से ​हटा दिया गया था। इस घटनाक्रम के बाद एक बार फिर इस स्कूल के प्राचार्य प...

जानिए कैसे दशहरे को खास बनाता है ये मुस्लिम परिवार

मध्य प्रदेश के नीमच में हर साल एक मुस्लिम परिवार हिंदू लोगों के लिए दशहरे   को खास बनाने की तैयारी करता है. ये सिलसिला पिछले 51 सालों से चला आ रहा है. नीमच में दशहरे पर  रावन   , मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले का दहन किया जा रहा है. खास बात ये है कि इस हिंदू त्योहार पर इन पुतलों को एक मुस्लिम परिवार तैयार कर रहा है. ये परिवार पिछले 51 सालों से ये काम करता आ रहा है. इंद्रानगर निवास हुसैन बा ने ये काम शुरू किया था. उनके गुजर जाने के बाद इस काम की कमान उनके बेटे ने संभाली और अब परिवार की चौथी पीढ़ी भी इस परंपरा से जुड़ गई है. मजहर हुसैन की मानें तो उनके संयुक्त परिवार में 25 सदस्य हैं और सभी मिलकर रावण के पुतले बनाने का काम करते हैं. ये काम एक पीढ़ी दूसरी पीढ़ी को सिखाती है. इस सिलसिले को जारी रखते हुए इस बार परिवार के बच्चे भी आतंकवाद और रावण के पुतले बनाने में मदद कर रहे हैं, ताकि वो भी इसे सीख सकें. जीएसटी की मार: कम हो गया 'बुराई के प्रतीक' का कद जीएसटी लागू होने का असर कई चीजों के साथ इस बार के रावण दहन और रामलीला के आयोजन पर भी पड़ रहा है. जीएसटी के ...

100 फीट गहरे झरने में गिरे भाई को बचाने के लिए कूदी बहन की मौत

मध्य प्रदेश के  जबलपुर    जिले में विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट   जलप्रपात    पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. यहां एक युवक पैर फिसलने की वजह से गहरे पानी में जा गिरा, जिसे बचाने के लिए उसकी बहन ने भी उफनते जलप्रताप में छलांग लगा दी. गोताखोरों ने भाई की जान तो बचा ली, लेकिन बहन को बचाया नहीं जा सका. जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश से जबलपुर आए वशिष्ठ परिवार के सदस्य पर्यटन स्थल भेड़ाघाट पहुंचे थे. यहां करीब 100 फीट ऊंचाई से नर्मदा का पानी झरने के रूप में नीचे गिरकर आगे प्रवाहित होता है.  वशिष्ठ दंपत्ति कैंटीन में बैठे थे, जबकि बेटा विनय वशिष्ठ और बेटी विनीता वशिष्ठ जलप्रताप के पास चट्टानों में चले गए. बताया जा रहा है कि इस दौरान विनय का पैर फिसला और वह पानी में बहते हुए धुआंधार से नीचे जा गिरा. यह देख विनीता हड़बड़ा गई और भाई को बचाने के लिए उसने भी पानी में छलांग लगा दी. दोनों को बचाने के लिए गोताखोर भी तुरंत नर्मदा नदी में उतर गए. गोताखोरों ने विनय को तो बचा लिया लेकिन जब तक विनीता को पानी से बाहर निकाला जाता तब तक उसकी सांसें थम चुकी थी. प...

एमपी में फिर बदलेगा मौसम का रंग, जानिए कौन से शहर में बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में शुक्रवार सुबह से धूप की तल्खी परेशान कर देने वाली है मौसम विभाग     ने आगामी 24 घंटों में राज्य के पूर्वी हिस्सें में  बारिश  की गतिविधियां बढ़ने की संभावना जताई है. राज्य में बदलते मौसम के चलते धूप की तेजी और तापमान में बढ़ोत्तरी परेशान कर रही है. शुक्रवार की सुबह से मौसम साफ है और चटख धूप खिली है. मौसम विभाग के मुताबिक, हवाओं का रुख बदला है और नमी भी कम हुई है, जिससे यह स्थिति बनी है. बीते 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा और आगामी 24 घंटों में भी मौसम के ऐसे ही रहने के आसार है. राज्य के रीवा व शहडोल संभाग में जरूर कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है, शुक्रवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 21.6 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 21 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं गुरुवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 34.6 डिग्री सेल्सियस, ग्वालि...

जिंदा डूब गई खेत में ढाई साल की मासूम

मध्यप्रदेश के ओंकारेश्वर बांध का जलस्तर 193 मीटर बढाया है। जिससे पांच गांव पानी में टापू बन गए। खुद के खेत में बालिका खेलते समय डूब गई। खंडवा. ओंकारेश्वर बांध के जलस्तर को बढ़ाकर १९३ मीटर कर दिया गया। एेसे में गांव और लोगों के घर टापू बन गए हैं। लोगों को घरों से बाहर निकलने में परेशानी हो रही है। पानी भरने से बुधवार दोपहर एक ढाई साल की बालिका की डूब कर मौत हो गई। वहीं सुबह एक सांड भी पानी में मृत मिला। गांव के अजय गोस्वामी ने बताया कि एखंड गांव की रतन की ढाई साल की बेटी सुनीता घर के आसपास खेल रही थी। कुछ देर बाद ही जब उसकी आवाज नहीं आई तो घर वालों ने खोजना शुरू किया तो वह घर के पास ही मृत मिली। इसके बाद गांव वाले एकत्रित हो गए। उन्होंने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। गांव वाले ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान एक ओर मामा कह रहे हैं। दूसरी ओर बच्चियों को मरने पर भी उनको कोई असर नहीं हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि गांव वाले अब अपनी सामूहिक आत्महत्या करेंगे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनाम बनाया। मौत के लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार: आप खंडवा. ग्राम एखंड में हुई ढाई वर...

बेटी की शादी के लिए शॉपिंग करने आए थे, रुपयों का बैग ले उड़े बदमाश

पकने का झांसा देकर उड़ाया रुपयों से भरा बैग- छप्पन दुकान की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए बदमाश इंदौर. तुकोगंज इलाके में छप्पन दुकान पर नाश्ता करने रुके व्यापारी की कार से बदमाश दो लाख रुपए का बैग चुरा ले गए। कार में बैठे ड्राइवर को बदमाशों ने गाड़ी से ऑइल टपकने का झांसा देकर नीचे उतारा फिर नजर बचाकर बैग ले भागे। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपित की तलाश की जा रही है।  तुकोगंज पुलिस ने बताया, राजमोहल्ला निवासी हेंडलूम व्यापारी प्रियेश पारख (२८) अपने मामा संजय सुराणा के साथ छप्पन दुकान पर नाश्ता करने के लिए सोमवार शाम ६ बजे आए थे। संजय अपनी बेटी की शादी की खरीददारी करने के लिए महाराष्ट्र से आए हैं। कार में पीछे एक बैग में दो लाख रुपए व दस्तावेज रखे थे। कार में ड्राइवर जगदीश बैठा हुआ था। तब एक व्यक्ति उसके पास आया और बोला, गाड़ी से ऑइल टपक रहा है। जगदीश गाड़ी से उतरा और बोनट खोलकर देखा, जब ऑइल नहीं दिखा तो वापस गाड़ी में आकर बैठ गया। जब प्रियेश व संजय वापस कार में आए तो बैग गायब देख चौंक गए। उन्होंने ड्राइवर से भी पूछा तो वो भी घबरा गया। उसने बताया, एक व्यक्ति गाड़ी के पास आया ...

OMG: जीएसटी से रावण भी 1 लाख रुपए महंगा

मध्यप्रदेश के खंडवा में जीएसटी का असर बाजार के साथ ही दशहरा के रावण पर भी पड़ा है। ढाई लाख का रावण अब 3.5 लाख में बनाया है, अवधेश गंगराड़े खंडवा. त्योहारों की रंगत को जीएसटी ने फीका कर दिया है। इसका असर व्यापारी सहित उत्सव पर भी पड़ रहा है। पहले जहां रावण के पुतला बनाने से लेकर दहन में करीब ढाई लाख का खर्च आता था जो बढ़कर ३.५० लाख रुपए हो गया है। क्योंकि १८ प्रतिशत जीएसटी लगने से सभी सामान का रेट बढ़ गया है। वहीं ताजिए की लागत में भी ३० हजार रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है। कारीगरों को भी टैक्स के चलते कम पैसे की बचत हो रही है। साथ ही सामग्री खरीदने के लिए अधिक व्यय करना पड़ रहा है। शहर में पांच स्थानों पर बडे़ रावण दहन किए जाएंगे। इसमें रामनगर, स्टेडियम, मोतीलाल नेहरू स्कूल मैदान, एनएन कॉलेज खेल मैदान शामिल हैं। इनकी लागत में एक लाख रुपए अधिक लग रहे हंै। समिति कम खर्च या आयोजन को बरकरार रखने के लिए प्रयास कर रही है  आतिशबाजी सहित अन्य खर्चे भी बढ़े नवचंडी रावण उत्सव समिति के बाबा गंगाराम ने बताया पिछले साल २.५ लाख की लागत से रावण दहन किया गया था लेकिन इस साल अतिशबाजी सहित रावण ब...

संकट मोचक महाकाल का शिवलिंग ही संकट में, जानिए आखिर क्या है वजह

महाकाल शिवलिंग क्षरण को रोकने के लिए भारतीय पुरातत्व विभाग की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश, उज्जैन.अपने भक्तों के संकट हरने वाले बाबा (महाकाल महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन) का शिवलिंग ही संकट में है। शिवलिंग के क्षरण को रोकने के लिए भारतीय पुरातत्व विभाग ने अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत कर दी है। पुरातत्व विभाग ने शिवलिंग क्षरण न हो और मंदिर का प्राचीन स्वरूप बनाए रखने के लिए १३ बिंदु सुझाए हैं। रिपोर्ट में खासकर शिवलिंग के पंचामृत अभिषेक में शकर-घी के लेप को रोकने, ज्यादा जल नहीं चढ़ाने, दूध व दूध से बने पदार्थ को सीमित मात्रा में चढ़ाने के सुझाव दिए गए है  वहीं गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई है। रिपोर्ट को अतिरिक्त महाधिवक्ता भारत सरकार की ओर से प्रस्तुत की गई है। बता दें, सुप्रीम कोर्ट में महाकालेश्वर मंदिर को लेकर सारिका गुरु ने जनहित याचिका लगाई है। इसमें उन्होंने शिवलिंग क्षरण का मुद्दा उठाया था। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हाल ही में पुरातत्व विभाग की टीम ने शिवलिंग का परीक्षण भी किया था। दो हिस्सों में रिपोर्ट- महाकाल मंदिर...

46 लाख के साथ शराब ठेकेदार गिरफ्तार, ऑडी कार से काट रहा था फरारी

मध्य प्रदेश  के इंदौर में क्राइम ब्रांच    ने दो फरार  शराब ठेकेदारो   को गिरफ्तार किया है. एक ठेकेदार के पास से 46 लाख 50 हजार रुपए समेत 55 लाख कीमत की कार जब्त की गयी हैं. दोनों शराब कारोबारियों से पूछताछ में कई प्रशासनिक अधिकारियों की घोटाले मे मिलीभगत के खुलासे की उम्मीद की जा रही हैं. दरअसल, इंदौर में 14 शराब ठेकेदारों ने फर्जी चालान के जरिए 42 करोड़ रुपए की हेरफेरी करके सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाया था. इसी मामले में पुलिस को इन दो शराब कारोबारियों की तलाश थी. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी करके फरार शराब ठेकेदार योगेंद्र जायसवाल को बारोली टोल नाके के पास के गिरफ्तार किया है. पूछताछ औऱ गाड़ी की छानबीन मे आरोपी के पास से 46 लाख 50 हजार रुपए जब्त हुए हैं. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी अपनी ऑडी कार से एक शहर से दूसरे शहर जाकर फरारी काट रहा था. पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने फरार एक अन्य शराब ठेकेदार अविनाश मंडलोई को दबिश देकर विंध्या नगर स्थित घर के पकड़ लिया है. दरअसल, शराब ठेकेदारो...

RTI एक्टविस्ट की हत्या का खुला राज, भ्रष्टाचार की कलई खुलने पर किया कत्ल

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में आरटीआई कार्यकर्ता मुकेश दुबे की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्या का कारण स्थानीय सरपंच के बारे में आरटीआई के जरिए हासिल की गई जानकारियों को सोशल मीडिया पर शेयर करना बताया जा रहा है. एसपी आबिद खान ने बताया कि मृतक मुकेश दुबे, स्थानीय नेताओं और सरपंचों से जुड़े मामलों में आरटीआई के तहत जानकारी हासिल करता था. वह इन जानकारियों को सोशल मीडिया पर शेयर कर देता था. ऐसा उसने सुमावली सरपंच उपासना गुर्जर से जुड़े मामले में भी किया. RTI लगा पूछा, राम रहीम को जेल में मिल रही कौन सी सुविधाएं सरपंच का परिवार ऐसा किए जाने से बेहद नाराज था. इस बात का बदला लेने के लिए सरपंच के बेटे ने अपने दो रिश्तेदारों के साथ मुकेश दुबे का अपहरण किया और फिर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.   पुलिस ने महिला सरपंच के बेटे विक्रम गुर्जर, फूफा भारत गुर्जर और फूफा के बेटे योगेश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है. RTI पर DGMO का जवाब- 2016 से पहले की किसी 'सर्जिकल स्ट्राइक' का रिकॉर्ड नहीं इस मामले में राजधानी भोपाल के आरटीआई कार्यकर्ता ऐश्वर्य पा...

VVIP इलाके के बंगले में घुसे चंदन चोर, मंत्री ने खुद को बताया असुरक्षित

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल  में अब मंत्रियों के बंगले भी सुरक्षित नहीं है. कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन के सरकारी बंगले पर चंदन चोरों ने धावा बोल चंदन के पेड़ काटने की कोशिश की है. गौरीशंकर बिसेन का बंगला राजधानी के अति सुरक्षित और वीवीआईपी 74 बंगले इलाके में स्थित है. यहां अज्ञात चंदन चोरों ने सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात धावा बोल दिया. हालांकि, चोर अपने मंसूबों में पूरी तरह से कामयाब नहीं हो सके. चोर चंदन के पेड़ को पूरी तरह से काटने में नाकाम रहे. हालांकि, मंत्री के बंगले में लगे पेड़ पर कटाई के निशान साफतौर पर दिखाई दे रहे है. मंत्री और अफसरों वाले इस इलाकें में बीते दिनों एक सीनियर आईएएस अफसर के घर में घुस चोर चंदन के पेड़ काट ले गये थे. वकृषि मंत्री ने कड़ी सुरक्षा के होने के बाद भी खुद असुरक्षित बताया है.

सुसाइड नोट: 'मम्मा आप मुझ पर बहुत शक करती थी ना

 मध्य प्रदेश के  ग्वालियर   में एक छात्रा ने अपनी मां के शक करने से परेशान होकर किले से मौत की छलांग  लगा दी. किले से कूदी छात्रा चट्टान से टकराकर गूजरी महल की पहाड़ी पर गिरी, जिसकी मौके पर ही मौत  हो गई. बहोड़ापुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.   सोमवार को किला तलहटी इलाके में उस वक्त कोहराम मच गया जब करीब 300 फीट ऊंचे किले की दीवार   से एक छात्रा नीचे आ गिरी. किले से गिरी छात्रा करीब 100 फीट गहराई में गूजरी महल के ऊपरी के पहाड़ी     हिस्से में अटक गई.  स्थानीय लोगों ने लोगों ने डायल-100 को खबर दी. थोड़ी ही देर में बहोड़ापुर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस  को छात्रा का बैग मिला और जब छात्रा की जेब की तलाशी ली गई तो उसमें से छात्रा का आईडेंटीटी कार्ड और  एक पेज का सुसाइड नोट मिला.  मरने वाली छात्रा की पहचान ज्योति ऊर्फ डॉली श्रोती के रुप में हुई. पुलिस के मुताबिक डॉली ग्वालियर के  रामबाग कॉलोनी इलाके की रहने वाली थी. मरने से पहले डॉली ने अपनी मां के नाम एक मार्मिक सुसाइड  नोट लिखा. जिसमें उसने अपनी...

एमपी में मानसून की विदाई के संकेत, अगले 24 घंटे ऐसा रहेगा मौसम

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में मंगलवार को मौसम साफ है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, नमी का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है और उत्तरी हवाओं का असर बढ़ रहा है. यह स्थितियां मानसून की विदाई के संकेत दे रही हैं. इसके चलते दिन का तापमान बढ़ेगा और रात के तापमान में गिरावट के साथ ठंड अपना असर दिखाने लगेगी. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य का मौसम शुष्क रहने और तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई है. कहीं-कहीं हल्की बदली भी छा सकती है.

5 साल की बेटी ने दी कोर्ट में गवाही, मिली मां के हत्यारों को सजा

मध्य प्रदेश के मुरैना में एक स्थानीय अदालत ने 33 वर्षीय विवाहिता की हत्या के मामले में पति, सास, और ससुर सहित सात लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है. ये सजा मृतका की पांच साल की बेटी की गवाही के आधार पर दी गई है. सहायक लोक अभियोजक रामभजन सिंह पाल ने आज बताया कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अशोक शर्मा ने 33 वर्षीय मनीषा की दहेज के कारण की गयी हत्या के जुर्म में पति पवन शर्मा, ससुर हरिशंकर, सास शीला, जेठानी ढकको बाई, जेठ रामनरेश, देवर सोनू और ननद मंजू को दोषी करार दिया और सभी को गुरूवार को आजीवन कारावास की सजा दी. उन्होंने बताया कि जिले के कुम्हेरी गांव की मनीषा की शादी वर्ष 2007 में गंजरामपुर गांव के पवन शर्मा के साथ हुई थी. मनीषा के ससुराल वाले शादी के बाद से उसके देवर की शादी के चढ़ावे के लिये जेवर लाने के लिये कहते थे. इसको लेकर ससुराल के लोगों ने 22 जुलाई 2013 को उसे पीटा और गमछे से उसके गले में फन्दा लगाकर उसकी हत्या कर दी. मनीषा की हत्या के बाद उसके ससुराल के लोगों ने उसकी लाश को बिना पोस्टमार्टम कराये ही जला दिया. पाल ने बताया कि घटना के वक़्त मनीषा की 5 वर्षीय बेटी मौके पर ही...

अब स्कूलों की भी होगी स्वच्छता रैंकिंग, 31 अक्टूबर तक होगा ऑनलाइन पंजीयन

स्वच्छ शहरों की रैंकिग की तरह अब स्कूलों की स्वछता  रैकिंग   की जाएगी. केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय स्वच्छ भारत-स्वच्छ विद्यालय योजना के तहत स्वच्छ विद्यालय को पुरस्कार देगा. पुरस्कार के लिए ऑनलाइन नामाकन    31 अक्टूबर तक किए जा सकेंगे. स्वच्छता की दिशा में अच्छा कार्य करने वाले विद्यालयों को जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा. इस साल सभी स्कूल स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार की प्रतिस्पर्धा में शामिल हो सकेंगे. इनमें सीबीएसई, सीआईएससीई, स्टेट बोर्ड, नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल अपना नामांकन करवा सकेंगे. स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2017-18 में सरकारी और अनुदान प्राप्त स्कूल भी भाग ले सकेंगे. पुरस्कार के लिए स्कूलों के आवेदन करने पर उनकी ग्रेडिंग ऑनलाइन साइट और एप पर होगी. जिसमें सभी श्रेणियों में 1 से 5 स्टार ग्रेडिंग की स्थिति प्रदर्शित होगी. स्कूलों का विभिन्न स्तर पर भौतिक सत्यापन और चेकिंग के बाद ग्रेडिंग होगी. इसके आधार पर जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार के लिए चयन किया जाएगा. स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार की समय-सारणी तय की गई ...