Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2018

4 महीने तक DELHI में बंधक रही BHOPAL की युवती, रोज हुआ गैंगरेप

भोपाल।  इधर मप्र की शिवराज सिंह सरकार महिलाओं के प्रति यौन अपराधों को रोकने के लिए अतिसंवेदनशील रवैया अपना रही है तो उधर यौन हिंसा के मामले और पुलिस की लापरवाही लगातार सामने आ रहे हैं। 23 नवम्बर को भोपाल शहर से 19 वर्षीय युवती का अपहरण हुआ। 24 नवम्बर को पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की परंतु तलाश नहीं कर पाई। उधर युवती को दिल्ली ले जाया गया। बंधक बनाकर सामूहिक बलात्कार किया जाता रहा। 4 माह तक लगातार उसके साथ दर्दनाक घटनाक्रम चलता रहा। गुरुवार को युवती खुद पुलिस के सामने पहुंची और सारी कहानी बताई। अपराधिक प्रकरण मिसरोद थाने में दर्ज हुआ है। मिसरोद थाना पुलिस ने बताया कि फरियादी 19 वर्षीय युवती की शिकायत पर आरोपी तरुण एवं उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ धारा 366, 376(2)एन, 342 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि फरियादी युवती और आरोपी तरुण, आशिमा माल स्थित मोति महल रेस्टोरेंट में एक साथ काम करते थे। फरियादी का आरोप है कि बीते 23 नवम्बर 2017 को तरुण ने उसे 80 फिट रोड स्थित काली मंदिर बुलाया था। मंदिर के बाहर प्रसाद के नाम पर तरुण ने अपने दो साथियों के ...

SATNA ग्रामीणों ने फायरबिग्रेड तोड़ दी, डायल 100 पुलिया से फेंक दी

भोपाल।  बिजली कंपनी की लापरवाही के कारण अमरपाटन के 90 एकड़ में खड़ी फसल राख हो गई। हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी के कारण खेतों में आ लग गई और देखते ही देखते किसानों की करीब 60 लाख रुपए की फसल जलकर राख हो गई। किसानों ने तत्काल मदद के लिए फायर बिग्रेड और डायल 100 को बुलाया लेकिन कोई नहीं आया। बाद में डायल 100 पहुंची तो गुस्साए ग्रामीणों ने उसे पुलिया के नीचे धकेल दिया।  बताया जा रहा है कि गोपालपुर निवासी एक किसान के खेत के ऊपर से हाईटेंशन तार गुजरी हुई है। जिसमें अचानक शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी गेहूं की फसल में गिर गई। जिससे तेज हवा के साथ आग ने दूसरे खेतों को भी अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। लेकिन न तो फायर ब्रिगेड पहुंची और न ही पुलिस। बाद में जब फायर ब्रिगेड व पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने चारों तरफ से उसे घेर लिया। 100 डायल में सवार पुलिस व फायर ब्रिगेड कर्मचारी कुछ समझ पाते तब तक ग्रामीणों ने दोनों वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। डायल-100 गाड़ी को नाले में ले जाकर धकेल दिया।  लोगों ने खुद मेहनत करके काबू ...

शिवराज के रिटायरमेंट वाले फैसले से 24 लाख बेरोजगार नाराज

भोपाल।  सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मप्र के 4 लाख उम्रदराज कर्मचारियों को खुश करने के लिए रिटायरमेंट की आयुसीमा बढ़ाने का ऐलान किया और इसी के साथ मप्र के करीब 24 लाख रजिस्टर्ड बेरोजगार नाराज हो गए। बता दें कि ये सिर्फ वो संख्या है जो सरकारी नौकरियों के लिए नियमित रूप से अप्लाई कर रही है जबकि मप्र में कुल बेरोजगारों की संख्या 75 लाख है। बेरोजगारों का कहना है कि रिटायरमेंट की आयुसीमा बढ़ाकर सीएम शिवराज सिंह ने उनके सामने नौकरियों के दरवाजे बंद कर दिए हैं।  बेरोजगार सेना के संयोजक अक्षय हुंका का कहना है कि जिस प्रदेश में 23.90 लाख रजिस्टर्ड बेरोजगार हों, 75 लाख बेरोज़गार घूम रहे हों, वहां इस तरह का फैसला राजनीति से प्रेरित फैसला है। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ़ बेरोजगार सेना पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी इस फैसले के खिलाफ कमेंट्स किए जा रहे हैं।  CM ने बताया कारण क्यों बढ़ाई उम्रसीमा इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि मेरे मन में भी दर्द है कि सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित होने के कारण पदोन्नति रूकी है औऱ ...

TRS MURDER : फिर छात्र संगठन हुए आक्रोशित,आरोपियो को पकड़ने की पुलिस प्रशासन से की मांग

रीवा के टीआरएस कॉलेज में विगत दिनो Bsc फाइनल के छात्र नितिन सिंह की गोली मारकर हत्या मामले को लेकर फिर छात्र संगठन हुए आक्रोशित, सुबह से छात्रों ने कॉलेज गेट पर प्रदर्शन कर   सभी आरोपियो को पकड़ने की पुलिस प्रशासन से मांग कर रहे है,   वही सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है ,और छात्रों से बातचीत कर उन्हे हटने की समझाइश दे रही है,लेकिन मौके पर कॉलेज प्रशासन नही पहुंचा , टीआरएस कालेज में कुछ छात्रों ने की हड़ताल ,   जबकि अन्य छात्र हुए टेस्ट में शामिल, फिलहाल TRS पुलिस छावनी मे है ,   देखना यह होगा कि छात्र हत्याकॉंड के मुख्य आरोपी पर और छात्रो की मॉंग पर जिला प्रशासन व पुलिस क्या एक्शन लेती है !

सरकारी भूमि पर कब्जा जमाने वाले 22 रसूकदारों पर कलेक्टर का चाबुक, 7 दिन के अंदर होगी बेदखली

रीवा।  शहर के अंदर सरकारी जमीन पर नियमविरूद्ध कब्जा जमाने वाले 22 रसूकदारों पर कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं। ये ऐसे रसूकदार हैं जो फर्जी दस्तावेजों के जरिए शहर की बेशकीमती जमीनों में सालों से अपना कब्जा जमाकर बैठे हुए थें, इनके विरूद्ध कलेक्टर ने अपना रूख साफ करते हुए एक सप्ताह के भीतर बेदखली के आदेश जारी किए हैं। इस आदेश को जारी करने के बाद कलेक्टर ने तहसीलदार हुजूर को संबंधित भूमि से कब्जा हटाने एवं उनमें म0प्र0 शासन दर्ज करने के साथ अभिलेखों में सुधार करने के निर्देश भी दिए हैं। बता दें कलेक्टर ने अपने आदेश में उल्लेख किया है कि मप्र भू-राजस्व संहिता की धारा 235 के तहत अन्य परिवर्तन के लिए नवैयत परिवर्तन नही किया गया। इन जमीनों के संबंध में सक्षम विभागों से विधिवत प्रस्ताव नही मंगाए गएं। यदि जांच की गई तो उसे प्रमाण के तौर पर प्रस्तुत नहीं किया गया। इस तरह से अनावेदकगण यह भी नहीं बता पाएं कि पूर्व में उनका कब्जा इन जमीनों पर था। सबसे महत्वपूर्ण यह कि नामान्तरण स्वीकृत किए जाने के पूर्व सक्षम न्यायालयों से अनुमति नहीं ली गई। कलेक्टर ने स्...

सीएम शिवराज की बड़ी सौगात, अब 62 साल में रिटायर होंगे कर्मचारी

भोपाल। सेंट्रल प्रेस क्लब से रूबरू होते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़े निर्णय लिए हैं और मध्यप्रदेश के सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र 60 साल से बढ़ाकर 62 वर्ष कर दी है। इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से भोपाल और इंदौर में कमिश्नर प्रणाली लागू करने को लेकर भी सीएम शिवराज आश्वस्त दिखाए दिए और कहा कि प्रदेश में आईपीएस, आईएएस विवाद से ज्यादा जरूरी उनके लिए सुरक्षा सुनिश्चित करना है। प्रदेश में चुनावों से पहले नेतृत्व परिवर्तन के सवाल को सीएम शिवराज बड़ी सफाई से टाल दिया। लगातार बढ़ते अपराधों पर लगाम कसने, महिलाओं के खिलाफ अपराधों में कमी लाने के उद्देश्य से प्रदेश में कमिश्नर प्रणाली को लेकर भी विवाद की स्थिति बनी हुई है। मुख्यमंत्री की इच्छा जताने के बाद आईएएस और आईपीएस लॉबी आमने-सामने आ गई। सीएम ने स्पष्ट किया कि मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों की तेजी से भर्ती की जा रही है। आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर अपराधों पर लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है। ज्यादा से ज्यादा संसाधन भी पुलिस महकमे को दिए जा रहे है। प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले वि...

नई डिजाईन से बनेगा 5 मंजिला नवीन न्यायालय भवन, अब 200 करोड़ होंगे खर्च

रीवा.  न्यायालय भवन स्थानांतरण मुद्दे को  लेकर बीते करीब छह महीने से चल रहे  अधिवक्ताओं के आंदोलन के चलते  नवीन न्यायालय भवन के निर्माण में  बदलाव की बात सामने आई है। उच्च  न्यायालय ने पूर्व में स्वीकृत न्यायालय  भवन निर्माण पर रोक लगाते हुए पुरानी  ड्राइंग व डिजाइन निरस्त कर दी है। यह  दावा राज्य अधिव ता परिषद मध्यप्रदेश  के अध्यक्ष शिवेंद्र उपाध्याय व जिला  अधिव ता संघ के अध्यक्ष राजेंद्र पांडेय  ने अधिव ता संघ कार्यालय में  पत्रकारवार्ता में किया है।  परिषद अध्यक्ष  उपाध्याय ने बताया कि उच्च न्यायालय ने  न्यायालय ावन निर्माण की कार्ययोजना  का विस्तार कर पांच मंजिला कर दिया  है, जिसकी लागत अब 200 करोड़ से  अधिक हो गई। इसलिए पूर्व में स्वीकृत  ड्राइंग डिजाइन निरस्त करने के साथ ही  निर्माण पर भी रोक लगा दी है। अब जब  तक नई डिजाइन नहीं आएगी, तब तक  न्यायालय भवन का निर्माण कार्य रुका  रहेगा। हालांकि, वे डिजाइन निरस्त  संबंधी कोई आदेश नहीं दिखा पाए।...

विंध्य में गूंजेगे सोनू निगम, जावेद अली, एवं सोना महापात्रा के सूर

3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक विंध्य महोत्सव का होगा शानदार भव्य आयोजन रीवा में चौथी बार विंध्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तैयारियां करीब-गरीब अंतिम चरण में हैं कलेक्टर प्रीति मैथिल ने सभी को जिम्मेदारियां भी सौंप दी है ,  • इस बार विन्ध्य महोत्सव में प्रसिद्ध पाश्र्व गायक सोनू निगम, जावेद अली तथा गायिका सोना महापात्रा अपनी       शानदार प्रस्तुतियां देंगे ,  • विंध्य महोत्सव में 3 अप्रैल से लेकर 5 अप्रैल तक सुरों का संगम होगा , इसके साथ-साथ बघेली, लोकरंग तथा     बघेली लोकगीतों का भी प्रस्तुतीकरण होगा ,   • कार्यक्रम के अनुसार 3 अप्रैल को सोना महापात्रा कार्यक्रम में धूम मचाएंगी ,    तो 4 अप्रैल को जावेद अली खान और 5 अप्रैल को गायक सोनू निगम के तराने से गूंजेगे ,   विंध्य महोत्सव में होगा विंध्य की कलाओं का संगम  •आगामी 3 से 5 अप्रैल तक विंध्य महोत्सव का आयोजन इंजीनियरिंग महाविद्यालय के मैदान में किया जा रहा है ,जिसमें विंध्य के कलाकारों की प्रतिभाओं का भी संगम होगा, इस...

इंजीनियरिंग की पढाई कर रहे रीवा और सागर जिले के छात्रों की नदी में डूबने से मौत

जबलपुर से पिकनिक मनाने सिवनी गए इंजीनियरिंग के दो छात्र नर्मदा नदी में डूब गए, सिवनी के किंदरई थाना अंतर्गत नर्मदा नदी के पायली पर्यटन इलाके में यह घटना हुई. दोनों छात्र जबलपुर के इंजीनियरिंग कालेज में इंजीनियरिंग कर रहे थे. छात्रों के नाम सागर निवासी सिद्धांत सिंघई और रीवा निवासी क्षितिज प्रताप सिंह बताए जा रहे है. जबलपुर इंजीनियरिंग कालेज के डूबने वाले दोनों छात्र सागर और रीवा ज़िले के निवासी हैं. आज दोपहर के समय कालेज छात्र पिकनिक मनाने पायली आये थे. यह दोनों छात्र नहाने के लिए नदी में उतरे थे. देखते देखते दोनों गहराई में चले गए. तैरना न आने के कारण दोनों छात्र नदी में डूब गए. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना के बाद किंदरई और बरगी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने छात्रों के परिजनों को घटना की सूचना दी है. पुलिस और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर छात्रों की तलाश की जा रही है.वैसे दोनों की मौत की संभावना जताई जा रही है.

रीवा के इस नामी-गिरामी कॉलेज में पढ़ना अब मुश्किल, छात्र-छात्राओं की सुरक्षा की अब नो गारंटी

रीवा।  प्रदेश का एक ऐसा नामी गिरामी शासकीय स्वशासी महाविद्यालय भी है जहां अब छात्र-छात्राओं का पढ़ना मुश्किल होता जा रहा है, CCTV से लैस इस महाविद्यालय में कोई भी अन्दर घुसकर किसी भी छात्र-छात्रा को गोली मारकर फरार हो सकता है. बता दें   TRS COLLEGE, REWA  में गोली मारकर छात्र की हत्या जैसी घटना अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय सहित जिले के दूसरे कॉलेजों में भी हो जाए तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा। विश्वविद्यालय सहित कॉलेजों में बाहरी लोगों की बेरोकटोक एंट्री और हस्तक्षेप कुछ ऐसा ही हाल बयां कर रहा है। हालात यह है कि सडक़ से लेकर कक्षा तक पहुंचने में छात्राओं को न जाने कितने कमेंट सुनने पड़ते हैं।  बिना रोक कक्षाओं तक पहुंच रहे बाहरी लोग टीआरएस कॉलेज के अलावा शहर में स्थित मॉडल साइंस कॉलेज हो या न्यू साइंस कॉलेज या फिर कन्या महाविद्यालय। कोई भी कभी भी न केवल कॉलेज परिसर में प्रवेश कर सकता है। बल्कि बिना किसी रोकटोक के कक्षाओं तक पहुंच सकता है। वजह कागजी खानापूर्ति में कॉलेजों में अनुशासन समिति का गठन तो कर लिया गया है। लेकिन सत्र की शुरुआत से लेकर नाम म...

रीवा-सीधी के बीच NH 75E का प्रोजेक्ट इस कम्पनी को मिला, टारगेट बढ़ाकर 1403 रुपए किया

  (  Rituraj Dwivedi  )  इंफ्रा कंपनी दिलीप बिल्डकॉन को नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की ओर से 1004 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर मध्‍य प्रदेश में मध्‍य प्रदेश में NH 75E प्रोजेक्ट के लिए मिला है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज बीएसई को फाइलिंग में यह जानकारी दी है। ऑर्डर मिलने के बाद ब्रोकरेज हाउस ने शेयर के लिए अपना टारगेट बढ़ा दिया है। बीएसई को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी को रीवा सीधी के पास NH 75E प्रोजेक्ट के लिए यह ठेका मिला है। कंपनी को इसके तहत रोड टनेल, पुल और बायपास बनाना है। यह ठेका बिल्ड, ऑपरेट और ट्रांसफर मोड में है। कंपनी ने कंस्ट्रक्शन के लिए 18 महीने का समय रखा है। कॉमर्शियल ऑपरेशन डेट शुरू होने के बाद प्रोजेक्ट के लिए कुल ऑपरेशन पीरियड 15 साल है।  टारगेट बढ़ाकर 1403 रुपए किया ब्रोकरेज फर्म दोलक कैपिटल ने दिलीप बिल्डकॉन में निवेश की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने शेयर के लिए 1403 रुपए का लक्ष्‍य रखा है, जबकि करंट प्राइस 1001 रुपए है। इस लिहाज से शेयर में 40 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। इसके पहले ब्रोकरेज हाउस ने फरवरी ...

TRIAL कंप्लीट, आज शाम से शुरु हो जाएगा सतना स्टेशन में वाई-फाई

सतना। विंध्य के  रेलवे स्टेशनों को हाई स्पीड नेटवर्क में तब्दील करने में जुटा रेलवे बोर्ड आज शाम से पूर्ण रूप से सतना स्टेशन में वाई-फाई सेवा शुरु कर देगा। डिजिटल इंडिया के तहत भारतीय रेलवे ने पहल करते हुए देश भर के ए प्लस एवं ए श्रेणी के चार सौ रेलवे स्टेशनों में वाई-फाई सुविधा देने की योजना बनाई गई है। इस योजना में विंध्य के सतना, मैहर एवं रीवा स्टेशन भी शामिल हैं। बताया जाता है कि रेल-टेल कार्पोरेशन ने अक्टूबर माह में ही सतना स्टेशन में Wi-Fi   का काम पूरा कर लिया था। जिसके बाद इसे अब तक ट्रायल में रखा गया था। हालांकि इस बीच भी यात्री स्टेशन में वाई-फाई का आनंद उठाते थे लेकिन रेलवे ने किसी तरह की यह घोषित जानकारी यात्रियों को स्टेशन में अभी तक नही दी थी कि इस स्टेशन में हाईस्पीड इंटरनेट की वाई-फाई सुविधा है लेकिन अब वाई-फाई उद्घाटन के बाद स्टेशन पर इस सुविधा के उपलब्ध होने के डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे। उद्घाटन सांसद गणेश सिंह द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर जबलपुर मण्डल के सीनियर डीएसटी जेपी मीना एवं कामर्शियल विभ...

डभौरा वन परिक्षेत्र के जंगल में भड़की आग

रीवा | डभौरा वन क्षेत्र के जंगल दावानल से धू-धूकर जल रहे हैं। यूपी बार्डर के कंदैला पहाड़ी से शुरू हुई आग धीरे-धीरे डभौरा की ओर बढ़ रही है। जंगल की आग न केवल वन औषधि और पेड़ पौधों को जलाकर राख कर रही है वरन् अब तक सैकड़ों वन्य प्राणी जल मरे हैं। यही नहीं जंगल से लगे खेत-खलिहान और गांव की ओर बढ़ती आग की लपटें ग्रामीणों में दहशत फैला रही हैं। आग की लपटें इतनी भीषण हैं कि उन्हें नियंत्रण करने पहुंचा वन अमला वापस आ गया है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो जंगलों में 30 से 35 फिट ऊंची लपटें उठ रही हैं। वन विभाग के विश्वस्त सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि दो दिन पहले यूपी के कंदैला पहाड़ी में आग भड़की है। इन दो दिनों में आग नीचे के कोलसरा, पोखरा, रजराही, गोपाल ताल, कल्ली, दुलासोत, बगैया एवं करका के जंगलों तक फैल गई है। स्थानीय लोगों द्वारा फौरन वन विभाग को सूचना दी गई। साथ ही अपने स्तर पर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास भी किया लेकिन सफलता नहीं मिली। पेड़ और औषधीय पौधे जले बताया गया है कि इन जंगलों में महुआ, खैर, तेंदू, घोटहर, सेंधा, नीम, आंवला, बांस, जिगना, बबूल...

शहडोल में 1 लाख बैगाओं के बीच आज सीएम शिवराज

शहडोल । शुक्रवार को अपने आदिवासी वोटबैंक को भुनाने के लिए सत्तारूढ़ भाजपा सरकार अपने सबसे बड़ा दाव चलने जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कैबिनेट मंत्री लाल सिंह आर्य एवं राजेंद्र शुक्ल शहडोल के लालपुर गांव में करीब 1 लाख आदिवासियों के बीच राज्यस्तरीय बैगा सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री लगभग 49.44 करोड़ के कार्यों की आधारशिला रख 18 करोड़ 21 लाख से अधिक के कार्यों का लोकार्पण भी करेगें।  वहीं शहडोल के जिला कलेक्टर नरेश पाल द्वारा इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों से की गई है। सीएम दोपहर 3 बजे भोपाल से वायुयान से रवाना होकर शाम 4 बजे उमरिया हवाई पट्टी पहुंचेंगे। उमरिया से शाम 4.15 बजे प्रस्थान कर शाम 4.45 बजे शहडोल के बुढ़ार विकास खण्ड के ग्राम पंचायत लालपुर जाएंगे। मुख्यमंत्री यहां आयोजित बैगा सम्मेलन में शामिल होकर रात्रि विश्राम करेंगे। 31 मार्च 2018 को प्रात: 07.00 बजे लालपुर से प्रस्थान कर सीएम शिवराज प्रात: 07.30 बजे उमरिया हवाई पट्टी पहुंचेंगे तथा उमरिया से 07.45 बजे प्रस्थान कर 0...

पूजा करने आए बबली की परछाई भी न छू सकी पुलिस !

सतना । अपने बेहतरीन सूचना तंत्र का दम भरने वाली एमपी-यूपी की पुलिस गत नवरात्रि में अष्टमी और नवमी के दिन भी डकैत बबली को नहीं पकड़ पाई जबकि वो जंगलों में स्थित दो अति प्राचीन मंदिरों में देवी पूजा करके निकल भी गया। 5 लाख पचास हजार के दुर्दांत डकैत बबली गिरोह को दो अलग-अलग भागों में बांटकर जंगल आया था। इन्हीं जंगलों में कभी खूंखार डकैत ददुआ ने भी हनुमान मंदिर बनवाया था और वो हनुमान का परम भक्त था।  निही व भवानीखेर जंगल में किया अनुष्ठान तराई से जुड़े सूत्रों ने बताया डकैत बबली कोल गिरोह के आधा दर्जन साथियों के साथ चैत्र नवरात्रि रविवार को अष्टमी की पूजा करने के लिए मानिकपुर थाना क्षेत्र के निही के जंगल के पास बने मंदिर में पहुंचा। मंदिर में बबली और गिरोह के डकैतों ने कई घण्टे धार्मिक अनुष्ठान किये। देर शाम तक डकैत बबली अपने गिरोह के साथ रुका रहा। अगले दिन डकैत बबली ने गिरोह के सदस्यों के साथ मानिकपुर थाना क्षेत्र के भवानीखेर जंगल में स्थित देवी मंदिर में नवमी की पूजा-अर्चना की। इस दौरान बबली और उसके साथियों ने नवरात्रि के दौरान बोए गए जवारे का विसर्जन भी किया।...

शिक्षकों ने ई-अटेंडेंस का किया विरोध, कहा नहीं चलाना आता स्मार्ट फोन

रीवा | स्कूल शिक्षा के नए सत्र में लापरवाह शिक्षकों को ध्यान में रखते हुए ई-शिक्षा मित्र ऐप योजना बनाई गई है जिसमें अध्यापकों को ऐप के जरिये अपनी अटेंडेंस दर्ज करानी होगी।  साथ ही सरकार के द्वारा जारी की गई इस योजना का मकसद डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देना भी है। मगर शिक्षकों ने गुरुवार को मार्तण्ड क्रमांक-1 में एकत्रित होकर ऐप न डाउनलोड करने की प्रतिज्ञा ली है। ई-अटेंडेंस का विरोध करते हुए शिक्षकों का कहना है कि ऐप के संबंध में उन्हें शासन द्वारा कोई भी प्रशिक्षण नहीं दिया गया और न ही कई शिक्षकों को स्मार्ट फोन चलाना आता है। महंगाई का हवाला देते हुए शिक्षकों ने यह भी कहा कि शासन जबरन उनसे 10 से 15 हजार रुपए के मोबाइल खरीदने के लिए दबाव बना रहा है। जिसकी वजह शासन की मोबाइल एवं सिम कंपनियों से साठगाठ है। ताज्जुब की बात है कि शासकीय स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को स्मार्ट फोन चलाना नहीं आता है और न ही उनके पास मोबाइल खरीदने के लिए पर्याप्त पैसे हैं। लिपिकीय कर्मचारियों पर भी लागू हो नियम शिक्षकों की मांग है कि शिक्षा विभाग के लिपिकीय कर्मचारियों चाहे वह सीप...

नितिन हत्याकाण्ड : पैकन गांव से चकमा देकर भागा वैभव

रीवा   (  Rituraj Dwivedi  )  | टीआरएस कॉलेज के नितिन हत्याकाण्ड का मुख्य आरोपी वैभव सिंह ठाकुर पैकन गांव से पुलिस टीम को चकमा देने में सफल हो गया। हालांकि एसपी ने उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम रख दिया लेकिन पुलिस के पैकन गांव पहुंचने की सूचना आरोपी तक पहुंचने  से कई सवाल खड़े हो गए हैं। इधर आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर बुलाए गए शहर बंद का मिला-जुला असर रहा। इस दौरान समदड़िया मल्टीप्लैक्स, ब्लू मून रेस्टोरेंट एवं मनकामना स्टोर सहित कई स्थानों पर प्रदर्शनकारी युवकों ने तोड़फोड़ भी की। जिसके कारण कहीं-कहीं तनाव की स्थिति रही। इस हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी से शहर के एक थाना प्रभारी के रिश्ते को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। गौरतलब है कि 26 मार्च को आपसी विवाद में वैभव सिंह ठाकुर नामक युवक ने टीआरएस कॉलेज के छात्र नितिन सिंह गहरवार को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी पिस्टल समेत मौके से फरार हो गया। जबकि वहां मौजूद छात्रों ने उसके साथ रहे संग्राम सिंह नामक युवक को पकड़कर पीटा और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। ...