Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2017

कॉलेजों की शिक्षा में अतिथि विद्वानों का अहम रोल

सरकारी कॉलेजों में अभी भी प्राइवेट संस्थानों का कब्जा नहीं हो पाया है और इसके लिए कहीं न कहीं अतिथि विद्वानों के अथक परिश्रम और उनकी मेहनत का यह परिणाम है कि उच्च शिक्षा विभाग के सरकारी कालेज छात्र-छात्राओं से सुसज्जित हैं। जबकि स्कूल शिक्षा में प्राइवेट स्कूलों का बोलबाला है और सरकारी स्कूलें लगातार बंद हो रही हैं यह चिंतन का विषय है। टीआरएस कॉलेज के सभागार में अतिथि विद्वानों की दशा और दिशा विषय पर मुख्य अतिथि की आसंदी से अपनी बात रखते हुए देवतालाब विधानसभा के विधायक गिरीश गौतम ने यह बात कही है। अपने जोशीले उद्बोधन के दौरान उन्होंने कहा कि बंद कमरे में गोष्ठी करके समस्या का समाधान संभव नहीं है। अतिथि विद्वानों की जो भी दशा खराब है उसके लिए बंद कमरे की बजाय पुलिस थानों पर सामने आकर लड़ाई लड़नी होगी और हक पाने के लिए लड़ाई लड़ना लोकतंत्र में सभी का अधिकार होता है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि अतिथि विद्वानों की समस्या को वे मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे और उनका पूरा प्रयास होगा कि जो भी समस्या है उसका निराकरण हो सके। लोकतंत्र के लिए करें सही चुनाव सभागार में अपने जोशीले उद्बोधन के दौर...

ब्रेक-अप होने के बाद बदला लेने के लिए लगा देती हैं रेप का आरोपः हाई कोर्ट

दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को एक गुरुवार के मामले पर सुनाई करते हुए कहा है कि जब कोई रिलेशनशिप टूटती है तो महिलाएं आपसी सहमति से बनाए गए अपने शारीरिक संबंधों को बलात्कार बताने लगती हैं।  कोर्ट ने एक सरकारी कर्मचारी पर बलात्कार के आरोप से बरी करते हुए ये फैसला सुनाया। जज प्रतिभा रानी ने 29 वर्षीय महिला की अपील खारिज करते हुए यह टिप्पणी की। महिला ने हाल ही में अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का एक मामला दायर करते हुए बलात्कार के एक मामले में उसके खिलाफ अभियोजन की मांग की थी। महिला ने बलात्कार का यह मामला इस व्यक्ति से 2015 में शादी करने से पहले दर्ज कराया था। 2016 में निचली कोर्ट ने फैसला महिला के खिलाफ सुनाया था जिसके बाद उसने उच्च न्यायलय में फैसले को चुनौती। यहां भी फैसला महिला के खिलाफ आया। अदालत ने कहा कि इसने कई मामलों में कहा है कि दो लोग अपनी इच्छा और पसंद से आपसी शारीरिक संबंध बनाते हैं और जब किसी कारण से संबंध टूट जाता है तब महिलाएं निजी प्रतिशोध के औजार के तौर पर कानून का इस्तेमाल करती हैं।  न्यायाधीश प्रतिभा रानी ने अपने फैसले में कहा, “वो गुस्से और हताशा के ...

रीवा :एटींएम से नहीं निकला पैसा तो गार्ड को पीटा फिर भी मन नहीं भरा तो किया तोड़फोड़

रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जान टावर में संचालित एक निजी बैंक के एटीएम में अज्ञात युवकों द्वारा एटीएम से रुपए न निकलने के चलते गार्ड के साथ मारपीट व एटीएम में तोड़ फोड़ की गई. हालांकि सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. कालेज चौराहे के पास जान टावर में आधा दर्जन बैंक संचालित हैं. साथ ही इस स्थान पर विभिन्न बैंकों के करीब एक दर्जन एटीएम लगे हुए हैं. बीती रात दो युवक आईडीबीआई बैंक के एटीएम से रुपए निकालने का प्रयास कर रहे थे. लम्बे समय तक जब रुपए नहीं निकले तो गार्ड के पूछने पर उनसे गाली गलौज की. करीब आधे घंटे बाद अपने कुछ अन्य साथियो के साथ लड़कों ने एटीएम पहुंच कर गार्ड के साथ मारपीट करते हुए एटीएम बूथ में तोड़फोड़ कर फरार हो गए. एटीएम बूथ में हुई पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. हलाकि पुलिस ने अपराधियों के सचेत होने के डर से फुटेज को मीडिया में नहीं दिया. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

बलगम की जांच में अब लगेगा आधार कार्ड

रीवा। शासन द्वारा अस्पतालों में आने वाले क्षय रोगियों की बलगम जांच एवं अन्य जांच के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, एपीएल-बीपीएल की जानकारी एवं मोबाइल नम्बर आदि रिकार्डों की जानकारी साथ में लाना अनिवार्य कर दिया गया है। तत्संबंध में जिला क्षय अधिकारी डॉ. बीएल मिश्र ने सभी आम जन को सूचित किया है कि इन सभी जानकारियों के साथ ही अस्पताल में आएं एवं इस कार्य में सहयोग दें। जिससे रोगियों की जांच एवं इलाज शीघ्र किया जा सके ।

कलेक्ट्रेट के बाबू ने व्यापारी को दांत से काटा

रीवा। सिविल लाइन थाना के कला मंदिर के पास कपड़े का व्यापार करने वाले व्यापारी राजू गुप्ता (40 वर्ष) निवासी पाण्डेन टोला मारपीट में घायल हो गया। उसका आरोप है कि कलेक्ट्रेट में पदस्थ बाबू रामपाल सेन ने उसके साथ मारपीट करके चेहरे में दांत से काट दिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी रामपाल सेन, कला मंदिर के पास सरकारी आवास में रहता है और उसके घर के पास वह अपना व्यापार वह कई वर्षों से कर रहा है। आरोपी उससे दुकान लगाने के एवज में लंबी रकम की मांग कर रहा था। पैसे न देने पर उसने मारपीट की है।

ऑटो चालकों में आक्रोश

रीवा। ऑटो चालक की सम्पन्न बैठक में ट्रैफिक पुलिस एवं ठेकेदारों के प्रति आक्रोश व्यक्त किया गया है। संघ के रामदयाल साहू ने बताया कि उनकी मांग है कि ऑटो चालन के लिए अवैध डायवर्सन पर रोक लगाई जाए। अवैध वसूली करने वाले ठेकेदारों पर एफआईआर हो एवं अवैध वसूली पर रोक लगाए जाने सहित 4 प्रमुख बिन्दुओं पर चर्चा करके निर्णय लिया गया है कि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो दो अगस्त को ऑटो चालक रैली निकालकर अधिकारियों को समस्या से अवगत कराएंगे और फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।

रीवा : धड़ल्ले से अवैध वसूली कर रहे आधार पंजीयन करने वाले ऑपरेटर

रीवा. लंबे समय से रीवा में आधार पंजीयन के नाम पर ऑपरेटरों द्वारा की जा रही वाली अवैध वसूली को रोक पाने में अभी तक प्रशासन नाकाम रहा है. जबकि समय समय पर सिर्फ प्रशासन द्वारा पंजीयन करने वाले शाखाओं को हिदायत बस दी जाती है, उन पर कार्रवाई नहीं की जाती. ऑपरेटर बिना डर धड़ल्ले से ग्राहकों से मनमानी राशि वसूल रहे है. जबकि प्रशासन को नियमानुसार समय-समय पर इन केन्द्रों का औचक निरीक्षण करना चाहिए। जिससे अवैध वसूली पर लगाम लगाई जा सके। वसूली की पुष्टि होने पर ऑपरेटर पर कार्रवाई के साथ मशीन जब्ती का प्रावधान है।  बता दें कि रीवा जिले में आधार पंजीयन के लिए 80 से 100 रूपए तक की वसूली ऑपरेटरों द्वारा की जा रही है। साथ ही एमपी ऑनलाइन के दर्जन भर से अधिक सेंटरों से आधार पंजीयन के नाम पर आम लोगों से 100 रूपए तक अवैध रूप से वसूले जा रहे हैं। जबकि यह काम उन्हें नि:शुल्क करना चाहिए। अवैध वसूली कर रहे ऑपरेटरों के खिलाफ लोग अपने क्षेत्र के एसडीएम और तहसीलदार से भी इस संबंध में संपर्क कर शिकायत कर सकते हैं। आदेश में आधार पंजीयन से लेकर संसोधन तक के कार्यों को लेकर भारतीय विशिष्ट पहचान ...

रीवा / नवागत पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार आज शाम 4 बजे पत्रकारों से होंगे रूबरू

🔺 रीवा  /  नवागत पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार आज शाम 4 बजे पत्रकारों से होंगे रूबरू ASP शिवकुमार सिंह, csp भरत दुबे , sdop अभिजीत रंजन भी होंगे शामिल  पुलिस कंट्रोल रूम में होगी पत्रकार वार्ता ..!!   रीवा - प्रेस वार्ता के पहले   दोपहर 3 बजे नवागत पुलिस अधीक्षक पुलिस कंट्रोल रूम में लेंगे क्राईम मीटिंग ,  जिले के सभी थाना प्रभारियों एवम राजपत्रित अधिकारियों की होगी बैठक बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था होगी मुख्य मुद्दा !! 

रीवा : नैशनल हाइवे नंबर सात में घटिया निर्माण बताने के लिए वार्ड पार्षद ने अपनाया अनोखा तरीका

रीवा । नैशनल हाइवे नंबर सात में रीवा के चोरहटा से आरटीओ तक के घटिया निर्माण कार्य को बताने के लिए एक पार्षद और कुछ स्थानीयजनों ने विरोध का अनोखा तरीका रविवार को अख्तियार कर लिया। वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद अशोक पटेल ने  शहर के हनुमान वाटिका के सामने नैशनल हाइवे की बुरी स्थिति को बताने के लिए मुख्य सड़क पर स्थानीय लोगों को इकट्ठा किया और हल्की बारिश से ही भर आई सड़क पर धान का रोपा लगा निर्माण की स्थिति दिखा दी। दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग के इस हिस्से का निर्माण कुछ समय पहले ही किया गया था। स्थानीय जनों ने रोपा लगाकर पीड्ब्लयूडी विभाग और उसके ठेकेदारों के द्वारा किये गए घटिया निर्माण की पोल खोल दी। इस रोड पर निर्माण की स्थिति यह है कि ये बारिश का एक सीजन भी नहीं झेल पा रही है और सड़क एवं गड्ढों पर पानी इकट्ठा होकर आसपास के लोगों और राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। इस बारे में वार्ड 15 के स्थानीय निवासियों ने मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि एक सप्ताह के अंदर रोड को बना दिया जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो राष्ट्रीय राजमार्ग को ब्लॉक कर चक्काजाम और आंदोलन ...

हबीबगंज से रीवा और अन्य स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत 4 अगस्त से

भोपाल.  अगले महीने से शुरू होने वाले त्योहारी सीजन के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इनकी शुरुआत 4 अगस्त से होगी जाएगी। हबीबंगज रेलवे स्टेशन से चलने वाली इन ट्रेनों से बिहार, महाराष्ट्र, दिल्ली और पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों तक जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। हबीबगंज-पुणे -यह ट्रेन 21 सितंबर से 31 दिसंबर तक प्रति सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी।  -हबीबगंज से यह ट्रेन शाम 6 बजे पुणे के लिए रवाना होगी।  -यह ट्रेन इटारसी, खंडवा, भुसावल, जलगांव, पूर्णा, चालीसगांव, मनमाड़, कोपरगांव, अहमदनगर व दौंड स्टेशन पर हाल्ट लेगी। हबीबगंज-शिर्डी -यह ट्रेन हबीबगंज से 4 अगस्त से 31 दिसंबर तक प्रति बुधवार और शनिवार को चलाई जाएगी।  -अभी इसके चलने का समय तय नहीं किया गया है।  -दोनों दिशाओं में यह ट्रेन इटारसी, खंडवा, भुसावल, जलगांव, पूर्णा, चालीसगांव, मनमाड़, कोपरगांव स्टेशन पर रुकेगी। हबीबगंज-रीवा -यह ट्रेन हबीबगंज से 4 से 15 अगस्त के बीच चलाई जाएगी।  -यह स्पेशल ट्रेन रात 10 बजे हबीबगंज से रवाना होगी।  -यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में ...

अज्ञात एक मृत बच्चे और अर्धनग्न हालत मे विवाहित महिला की लाश मिली है

अभी अभी सोहागी से खबर है ,  जिले के सोहागी पहाड़ में बेहद सनसनी खेज वारदात का मामला सामने आया है ,  अज्ञात एक मृत बच्चे और अर्धनग्न हालत मे विवाहित महिला की लाश मिली है , बदमाशो ने नवागत पुलिस अधीक्षक के आते ही पेश कर दी यह बडी वारदात, व पुलिस के लिए चुनौती , फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर , जॉंच पडताल की कार्यवाही जारी !! 

रिलायंस ने लॉन्च किया JIO PHONE, 24 अगस्त से मिलेगा मुफ्त

नई दिल्ली।  रिलायंस जियो की सालाना बैठक में शुक्रवार को मुकेश अंबानी ने बड़ा धमाका करते हुए पहला 4जी फीचर फोन लॉन्च कर दिया। मुकेश अंबनी ने इस दौरान कंपनी के शेयर धारकों, कर्मचारियों और जियो यूजर्स को भी धन्यवाद दिया। इस फोन की सबसे बड़ी खास बात यह होगी कि इसे खरीदने के लिए यूजर्स को कोई कीमत नहीं देनी होगी, मतलब यह फोन पूरी तरह से फ्री में मिलेगा। हालांकि इसके लिए यूजर्स को कंपनी के पास तीन साल के लिए 1500 रुपए का सिक्युरिटी डिपॉजीट देना होगा जो फोन वापस करने पर रिफंड हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि 15 अगस्त से इस फोन का ट्रायल शुरू होगा और 24 अगस्त से यह फोन प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा। मुकेश अंबानी ने इस दौरान जियो फीचर फोन को इंडिया का इंटेलीजेंट फोन करार दिया। यह फीचर फोन मेक इन इंडिया के तहत भारत में ही बनाया गया है। इस फोन को यूजर्स वॉइस कमांड के माध्यम से भी चला सकते हैं। इसके बाद मुकेश अंबानी ने कहा कि यह फोन देश के 50 करोड़ फीचर फोन यूज करने वालों की जरूरतों को पूरा करेगा। इस फीचर फोन के लिए टेरिफ प्लान्स की घोषणा करते हुए कहा कि इसमें वॉइस कॉलिंग हमेशा मुफ्त र...

कुठुलिया फिल्टर प्लांट में मोटर की रिपेयरिंग शुरू

] गत दिनों शहर में बने बाढ़ के हालात व कुठुलिया के फिल्टर प्लांट में पानी भर जाने के कारण वहां लगे इलेक्ट्रानिक मोटर खराब हो गए थे। जिनके मेंटीनेंस का कार्य शुरू कर दिया गया है। नगर निगम से जारी विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार की सुबह से मीठे पानी की सप्लाई सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी इसके लिए टूटी हुई पाइपों की मरम्मतीकरण एवं जले हुए मोटर को बनवा लिया गया गया है। बता दें कि शहर के तकरीबन 23 मोहल्लों में फिल्टर प्लांट में आई खराबी के कारण दूषित पानी की सप्लाई हो रही थी। नईदुनिया में प्रमुखता से खबर छापे जाने के बाद आनन-फानन में मरम्मतीकरण कर पानी सप्लाई शुरू करा दी गई है इन मोहल्लों में बंद थी सप्लाई शहर के जिन हिस्सों में पानी सप्लाई बाधित थी उसमें नेहरू नगर, इन्द्रा नगर, तकिया, बिछिया, घोघर, ढेकहा, पुष्पराज नगर, इन्द्रपुरी, छत्रपति नगर, सुभाष नगर, सिद्घार्थ नगर, गुलाब नगर, पीटीएस चौराहा, अनंतपुर सहित अन्य मोहल्ले शामिल हैं। तकरीबन 10 हजार की आबादी में पानी व्यवस्था लड़खड़ा गई थी। फोटो- 15- कुठुलिया फिल्टर प्लांट में काम करते इलेक्ट्रीशियन।

10-10 रुपए के नोट गिराकर कैश वैन से 2 मिनट में उड़ाए 43 लाख

भोपाल।  नोट गिराकर चोरी करने वाले गिरोह ने गुरुवार दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर राजधानी के एमपी नगर जोन-2 स्थित बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) के एटीएम पर खड़ी कैश वैन से 43 लाख रुपए से भरा ट्रंक उड़ा दिया। राजधानी में हनुमानगंज के बाद कैश वैन से ट्रंक चुराने की यह दूसरी वारदात है। चार से पांच बदमाशों ने महज 2 मिनट 20 सेकंड में पूरी वारदात को अंजाम दिया। यह पूरी घटना एटीएम के पास होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हैरानी की बात तो यह है बड़ी आसानी से बदमाश वैन से कंटेनर उठाकर ले जाता है और किसी की नजर तक नहीं पड़ती। कैश वैन लॉजी कैश कंपनी की थी। घटना के बाद डीआईजी ने एसपी साउथ सिद्धार्थ बहुगुणा तक को मैदान पर उतारते हुए पूरे जिले की नाकाबंदी कर दी। हालांकि, पुलिस घटना के बाद दक्षिण के चोर गैंग पर संदेह जता रही है, लेकिन घटना के 6 घंटे बाद भी आरोपियों का सुराग नहीं लग पाया था। पहले ही एटीएम में रुपए डालते हुई वारदात एमपी नगर पुलिस के अनुसार गुरुवार दोपहर करीब 12 बजकर 40 मिनट पर लॉजी कैश कंपनी की कैश वैन रुपए लेकर एटीएम तक पहुंचती है। उन्हें गुरुवार को कुल 10 एटीएम में कैश डालने ...

भोपाल-रीवा स्पेशल ट्रेन अब 30 सितंबर तक चलेगी

भोपाल-रीवा स्पेशल ट्रेन अब 30 सितंबर तक चलेगी सागर | भोपाल से रीवा के बीच चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन की अवधि बढ़ा... भोपाल-रीवा स्पेशल ट्रेन अब 30 सितंबर तक चलेगी  सागर | भोपाल से रीवा के बीच चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन की अवधि बढ़ा दी गई है। ट्रेन नंबर 02196-02195 भोपाल-रीवा-भोपाल स्पेशल का संचालन अब 30 सितंबर तक किया जाएगा। पूर्व में इस गाड़ी को 24 जून तक चलाने की घोषणा रेलवे प्रशासन ने की थी। गौरतलब है कि यह ट्रेन प्रति शनिवार भाेपाल से चलाई जाती है जो सागर से होकर रीवा के लिए जाती है। 

रीवा : आयुर्वेद अस्पताल का क्लर्क एक हजार की रिश्वत लेते ट्रैप

रीवा. स्थानांतरण आदेश निकलवाने के एवज में एक हजार की रिश्वत मांगने वाले आयुर्वेद अस्पताल के क्लर्क रामबहोर तिवारी को लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को ट्रैप किया है। कार्रवाई पूरी हो जाने के बाद रामबहोर तिवारी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार भनिगवां जवा में संचालित आयुर्वेद अस्पताल में पदस्थ दवा वितरक मुकेश कुमार जाटव ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी कि जिला आयुर्वेद अस्पताल के क्लर्क रामबहोर तिवारी स्थानांतरण आदेश निकलवाने के लिए एक हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। लोकायुक्त एसपी संजीव सिन्हा ने जांच के लिए डीएसपी देवेश पाठक को दिया। जांच में उक्त शिकायत सही पाई गई। शुक्रवार दोपहर लोकायुक्त कार्यालय में पदस्थ हितेन्द्रनाथ शर्मा के नेतृत्व में 16 सदस्यीय टीम कार्रवाई करने कोतवाली थाने से सटे जिला आयुर्वेद अस्पताल पहुंची। जहां रामबहोर तिवारी को एक हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रैप कर लिया गया। कार्रवाई पूरी हो जाने के बाद रामबहोर तिवारी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। शिकायत सही पाई गई। रामबहोर को एक हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया गया है। उनके विरूद्घ भ्रष्टा...

अब 600 किलो मीटर प्रति घंटे की होगी ट्रेनों की रप्तार, ये कंपनी बढ़ाएगी ट्रेनों की रप्तार

नई दिल्लीः भारतीय रेलवे अपने यात्रियों का विशेष ध्यान रखती है और उनकी सुरक्षा को लेकर नई योजनाएं बनाती रहती है। ऐसे में केंद्र सरकार की अब रेलगाड़ियों की गति बढ़ाकर 600 किलोमीटर प्रति घंटा करने पर नजर है और इसके लिए वह ऐपल जैसी वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने उद्योग मंडल एसोचैम के एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। यात्रा के समय में होगी बचत रेल मंत्री ने कहा कि नीति आयोग ने दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-कोलकाता मार्गों पर गतिमान एक्सप्रेस की स्पीड बढ़ाने के लिए 18,000 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इस मंजूरी के साथ गतिमान एक्सप्रेस की रफ्तार बढक़र 200 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक हो जाएगी। सुरेश प्रभु ने कहा कि आप खुद से इसकी कल्पना कर सकते हैं कि इससे यात्रा समय में कितनी बचत होगी। सरकार ने छह-आठ महीने पहले ट्रेनों की गति 600 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक करने की दिशा में काम करने के लिए बड़े प्रौद्योगिकी कंपनियों को बुलाया था। रेलवे ने सारथी एेप की शुरुआत की रेल मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ऐपल जैसी कंपनियों के साथ पहले से बातचीत कर...

रीवा / शराब के आदी कलयुगी पुत्र ने पिता के सीने में मारा मुक्का

रीवा . शराब के नशे में चूर कलयुगी पुत्र ने अपने 70 वर्षीय वृद्ध पिता पर मुक्के से सीने में ऐसा घातक प्रहार किया कि उसकी मौत हो गई। घटना जवा थाना के कोनिया कला गांव की है जहां गुरुवार की दोपहर लगभग 3 बजे 70 वर्षीय रामहित आदिवासी पुत्र मंगल आदिवासी घर में मौजूद था। इसी बीच उसका 25 वर्षीय पुत्र सुरेश आदिवासी शराब के नशे में घर पहुंचा। जहां पिता से वाद-विवाद करने लगा। इसी बीच आरोपी ने रामहित के सीने में मुक्के से प्रहार कर दिया जिसके चलते उसके अंदरूनी हिस्से में शायद चोट लग जाने से वृद्ध की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण व घर के सदस्य आरोपी को पकड़ लिए वहीं सूचना पाकर पहुंची जवा थाने की पुलिस ने सुरेश को हिरासत में ले लिया है और आरोपी के खिलाफ 302 के तहत मामला दर्ज कर रही है। सबसे छोटा है पुत्र सुरेश मृतक रामहित आदिवासी के चार पुत्र हैं जिनमें से अजय आदिवासी मुंबई में रहकर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। जबकि भागीरथी आदिवासी, बुद्धि आदिवासी, गांव में ही खेती का कार्य करते हैं। सुरेश भाइयों में सबसे छोटा है और वह शराब पीता है। बताया जा रहा है कि आए दिन वह शराब का नशा करके घ...

रीवा : सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भरे जाएंगे पद..

रीवा ./ 6 मंजिला भवन में बनाई जा रही सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को वास्तविक रूप देने के लिए और उसमें कार्य करने के लिए लगभग 479 पद भरे जाने की स्वीकृति मप्र सरकार की कैबिनेट ने दे दी है। इसके साथ ही हॉस्पिटल में स्वीकृत पद पर भर्ती किए जाने का रास्ता साफ हो गया है। बताया जा रहा है कि स्वीकृत पद के हिसाब से 368 स्थायी पद निर्धारित किए गए हैं। जबकि 111 पद आउट सोर्स से भरे जाएंगे। पद भरे जाने की मंजूरी मिलने के बाद अब अस्पताल के संचालन को लेकर रास्ता साफ हो गया है। अभी तक पद भरे जाने को लेकर मामला खटाई में होने के कारण संशय बना हुआ था। वहीं कैबिनेट की स्वीकृति मिलने के बाद यह साफ हो गया है कि जल्द ही सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल अपना मूर्तरूप ले लेगी और विंध्य क्षेत्र के लोगों को इस हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलने लगेगा। 6 मंजिला है भवन श्यामशाह मेडिकल कालेज परिसर में बनाई जा रही सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के लिए 6 मंजिला भवन का निर्माण कार्य तेज गति के साथ निर्माण एजेंसी इन दिनों कर रही है। भवन का बाहरी हिस्सा लगभग बनकर तैयार हो गया है। जबकि अंदरूनी हिस्से में कामकाज तेजी के साथ ...

जिला चिकित्सालय के लापरवाही से गई तीन बच्चियों की जान

फिर हुई मानवता शर्मसार जिला चिकित्सालय के लापरवाही से गई तीन बच्चियों की जान दो को शव वाहन न मिलने से परिजनों द्वारा प्राइवेट पिकअप से ले जाया गया बच्चियों का शव परीजनो ने लगाया आरोप सिंगरौली-बैढ़न जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की लापरवाही से अमृता साकेत पिता सुग्रीव साकेत 8 वर्षीय,ग्राम गोइनी छत्तीसगढ़ ,अंशु , पिता अंजनी 7 वर्षीय ग्राम पौड़ी बिंदुल ,रेनू बियार पिता राम बियार 13 वर्षीय ग्राम मुड़ी थाना माड़ा की गई जान, परीजनो ने लगाया आरोप दो को शव वाहन का परीजनो से 1200 रुपये मागने पर प्राइवेट पिकअप से दोनों.बच्चियों के शव को परिजनों द्वारा ले जाया गया..!!

रीवा आयुष विभाग का बाबू 1 हजार की रिश्वत लेते हुए धरा गया

रीवा आयुष विभाग का बाबू 1 हजार की रिश्वत लेते हुए धरा गया   लोकायुक्त एसपी संजीव सिन्हा के निर्देश पर हुई यह कार्यवाई. Dsp देवेश पाठक और निरीक्षक हिर्देश त्रिपाठी ने की कार्यवाई जानकारी के मुताविक रीवा लोकायुक्त की टीम ने आज दिनांक 21.07. 2017 को मुख्य लिपिक जिला आयुष कार्यालय रीवा राम बहोर तिवारी /पिता राम अवतार तिवारी थाना गढ़ उम्र 56 वर्ष जिला रीवा को शिकायत कर्ता मुकेश कुमार जाटव /पिता केदारनाथ जाटव उम्र 30 से .. ₹.1000 की रिश्वत लेते रंगे हाथो ट्रैप किया गया है .. आरोपी राम बहोर तिवारी मुख्य लिपिक शिकायतकर्ता से स्थान्तरण के आदेश निकलवाने हेतु रिश्वत की मांग की थी ... जिसका सत्यापन किया गया व सत्यापन के बाद आज ट्रैप कार्यवाही संपादित की गई .. ट्रैप की कार्यवाही निरीक्षक श्री हितेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में की गयी ... ट्रैप कार्यवाही में लोकायुक्त डी.एस.पी. श्री देवेश पाठक, निरीक्षक श्री अरविन्द तिवारी, प्रधान आरक्षक श्री विपिन त्रिवेदी,अखिलेश पटेल, आरक्षक प्रेम सिंह, सुभाष पांडे,मुकेश मिश्रा ,शैलेन्द्र मिश्रा ,अजय पाण्डेय ,पवन पाण्डेय , मनोज मिश्रा सहित कुल 13 सदस्य शामिल रहे, ...

ALERT : मानसून सक्रिय MP में भारी से अतिभारी बारिश के आसार

भोपाल।  अरब सागर मे बने सिस्टम के बाद प्रदेशभर में मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने आज गुरुवार को एक बार फिर भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी दी है। अगले 24 घंटे में भोपाल समेत मध्यप्रदेश के कई इलाकों में भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है। इधर राजधानी भोपाल में कल से शुरू हुई बारिश के बाद जर्जर भवन खतरा बन रहे हैं। तो प्रदेश के कई जिलों में निचले इलाके डूबने के कगार पर हैं। 24 घंटे का अलर्ट जारी मौसम विभाग भोपाल ने गुरुवार को अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। भारी से अतिभारी बारिश के आसार मौसम विभाग ने शुक्रवार को होशंगाबाद, बैतूल, छिंदवाड़ा जिलों में भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की है। अगले 24 घंटे में प्रदेश के बालाघाट, सिवनी, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, राजगढ़, कटनी, उमरिया और मंडला जिलों में भी भारी बारिश की आशंका है। 244 एमएम बारिश हुई तो डूब जाएंगे ये इलाके विभाग के मुताबिक प्रदेश के इन इलाकों में 64.5 मिलीमीटर से 124.4 मिलीमीटर तक तथा 124.5 मिलीमीटर से 244.4 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक बालाघाट, सिवन...

MP: बैंक में जमा हैं लाखों रुपए तो पढ़ लें ये खबर, कहीं खाली न हो जाए अकाउंट

भोपाल. बीते वर्ष नवंबर माह में नोटबंदी के दौरान यदि आपने अपनी आय से ज्यादा राशि बैंक खाते में जमा की है तो आपको आयकर विभाग का नोटिस मिल सकता है। ऐसे लोगों की विभाग में एक और सूची बनाई जा रही है। इसके लिए विभाग आपको ई-मेल या नोटिस देकर अपना पक्ष रखने को कह सकता है। अब लोगों के पास विभाग द्वारा जानकारी भेजी जा रही है। उल्लेखनीय है कि 8 नवंबर 2016 को केन्द्र सरकार ने 500 एवं 1000 रुपए के पुराने नोटों को बंद करने की घोषणा की थी। इसके साथ इस मूल्य के नोटों को बैंकों में जमा कराने को कहा था। इसकी अवधि 30 दिसंबर तक रखी गई थी। विभागीय सूत्रों का कहना है कि इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने सोना, वाहन सहित कीमती सामान खरीदे और कई आयकरदाताओं ने अपनी आय से अधिक बैंकों में नोट जमा कराए। जिन लोगों ने नोट जमा कराए उसकी जानकारी बैंकों के माध्यम से आयकर विभाग को मिल गई। आय से अधिक राशि जमा कराने वालों को लगातार नोटिस दिए गए। आयकर विभाग के सूत्रों का कहना है कि विभाग एक और सूची तैयार कर रहा है, जिसकी जानकारी आयकरदाताओं को मेल या एसएमएस से मिलेगी। कुछ लोगों को नोटिस भी दिए जा सकते ह...

एक क्लिक से पता चलेगा रकबा और बोवनी की स्थिति

सरकार ने तैयार किया ई गिरदावरी एप, प्रशिक्षण के लिए भोपाल गया अमला रीवा।  जमीन एवं फसलों की जानकारी को नई तकनीक से जोड़ने के लिए तैयार किए गए ई गिरदावारी एप के आगामी समय में बेहतर परिणाम दिखेंगे। इस एप के चालू हो जाने पर मैदानी स्तर पर काम करने वाले पटवारियों की कार्रवाई को एक क्लिक से किसान सहित आलाधिकारी देख सकेंगे। बढ़ते राजस्व प्रकरणों और किसानों की समस्या को देखते हुए प्रदेश सरकार ने नेट पर इस नई तकनीक का फारमेट तैयार किया है। जिससे किसान अपनी जमीन और खेती की स्थिति को देख सकेंगे। बताया जा रहा है कि पटवारी जो भ्रमण करते थे उनके इस कार्य को गिरदावरी राजस्व विभाग नाम दिए हुए है और उसी पर यह फारमेट तैयार किया गया है। भोपाल में ले रहे प्रशिक्षण ई गिरदावरी एप का प्रशिक्षण लेने के लिए भोपाल में मास्टर ट्रेनर्स को तैयार किया जा रहा है। रीवा जिले से 16 मास्टर ट्रेनर्स को भेजा गया है जिनके द्वारा जानकारी एकत्र की जाएगी कि इस एप को कैसे अपलोड करना है और लोग इसे किस तरह से देख सकेंगे। भोपाल में ट्रेनिंग लेने वाले मास्टर ट्रेनर्स जिला स्तर पर एवं ब्लाक स्तर पर इसका प्रशिक्षण दें...

सरकारी कॉलेजों की दो तिहाई सीटें अब भी खाली

सरकारी कॉलेजों में यूजी के छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया के दो चरण समाप्त होने के बाद भी कॉलेजों में दो तिहाई सीटें खाली पड़ी हुई हैं। अब तीसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। जिसमें 22 जुलाई तक छात्र ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा करा सकेंगे। 23 जुलाई को फार्म की जांच की जाएगी। सूची का प्रकाशन 26 जुलाई को होगा। जबकि 28 जुलाई को छात्र शुल्क जमाकर स्थान सुरक्षित कर सकेंगे। बता दें कि जिले में 15 कॉलेज हैं। इनमें साढ़े सात हजार छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाना है। अब तक लगभग 4200 सीटें ही भर पाई हैं। सीएलसी राउण्ड से है उम्मीद उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सीएलसी राउण्ड पर सीट भरने की उम्मीद कायम रहती है। तीन चरणों की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगस्त माह में सीएलसी राउण्ड की प्रक्रिया चलाई जाएगी। यह प्रक्रिया कॉलेज स्तर से पूरी की जाती है जिसमें प्रवेशार्थी छात्र और कॉलेज प्रशासन सीधे एक-दूसरे के संपर्क में आने के बाद प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करते हैं। जिन कॉलेजों में जितनी सीट खाली रहती हैं उसमें सीएलसी राउण्ड में पूरी की जाती है। च्वाइस फिलिंग के कारण है स्थिति दो च...