सरकारी कॉलेजों में अभी भी प्राइवेट संस्थानों का कब्जा नहीं हो पाया है और इसके लिए कहीं न कहीं अतिथि विद्वानों के अथक परिश्रम और उनकी मेहनत का यह परिणाम है कि उच्च शिक्षा विभाग के सरकारी कालेज छात्र-छात्राओं से सुसज्जित हैं। जबकि स्कूल शिक्षा में प्राइवेट स्कूलों का बोलबाला है और सरकारी स्कूलें लगातार बंद हो रही हैं यह चिंतन का विषय है। टीआरएस कॉलेज के सभागार में अतिथि विद्वानों की दशा और दिशा विषय पर मुख्य अतिथि की आसंदी से अपनी बात रखते हुए देवतालाब विधानसभा के विधायक गिरीश गौतम ने यह बात कही है। अपने जोशीले उद्बोधन के दौरान उन्होंने कहा कि बंद कमरे में गोष्ठी करके समस्या का समाधान संभव नहीं है। अतिथि विद्वानों की जो भी दशा खराब है उसके लिए बंद कमरे की बजाय पुलिस थानों पर सामने आकर लड़ाई लड़नी होगी और हक पाने के लिए लड़ाई लड़ना लोकतंत्र में सभी का अधिकार होता है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि अतिथि विद्वानों की समस्या को वे मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे और उनका पूरा प्रयास होगा कि जो भी समस्या है उसका निराकरण हो सके। लोकतंत्र के लिए करें सही चुनाव सभागार में अपने जोशीले उद्बोधन के दौर...
Broadcasting & Media Production Company in Rewa, :Latest News, Videos, Photos | सिंगरौली, रीवा, सतना, सीधी, की ताजातरीन खबरे