Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2018

सेमरिया: जातीय समीकरण ही ध्वस्त कर पाएगा परिवार का दबदबा || REWA NEWS

2008 से अस्तित्व में आई सेमरिया विधानसभा सीट भाजपा की परंपरागत सीट रही है. सेमरिया ।  2008 से अस्तित्व में आई सेमरिया विधानसभा सीट भाजपा की परंपरागत सीट रही है, लेकिन क्या इस बार भी यहां भाजपा कमल की फसल लहलहा पाएगी? सवाल इसलिए क्योंकि यह सीट पूर्व विधायक अभय मिश्रा की बदौलत भाजपा की मानी जाती रही है। अभय मिश्रा अब भाजपा का साथ छोड़ कांग्रेस के साथ हैं। लिहाजा अब यहां के समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं। साम, दाम, दंड, भेद में माहिर अभय मिश्रा के न रहने पर यह सीट चुनावी दंगल का रूप ले चुकी है। जंगल व जमीन के मामले में धनी सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में जातीय समीकरण का दबदबा रहा है। यही कारण है कि दो पंचवर्षीय से एक ही परिवार में पति- पत्नी बतौर विधायक रह चुके हैं। क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य व सड़क की समस्या अन्य विधानसभा की तरह ही हैं। टिकट बंटवारे के साथ ही चुनावी समीकरण स्पष्ट दिखाई देगा। टिकट वितरण ही यहां जीत की आधारशिला रखेगा। यह सीट अभय मिश्रा के परिवार से निकालना विपक्ष के दलों को मुश्किल साबित हो सकती है। ब्राह्मण बाहुल्य क्षेत्र होने के साथ ही अनुसूचित जाति जनजाति ...

माखनलाल राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय का निर्माण 8 जुलाई को || REWA NEWS

रीवा। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्र्वविद्यालय भवन के निर्माण के लिए 60 करोड़ रूपये की राशि मंजूर की गई है। इसके लिए मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड को निर्माण एजेंसी निर्धारित कर दिया गया है। सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में उद्योग तथा खनिज मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने अधिकारियों को भवन निर्माण क े संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता विश्र्वविद्यालय भवन का निर्माण शीघ्र प्रारंभ करायें। इसक े लिए निर्धारित समय-सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूरा करायें। यह विश्र्वविद्यालय विन्ध्य क्षेत्र ही नहीं पूरे प्रदेश के लिए बड़ी सौगात होगी। उद्योग मंत्री ने अधिकारियों से भवन निर्माण के तकनीकी पक्षों की जानकारी ली। बैठक में उपायुक्त हाउसिंग बोर्ड एमके साहू, आयुक्त नगर निगम आरपी सिंह तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री की सोच गांव में हो रही साकारः उद्योग मंत्री || REWA NEWS

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी डिजिटल साक्षारता कार्यक्रम का प्रभाव अब गांव में भी दिखाई देने लगा है। यह बातें प्रदेश के उद्योग खनिज मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने जिले के सगरा गांव में कॉमन सर्विस सेंटर का शुभारंभ करते हुए कही है। उन्होंने कहा कि सगरा में सड़क, नहरों से सिंचाई, बिजली की सुविधा के बाद ऑनलाइन सेवायें प्राप्त करने रीवा।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी डिजिटल साक्षारता कार्यक्रम का प्रभाव अब गांव में भी दिखाई देने लगा है। यह बातें प्रदेश के उद्योग खनिज मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने जिले के सगरा गांव में कॉमन सर्विस सेंटर का शुभारंभ करते हुए कही है। उन्होंने कहा कि सगरा में सड़क, नहरों से सिंचाई, बिजली की सुविधा के बाद ऑनलाइन सेवायें प्राप्त करने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर की सुविधा आरंभ हुई है। अब ग्रामवासियों को शहरों जैसी डिजिटल सेवाएं प्राप्त होंगी। इसके माध्यम से बैंकिंग तथा बीमा की भी सुविधा दी जायेगी। इसके माध्यम से युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। उन्होंने सगरा गांव का तेजी से विकास हो रहा है। इसके विकास में कॉमन सर्विस सेंटर का भी स...

मंदसौर के बाद अब SATNA में 4 साल की 'गुड़िया' पर यौन हमला ; मरणासन्न || MP NEWS

जबलपुर।  मंदसौर सामूहिक दुष्कर्म मामले में पूरा देश गुस्से से भरा हुआ है। मप्र की शिवराज सिंह सरकार निशाने पर है। मप्र पुलिस पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस बीच सतना से भी ऐसी ही एक घटना प्रकाश में आई है। यहां मात्र 4 साल की मासूम बच्ची का उसी के घर से अपहरण किया गया। फिर उस पर यौन हमला किया गया। यह बलात्कर इतना जघन्य था कि बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे मरणासन्न हालत में अस्पताल दाखिल किया गया है।  सतना के पन्ना गांव में रविवार रात 4 साल की बच्ची को शिकार बनाया गया। आरोपी 23 साल का महेन्द्र सिंह गौड़ है। बच्ची अपने घर में सो रही थी। आरोपी देर रात उसे घर से उठा ले गया। रेप के बाद वो बच्ची को मरा समझ कर खेत में फेंककर भाग गया था। मामला उचेहरा थाना के परसमनिया पठार का है। बताया जाता है कि आरोपी मासूम बच्ची को परसमनिया स्थित उसके घर से उठा कर ले गया था। ग्रामीणों ने आरोपी को दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया है।  बता दें कि मंदसौर सामूहिक दुष्कर्म मामले में मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार एवं पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं। कांग्रेस का आरोप है कि सीएम शिवराज सिंह ए...

शहर की 30वीं उच्च स्तरीय टंकी का लोकार्पण आज || REWA NEWS

रीवा । नगर पालिक निगम रीवा द्वारा अमृत योजनान्तर्गत रतहरा में नव-निर्मित उच्चस्तरीय पानी की टंकी एवं शुद्ध पेयजल वितरिका का शुभांरभ 2 जुलाई को सांय 4 बजे उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा। अध्यक्षता जनार्दन मिश्र, सांसद करेगें। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती महापौर ममता गुप्ता, सतीश सोनी निगम अध्यक्ष, शिवदत्त पाण्डेय, अशोक पटेल, पार्षद वार्ड क्रमांक- 15 उपस्थित रहेगें। अन्य निर्माण कार्यों का भी भूमिपूजन उपरोक्त के साथ ही रतहरा वार्ड क्रमांक 15 में राष्ट्रीय राज्य मार्ग 7 में नहर के पास पानी की टंकी पहुंच मार्ग तक डब्लूबीएम सड़क निर्माण कार्य अनुमानित लागत रुपए 11.00 लाख एवं वार्ड क्रमांक- 15, में आईएचएसडीपी तथा प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्मित भवनों तक आरसीसी पहुंच मार्ग निर्माण कार्य अनुमानित लागत रुपए  31.073 लाख का भूमि पूूजन भी मंत्री श्री शुक्ल द्वारा सम्पन्न होगा। 56 एमएलडी पानी हो रहा फिल्टर  वर्तमान में नगर निगम द्वारा 56.00 एमएलडी पानी प्रतिदिन फिल्टर किया जाकर तीनों जल शोधन यंत्रालयों से पूरी क्षमता के साथ श...

सभी SCHOOL में स्कर्ट पर बैन की तैयारी, ट्राउजर नीति लागू होगी

नई दिल्ली।  जी हो, देश भर के सभी स्कूलों में लड़कियों की यूनिफार्म में स्कर्ट पर बैन लगाने की तैयारी की जा रही है। 40 प्रतिशत स्कूल पहले से ही बैन लगा चुके हैं। अब इसे सरकारी आदेश बनाया जा रहा है। स्कूलों में अब ट्राउजर नीति लागू की जाएगी। इसके तहत लड़के और लड़कियों की यूनिफार्म एक जैसी होगी। यह खबर लंदन से आ रही है और वहीं के स्कूलों के संदर्भ में है। भारत में अक्सर ऐसी नीतियों पर महिलाओं की आजादी खतरे में बताई जा रही है परंतु लंदन में ट्राउजर नीति का स्वागत किया जा रहा है।  संडे टाइम्स के स्कूलों में यूनिफॉर्म नीति के विश्लेषण के मुताबिक कम से कम 40 सेकेंडरी स्कूलों ने लड़कियों के स्कर्ट पहनने पर रोक लगा दी है जबकि अन्य स्कूल भी इस बारे में विचार कर रहे हैं। दरअसल, स्कूल ट्रांसजेंडर लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखना चाहते हैं इसलिए सभी के लिए ट्राउजर नीति को अपनाया जा रहा है। स्कूलों ने ऐसे समय यह कदम उठाया है जब ब्रिटेन की सरकार देश के जेंडर रिकग्निशन एक्ट में बदलाव के रास्ते ट्रांसजेंडर लोगों के अधिकारों को स्पष्ट करने की तैयारी कर रही है। ईस्ट ससेक्स के ल...

...फिर सुर्खियों में TRS कॉलेज छात्रा ने छात्र को दी देख लेने की धमकी || REWA NEWS

                         बॉयफ्रेंड से फ़ोन लगवाकर दी देख लेने की धमकी  रीवा |   ( Rituraj Dwivedi )  कुछ माह पूर्व रीवा के ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र नितिन सिंह की हत्या कर दी गई थी और आज एक बार फिर उस हत्याकांड की याद तब ताजा हो गई जब टीआरएस में पढ़ने वाले छात्र ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर शिकायत की कि उसे एक लड़की द्वारा अपने फ्रेंड से उसे देख लेने की धमकी दी गई है जानकारी के अनुसार दिनांक 01 जुलाई को छात्र अर्पित सिंह के मोबाइल पर एक लडक़ी ने मैसेज किया कि तुम मुझे कॉल क्यों करते हो अब तुम देख लेना उसके बाद उसके दोस्त ने फोन लगाकर देख लेने की धमकी दे डाली |  दरअसल द्वितीय वर्ष की छात्रा ने अर्पित सिंह राजपूत नाम के छात्र को लड़की ने फ़ोन कर के परेशान  करने आरोप लगाया  है और मोबाइल पर मैसेज कर देख लेने की धमकी भी दी और कुछ देर बाद लड़की के बॉयफ्रैंड उबैद खान निवासी निपानिया ने फ़ोन कर देख लेने की धमकी दी ,  इस पूरे मामले पर छात्र नेता सिद्धार्...

कुछ बन गए मालामाल तो कुछ बन गए कंगाल || REWA NEWS

रीवा । राष्ट्रीय राजमार्ग-7 एवं 27 के लिए अधिग्रहीत की गई जमीनों पर किस तरह से अनियमितता की गई है। इसका ताजा उदाहरण कुछ समय पूर्व संभागायुक्त द्वारा एक जमीन के कराए गए मूल्यांकन के बाद सामने आया था। भू-अर्जन अधिकारी एवं एमपीआरडीसी के अधिकारियों द्वारा जमीनों के अधिग्रहण के बाद बनाए गए मुआवजे में किसी को उपकृत कर दिया तो किसी को कंगाल कर दिया है। बताया गया है कि कई ऐसे किसान जिन्हें जमीनों के अधिग्रहण के बाद काफी कम मुआवजा दिया गया है, उन्होंने संभागायुक्त के पास मूल्यांकन के लिए अपील की थी। भू-अर्जन अधिकारी द्वारा बनाए गए मुआवजे पर संज्ञान लेते हुए संभागायुक्त द्वारा बतौर आर्किट्रेक्टर जब दोबारा मूल्यांकन कराया गया, तो बनाए गए मुआवजे से 33 गुना अधिक का मुआवजा किसान के पक्ष में पाया गया। इस मूल्यांकन के बाद भू-अर्जन अधिकारी एवं एमपीआरडीसी की भूमिका संदिग्ध हो गई है। इस तरह के तीन हजार से ज्यादा मामले कमिश्नर कार्यालय में अभी लंबित हैं। संभागायुक्त कार्यालय से मिली जानकारी में बताया गया है कि कई मामले ऐसे है जो सह खाते की जमीन होने के बाद आपसी निराकरण नहीं हो पा रहा है। ऐसे भ...

नाला निर्माण की अनदेखी से हादसे का खतरा || REWA NEWS

रीवा । नेहरू नगर में निर्माणाधीन नाले में सुरक्षा की अनदेखी रहवासियों को भारी पड़ सकती है। वार्ड क्रमांक 13 अंतर्गत बनने वाले इस नाले में छह फिट ऊंचाई और छह फिट गहराई की खुदाई की जा रही है। लेकिन सुरक्षा संकेतक न लगने के कारण हरदम हादसे की आशंका बनी रहती है। मिश्रा पेट्रोल पम्प से नेहरू नगर जाने वाली सड़क पर बन रहे नाले में एक भी सुरक्षा सूचना नहीं लगाई गई है। सड़क के किनारे सीमेंट के बोरे रखकर निर्माण करने वाली कंपनी ने अपनी जिम्मेदारी से इतिश्री कर ली है। रहवासियों के मुताबिक रात को सड़क से गुजरने पर हादसे की आशंका बनी रहती है। छह फिट गहरे इस नाले में गिरने से किसी की जान भी जा सकती है। रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था भी नहीं की गई है। जिसके कारण गुजरने वाले लोगों को रात में गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाते हैं।  बच्चों पर रखनी पड़ती है ज्यादा नजर अभिभावकों की मानें तो नाले में हादसे की आशंका को देखते हुए छोटे बच्चों पर हरदम नजर रखनी पड़ती है। सड़क में खेलने के दौरान बच्चों के दौड़ने पर गिरने का डर बना रहता है। वहीं निर्माण की धीमी रफ्तार को देखते हुए जल्द ही समस्या से छुटकारा मिल...

अब किसानों के बेटे-बेटियों को मिलेगा 2 करोड़ तक का कर्ज || REWA NEWS

रीवा ।   ( Rituraj Dwivedi )  जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्य पालन अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना के अन्तर्गत कृषक पुत्र-पुत्रियों को उद्योगों, स्वरोजगार स्थापना के लिये 50 हजार रुपए से 2 करोड़ रुपए तक की ऋण सुविधा प्रदान की जाती है। ऋण राशि में मार्जिन मनी सहायता 15 प्रतिशत अधिकतम 12 लाख रुपए एवं बीपीएल हेतु पूंजीगत लागत का 20 प्रतिशत अधिकतम 18 लाख रुपए दिया जायेगा। कलेक्ट्रेट में प्राप्त कर सकते हैं आवेदन स्वरोजगार स्थापना के इच्छुक हितग्राही कार्यालय जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति, कलेक्ट्रेट कक्ष क्रमांक 3 प्रथम तल से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। आवेदकों को नियमानुसार ब्याज अनुदान, ऋण गारंटी एवं प्रशिक्षण का लाभ दिया जायेगा।  यह होना जरूरी कार्य पालन अधिकारी ने बताया कि आवेदक अनुसूचित जाति वर्ग का हो, वह रीवा जिले का मूल निवासी हो। उसकी आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच हो, वह न्यूनतम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हो। वह किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक, वित्तीय संस्था, सहकारी बैंक का बकायादार न हो। आवेदक किसान का पुत्र या पुत्र...

बड़ा खुलासा: पहले छककर पिलाई, फिर AK 47 से कर दिया Shoot || REWA NEWS

रीवा । रीवा पुलिस ने खुटेही मोहल्ले के नीलू उर्फ सुरेश गौतम की अंधी हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है। जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना के एक लांस नायक एवं उसके दो साथियों ने गत दिवस युवक को खतरनाक हथियार AK 47 से शूट कर दिया था। सेना में पदस्थ हत्या के अपराधी धीरेंद्र सिंह ने ये गन कुपवाड़ा में आतंकी से छीनी थी और उसे चोरी छिपे अपने गांव ले आया था। तब धीरेंद्र ने युवक को गोली मारकर हत्या करने के बाद शव को क्योटी फॉल में फेंक दिया था।  रीवा जिले की आपराधिक घटनाओं के इतिहास में यह पहली घटना है, जिसमें किसी शख्स का  एके 47  से मर्डर किया गया हो। इसके साथ ही रीवा में अवैध हथियारों से गोलीबारी, उनके प्रयोग से ये एक और बड़ी घटना देखने को मिली है। गौरतलब हो लंबे समय से रीवा में अवैध रूप से घातक हथियारों, कट्टे, तमंचे का चोरी छिपे प्रयोग किया जा रहा है जिस पर पुलिस लगाम लगाने में असफल ही रही है। वहीं इस घटना में पुलिस ने लांस नायक धीरेन्द्र सिंह, उसके दोनों सहयोगियों को गिरफ्तार कर एके-47 रायफल, 87 जिंदा कारतूस, तीन मैग्जीन जब्त किया है। हत्या के बाद शव ठिकान...

MBA में एडमिशन लेने आए छात्रों का इंटरव्यू, सुषमा स्वराज को बताया राष्ट्रपति

ग्वालियर.  जीवाजी यूनिवर्सिटी की अध्ययनशाला में संचालित एमबीए कोर्स की 7 ब्रांचों में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा देने के बाद छात्रों ने ग्रुप डिस्कशन व पर्सनल इंटरव्यू में भाग लिया। इंटरव्यू देने आए छात्रों से प्रोफेसरों ने पूछा कि देश के राष्ट्रपति कौन है?  इस  पर राजस्थान से आए कुछ छात्रों ने  अशोक गहलोत  नाम बताया। कुछ छात्राें ने लोकसभा की स्पीकर का नाम सुषमा स्वराज बताया। मानव संसाधन विकास मंत्री का नाम छात्रों ने  कपिल सिब्बल  बताया। कई छात्र प्रदेश की राज्यपाल, केंद्र सरकार में वित्त मंत्री और रक्षा मंत्री का नाम नहीं बता पाए। छात्रों के जवाब सुनकर इंटरव्यू लेने वाले प्रोफेसरों ने माथा पकड़ लिया। हालांकि देश के प्रधानमंत्री का नाम सभी छात्रों ने सही बताया। ग्रुप डिस्कशन व इंटरव्यू 10-10 नंबर का था। लिखित परीक्षा 364 ने दी, जीडी व इंटरव्यू में 284 छात्र शामिल हुए:  एमबीए की 7 ब्रांच में प्रवेश के लिए 519 छात्रों ने आवेदन किया था लेकिन प्रवेश परीक्षा में 364 छात्र ही शामिल हुए। ग्रुप डिस्कशन व इंटरव्यू में छात्रों की संख्या घटकर 284 रह ...

दो ट्रको की आपस मे जबर्दस्त भिड़ंत एक की मौत 2 घायल || REWA NEWS

अमरपाटन नेशनल हाइवे नम्बर 7 ग्राम पड़हा मैं दो ट्रको की आपस मे हुई जबर्दस्त भिड़ंत ड्राइवर ट्रक में फंसा मौके पर मौत दूसरे ट्रक का ड्राइवर सहित 2 अन्य हुए घायल 100 डायल पुलिस मोके पर , घायलो को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन ले जाया गया हैं।

सेक्स रैकेट में पकड़ी गई 14 महिलाएं सेंट्रल जेल में बंद || MP NEWS

भोपाल . घर की जरूरत पूरी करने और बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी में कुछ महिलाओं ने पैसों के लिए अपना शरीर तक बेच दिया। ये 14 महिलाएं जल्द ही इस गंदगी से दूर किसी कंपनी में काम करती नजर आएंगी। भोपाल सेंट्रल जेल में बंद इन  महिलाओं  की जमानत पुलिस लीगल एड के जरिए करवाएगी, ताकि सेक्स रैकेट के दलदल से दूर वे अपना परिवार पाल सकें। इतना ही नहीं उन्हें अपने-अपने थाने की नगर रक्षा समिति में शामिल होकर पुलिस की मदद भी करनी होगी। दरअसल हाल ही में अयोध्या नगर इलाके में कॉलगर्ल की हत्या के बाद पुलिस ने शहर में ऑपरेशन क्लीन अभियान शुरू किया था। यूं तो ऑपरेशन क्लीन के तहत बीते 46 दिनों में पुलिस ने 30 महिलाओं को गिरफ्तार किया, इनमें चार विदेशी भी शामिल हैं। जेल जाकर लिया वादा- अब नहीं करेंगी गलत काम इन 14 महिलाओं की दर्द भरी दास्तान सामने आने के बाद एसपी साउथ राहुल लोढा ने इन्हें सामाजिक परिवेश में दोबारा लौटाने की कवायद शुरू की। शनिवार को वे सेंट्रल जेल पहुंचे और जेल अधीक्षक दिनेश नरगावे के साथ महिलाओं से बात की। पता चला कि उनकी जमानत कराने वाला भी कोई नहीं है। बच्चे पड़ोसियों के ...

शराब पिए बिना नहीं चलती बस साहब और यह कहकर , कुछ दूर जाकर पलटी, दो की मौत, 30 घायल

300 फीट तक घसिटती बय सड़क के नीचे उतर गई जिसके बाद क्रेन की मदद से शवों को निकाला गया। इंदौर/सेंधवा. इंदौर से शिर्डी जा रही स्लीपर कोच बस शनिवार-रविवार की दरमियानी रात 2.30 बजे आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेंधवा से 5 किमी दूर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में इंदौर के एक शख्स और ग्वालियर की एक महिला की मौत हो गई। वहीं 30 यात्री घायल हो गए। इनमें 17 इंदौर के हैं। घायल यात्रियों ने कहा- चालक ने शराब पी थी। मना करने पर उसने कहा- शराब पिए बिना उससे बस नहीं चलती। सेंधवा से 5 किमी दूर चैतन्य हनुमान मंदिर के पहले चालक ने संतुलन खोया और बस डिवाइडर पर चढ़ गई, जिससे बस पलटकर करीब 300 फीट तक घसीटती सड़क के नीचे उतर गई। क्रेन से बस उठाकर निकाले शव हादसे में बस(एमपी 41 पी 0406) के नीचे दबने से मिथिलेश शिवहरे (42) निवासी ग्वालियर और महेंद्र वाघेला (19) निवासी इंदौर की मौत हो गई। क्रेन की सहायता से मृतकों को निकाला गया। पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। पुलिस ड्राइवर और कंडक्टर की तलाश कर ...

28 जुलाई से शुरु हो रहा है 30 दिन का पवित्र श्रावण मास || SATNA NEWS

सतना । शिव आराधना का महीना श्रावण इस बार ज्येष्ठ मास के चलते पिछले साल के मुकाबले 18 दिन की देरी से 28 जुलाई से होगा। इसमें शहरभर के शिव मंदिरों में विभिन्न हवन-अनुष्ठान होंगे। इसके साथ ही जहां हर सोमवार अलग-अलग मंदिरों से शिव की बरात और यात्राएं निकलेगी।   30 जुलाई को है पहला सोमवार  28 जुलाई से शुरू हो रहे पवित्र सावन माह का पहला सोमवार 30 जुलाई को आएगा। इसके बाद 6 अगस्त, 13 अगस्त और फिर आखिरी सोमवार 20 अगस्त को रहेगा। ऐसे में सावन के इन चार सोमवार को महिलाओं द्वारा भगवान शिव की आराधना की जाएगी। मान्यता है कि सावन के सोमवार में व्रत रखने व शिवलिंग पर जल चढ़ाने से घर में सुख-समृद्धि आती है। 11 अगस्त को हरियाली अमावस्या मनाई जाएगी, जिसे सावन महीने का पहला बड़ा त्यौहार माना जाता है। कई साल बाद यह संयोग बन रहा है कि हरियाली अमावस्या शनिवार के दिन पड़ रही है। हरियाली अमावस्या के बाद हरियाली तीज का व्रत 13 जुलाई को रहेगा। 15 अगस्त को देशभर में स्वतंत्रता दिवस के साथ इस बार नागपंचमी का पर्व भी मनाया जाएगा, वहीं 26 अगस्त को रक्षाबंधन रहेगा। पिछले साल 2...

मैं अच्छी नहीं हूं और आत्महत्या करने जा रही हूं: लिखकर कूद गई लड़की

मुंबई।  मैं अच्छी नहीं हूं और आत्महत्या करने जा रही हूं।" अपनी मां के नाम एक चिट्ठी लिखकर कांदिवली की गार्डेनिया कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी की बिल्डिंग के 8वें माले से 14 साल की लड़की ने जंप लगा दी। वो धड़ाम से नीचे आकर गिरी और उसकी मौत गई। जब यह घटनाक्रम हुआ, कुछ लोग वहां मौजूद थे। उन्होंने लड़की से नीचे उतरने का आग्रह भी किया परंतु उनकी अपील का कोई असर नहीं हुआ। वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरा वीडियो बना लिया। इसमें वो कूदते हुए स्पष्ट दिखाई दे रही है।  आत्महत्या करने से ठीक पहले मां के नाम लिखी चिठ्ठी में लड़की ने लिखा था, कि वो अब जीना नहीं चाहती है। लड़की ने लिखा कि, "मैं अच्छी नहीं हूं और आत्महत्या करने जा रही हूं।" दरअसल 14 साल की हर्शिका कोचिंग से साढ़े चार बजे शाम को घर आई थी। आत्महत्या करने से पहले उसने अपनी मां के नाम एक चिठ्ठी लिखी थी और पड़ोस में रहने वाले अपने क्लासमेट को इसे मां को देने का कहा था। मगर शक होने पर लड़की के क्लासमेट ने ये चिठ्ठी खोली तो उसके होश उड़ गए।  आनन-फानन में वो लड़का अपने घर पहुंचा और अपनी मां को ये चिठ्ठी दिखाई। दोनों...

M-PASSPORT SEVA MOBILE APP यहां से DOWNLOAD करें | पासपोर्ट के लिए Online Apply यहां करें

नई दिल्ली।  विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट बनवाने के लिए ‘एमपासपोर्ट सेवा’ एप लांच किया है। इसके जरिए पासपोर्ट बनाने की इच्छा रखने वाले लोग घर बैठे ही तमाम जानकारियां न केवल हासिल कर सकेंगे बल्कि उन्हें ऑनलाइन भरकर विभाग को भेज सकेंगे। बाद में जरूरी कागजात के लिए उन्हें विभाग जाना पड़ेगा, जिससे बार-बार के चक्कर काटने के झंझटों से मुक्ति मिल सकेगी।  इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए स्मार्ट फोन में इस एप को डाउनलोड करना होगा। उसके बाद आप कहीं भी बैठकर मोबाइल फोन से पासपोर्ट बनवा सकते हैं। विदेश मंत्रालय द्वारा शुरू की गई और इस सुविधा का लाभ देश भर के लोगों को मिलेगा। ये जानकारी विदेश मंत्रालय के सचिव ज्ञानेश्वर एम मूले ने दी। उन्होंने बताया कि ये एक तेज, सुविधाजनक और पारदर्शी तौर तरीका है।  टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के साथ निजी साझेदारी के रूप में ये भारत सरकार की सबसे बड़ी परियोजनाओं में से एक है। M-passport-Seva-Mobile-app-download-Online-application मोबाइल में एम पासपोर्ट एप अभी डाउनलोड करने के लिए  यहां क्लिक करें

शातिर इंस्पेक्टर ने सुहागरात पर दोस्तों को बुलाकर सबके सामने पत्नी के कपड़े....|| REWA NEWS

इंदौर।  यहां एक ऐसे शातिर पुलिस सब इंस्पेक्टर की कहानी सामने आई है जिसने एक युवती को पहले प्यार के जाल में फंसाकर रेप किया, फिर रेप की एफआईआर से बचने के लिए शादी की और युवती को अपमानित करने के लिए सुहागरात के वक्त दोस्तों को बुला लिया एवं सबके सामने विवाहिता के कपड़े उतारने लगा। इस दौरान पुलिस अधिकारी ने युवती को गालियां भी दीं। खुलकर कहा कि अब शादी के सारे सबूत उसके पास हैं। रेप की एफआईआर दर्ज नहीं हो सकती। दहेज प्रताड़ना का केस लगेगा तो देख लूंगा लेकिन युवती ने बड़ी ही चतुराई से इस सारे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया।  शादी का वादा करके संबंध बनाए फिर मुकर गया पटेल कॉलोनी उज्जैन निवासी 31 वर्षीय महिला ने पुलिस को जो शिकायत दर्ज कराई है उसके अनुसार पुलिस अधिकारी शैलेंद्र सिंह निवासी न्यू रामनगर रीवा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पीड़िता के मुताबिक, सिंहस्थ 2016 में स्नान के दौरान शैलेंद्र से परिचय हुआ था। दोनों फोन पर बात करने लगे। 5 फरवरी 2017 को उसने मिलने इंदौर बुलाया। शैलेन्द्र ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध भी बना लिए। परिजन ने शादी की तैयारी की लेकिन ...

रीवा से मैसूर के लिए शुरू हुई स्पेशल ट्रेन || REWA NEWS

22 जुलाई तक होगा संचालन, शनिवार रात 1.10बजे हुई रवाना रीवा। दक्षिण रेलवे ने मैसूर से रीवा के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है। प्रयोग के तौर पर अभी यह ट्रेन एक से 22 जुलाई तक चलाई जाएगी। रीवा से मैसूर के लिए ट्रेन शनिवार व रविवार की दरम्यानी रात 1.10 बजे रवाना होगी। वहीं मैसूर से 5 से 19 जुलाई तक गुरुवार सुबह 7.20 बजे रवाना होकर शनिवार शाम 5 बजे रीवा पहुंचेगी। इसके लिए 16 कोचों की रैक शनिवार की शाम ५ बजे रीवा पहुंची। इस ट्रेन के चलने से रीवा आईटी क्षेत्र का हब्ब माने जाने वाले बैंगलोर (बेंगलुरू) से सीधा जुड़ जाएगा।  बताया जा रहा है कि मैसूर व बेंगलुरू के लिए बड़ी संख्या में विंध्य क्षेत्र के यात्री सफर करते हैं। जिसे देखते हुए दक्षिण रेलवे ने रीवा से मैसूर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पश्चिम मध्य रेलवे से हरी झंडी मिलने के बाद एक जुलाई को यह ट्रेन रात 1.10 बजे हुई। 16 कोच की इस ट्रेन में एक द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित एवं दो तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच सहित 9 शयनयान हैं। इसके अतिरिक्त एसएलआर सहित चार जनरल डिब्बे हैं। इस ट्रेन में यात्रियों की...