Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2018

भतीजे और पड़ौसी ने किया गैंगरेप, महिला ने आत्मदाह कर लिया

दमोह।  तेजगढ़ थाने के एक गांव निवासी 26 वर्षीय महिला ने मंगलवार शाम केरोसिन डालकर खुद को आग लगा ली। गंभीर हालत में परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। हालत नाजुक होने के कारण नायब तहसीलदार सोनम भगत ने महिला के मृत्युपूर्व कथन ले लिए हैं। आरोप है कि उसके जेठ के बेटे और पड़ौसी ने मिलकर सारी रात उसके साथ गैंगरेप किया। सुबह से शाम तक वो तनाव में रही और शाम को आत्मदाह कर लिया।  परिजनों के अनुसार सोमवार की रात परिवार के सभी लोग किसी विवाह कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। महिला घर में अकेली थी, तभी महिला के जेठ के बेटे व पड़ौसी उसके घर में घुस गए और जबरन रात भर उसके साथ दुष्कर्म किया। सुबह से महिला इसी सदमें में थी और शाम तक उसने आत्मगिलानी के चलते खुद को आग लगा ली। परिजनों के अनुसार महिला ने अपने बयानों में भी यही बात कही है। पुलिस तक यह मामला इसलिए नहीं पहुंचा क्योंकि आग लगाने के बाद घायल महिला को परिजन सीधे जिला अस्पताल लेकर आ गए। अब पुलिस आरोपियों की तलाश करने में जुट गई है। महिला करीब 60 प्रतिशत झुलस गई है, उसकी हालत नाजुक है। महिला के दो बच्चे हैं जिसमें बेटे क...

CM शिवराज सिंह ने हार स्वीकारी, कहा हार-जीत तो लगी रहती है

भोपाल।  सीएम शिवराज सिंह ने मुंगावली और कोलारस में अपनी हार स्वीकार कर ली है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि साल 2013 के चुनावों में कोलारस और मुंगावली में भाजपा को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस बार पार्टी ने बेहतर प्रयास किए। अभी जितनी जानकारी मिली है उसमें भाजपा उम्मीदवार पीछे चल रहे हैं लेकिन अभी परिणाम नहीं आए हैं। हालांकि वे इतना जरूर कह गए कि चुनाव आते-जाते रहते हैं और उनमें हार-जीत भी लगी रहती है। लेकिन हमने बीजेपी के वोट प्रतिशत में सुधार किया है। गौरतलब है कि मुंगावली और कोलारस के उपचुनाव भाजपा और कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा के चुनाव थे। इन चुनावों को शिवराज सिंह चौहान बनाम ज्योतिरादित्य सिंधिया माना जा रहा था क्योंंकि इन दोनों नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी के लिए पूरा जोर लगाया था। जिस लुकवासा सीट पर सीएम शिवराज ने सभा ली थी वहां से भाजपा 44 वोट से हार गई। कोलारस की हार के लिए शिवपुरी के नेता जिम्मेदार: यशोधरा राजे भोपाल। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी चुनाव रुझानों से निराश नजर आईं। बता दें कि यशोधरा राजे सिंधिया यहां बतौर स्टार प्रचार...

मप्र बजट भाषण में अध्यापकों को शिक्षक बनाने का स्पष्ट उल्लेख

भोपाल।  आज बजट भाषण में वित्त मंत्री जयंत मलैया ने स्पष्ट रूप से अध्यापक संवर्ग को समाप्त कर शिक्षक बनाने की घोषणा की जो 21 जनवरी की घोषणा के अनुरूप है। पिछले तीन दिन में वायरल हुये दो लिखित दस्तावेजों से अध्यापकों में शंका की स्तिथि निर्मित हो रही थी। पहला राज्यपाल का अभिभाषण था जिसमे अध्यापकों को शिक्षकों के समतुल्य करने का उल्लेख था। दूसरा शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में एक प्रश्न के जवाब में कहा कि अध्यापक संवर्ग की सेवाएं शिक्षा और आजाक विभाग के अधीनस्थ की जाएगी। ये दोनों शब्द समतुल्य और अधीनस्थ अधिकारियों की खोज थी क्योंकि उक्त भाषण और उत्तर अधिकारियों ने तैयार किये थे किन्तु आज का बजट भाषण एक राजनैतिक दस्तावेज है जिसका एक एक शब्द देख परख कर उपयोग किया गया है। हमेशा यही होता रहा है कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं को अधिकारी वर्ग विसंगतियों का शिकार बनाता है।  इस बार भी कोशिश शुरू हुई थी किन्तु वित्त मंत्री ने अधिकारियों की शब्दावली पर राजनैतिक हथौड़ा चला दिया और सरकार की मंशा स्पष्ट कर दी। आगे भी यह वर्ग अध्यापकों का नुकसान करने का पूरा प्रयास करेंगे अतः सचेत...

इंजीनियरिंग छात्रा फरहान के जाल में नहीं फंसी तो भाई को फोटो भेज दिए

भोपाल।  कॉलेज में दोस्तों के साथ सेल्फी लेना लड़कियों का कितना भारी पड़ सकता है यह मामला इसका एक और प्रमाण है। फरहान नाम के एक बदमाश छात्र ने सिंगरौली निवासी इंजीनियरिंग छात्रा को अपने जाल में फंसाने की कोशिश की। वो कामयाब भी हो जाता परंतु छात्रा को उसकी असलियत पता चल गई। छात्रा ने फरहान से दूरी बना ली तो ब्लैकमेल करने के लिए फरहान ने छात्रा के भाई को उसके फोटो वॉट्सएप कर दिए। लिखा कि तुम्हारी बहन मेरी गर्लफ्रेंड है। आरोप है कि उसने यह फोटो कॉलेज में और भी कई दोस्तों को भेजे।  निशातपुरा पुलिस के मुताबिक मूलतः सिंगरौली की रहने वाली 19 वर्षीय छात्रा एमपी नगर में गर्ल्स होस्टल में रहती है। वह निशातपुरा स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ती है। पिछले कुछ दिनों से सिंगरौली में रहने वाले उसके भाई के मोबाइल फोन पर वॉट्सएप के माध्यम से कुछ फोटो भेजे जा रहे थे। अनजान नंबरों से आ रहे फोटो में उसकी बहन किसी युवक के साथ दिख रही थी। साथ ही लिखा रहता था कि यह इस युवक की गर्ल फ्रेंड है। छात्रा का भाई भोपाल आया और बहन से इस मामले में जानकारी ली। इसके बाद वह बहन को लेकर सीधा थाने प...

मप्र बजट 2018: पढ़िए किसे क्या मिला, कौन चूक गया

इंदौर।  वित्तमंत्री जयंत मलैया ने बुधवार को शिवराज सरकार का आखिरी बजट पेश कर दिया। उन्होंने 2018-19 के लिए 2 लाख 4 हजार 642 करोड़ रुपए का बजट पेश किया, जबकि वित्तवर्ष 2017-18 में मप्र का बजट 1 लाख 58 हजार 594 करोड़ रुपए का था। इस तरह इस बार 46 हजार 78 हजार करोड़ रुपए अधिक का बजट पेश किया गया है। वित्तमंत्री ने 26 हजार 780 करोड़ रुपए के घाटे का भी जिक्र है। वित्तमंत्री ने आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कई घोषणाएं की। कृृषि के लिए... सरकार ने इस बजट में किसानों की आय दोगुनी करने के लिए इस सेक्टर में 37 हजार 4 98 करोड़ रुपए खर्च करने का लक्ष्य रखा है। इस बजटीय प्रावधान से प्रदेश में सिंचाई व्यवस्था, नहरें, बोरवेल, खाद के साथ ही मत्स्य उद्योग को बढ़ावा देने की बात कही है। बजट में वित्तमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि सरकार कृषि सिंचाई सुविधा में लगातार विस्तार कर रही है। इसी का नजीता है कि मप्र को 5 बार कृषि कर्मण अवाॅर्ड मिल चुका है। वित्तमंत्री ने बताया कि किसानों काे उसकी उपज का उचित मूल्य प्राप्त हो इसके लिए समर्थन मूल्य पर उपार्जन प्रदेश सरकार द्वारा किया जा...

माशिमं: 12वीं का पहला पेपर आउट

भोपाल।  मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड भोपाल द्वारा आयोजित कराई जा रहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं का आज पहला दिन है और हिंदी का पहला पेपर आउट हो गया। परीक्षाएं सुबह 9 बजे से शुरू हुईं हैं जो 12 बजे तक चलेंगी। जबकि 9:10 ​बजे सुबह यह पेपर कई वाट्सएप ग्रुपों में वायरल हो चुका था। शिवपुरी कलेक्टर तरुण राठी का कहना है कि वो मामले की जांच करवा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पेपर शिवपुरी जिले के बैराड़ क्षेत्र से ही लीक किया गया है।  मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं गुरूवार से शुरू हो गईं हैं। प्रदेश भर से परीक्षा में 7 लाख 73 हजार 892 है परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इनमें 81 फीसदी नियमित और 19 फीसदी प्राइवेट परीक्षार्थी हैं। वहीं व्यावसायिक पाठ्यक्रम की परीक्षा में 4281 परीक्षार्थी शामिल होंगे। अकेले भोपाल में ही परीक्षा के लिए 100 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा का समय सुबह 9 से 12 बजे रहेगा। जबकि दिव्यांगों के लिए परीक्षा का समय दोपहर 1 से 4 बजे रखा गया है। पहला पेपर विशिष्ट भाषा हिंदी का है।  इस साल परीक्षा शु...

होली के हैं ये शुभ मुहूर्त, जानिए कैसे करें होलिका दहन जानें

तीन शुभ योगों में होगा होलिका दहन, तैयारी जोरों पर, रंगों और पिचकारी की दुकानों से सजे बाजार, एक मार्च रात 7.40 बजे के हैं शुभ मुहूर्त रीवा। प्रेम और भाईचारे का पर्व होली की तैयारी जोरों पर है। बाजार रंगों और पिचकारी की दुकानों से सज गए हैं। मिष्ठान भंडारों पर तरह-तरह की मिठाईयां महकने लगी हैं। होलिका दहन फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा, प्रदोष काल और भद्रा रहित अवधि में एक मार्च गुरुवार की रात होगा। तीन योग बड़े ही शुभकारी हैं। पूर्णिमा पूरे दिन व्याप्त रहेगी। शाम को प्रदोष काल रहेगा और 7 बजकर 40 मिनट के बाद भद्रा रहित अवधि होगी। ज्योतिषी राजेश साहनी के अनुसार होलिका दहन में मुहूर्त का चयन महत्वपूर्ण है।  गलत मुहूर्त के चयन से पूजा के लाभ से वंचित होना पड़ता है। होलिदा दहन 1 मार्च को रात 7.40 बजे भद्रा समाप्ति के बाद किया जाना शास्त्रीय मान्यताओं के अनुकूल होगा। उल्लेखनीय है कि होलिका दहन का सर्वाधिक प्रशस्त मुहूर्त प्रदोष काल है लेकिन प्रदोष काल में भद्रा का साया रहेगा।ऐसी स्थिति में भद्रा मुख का त्याग कर होलिका दहन किया जाएगा। दो मार्च को होली के रंगों से लोग सराबोर...

एक करोड़ पौधे तैयार करने का वन विभाग ने उठाया बीड़ा

रीवा । रीवा संभाग को हरा-भरा बनाने व प्रदूषण में नियंत्रण पाने के लिए इस वर्ष वन अनुसंधान एवं विस्तार विभाग ने एक करोड़ दुर्लभ प्रजाति व संकटापन्न प्रजाति के पौधे तैयार करने का अभियान शुरू कर दिया है। हालांकि अभी तक संभाग की नर्सरियों के पास इतनी संख्या में रोपे जाने के लिए उपलब्ध नहीं है। मगर वन विभाग मुनगा, बरगद, पीपल, पाकर, गूलर, बीजा, शीशम, तिन्सा के पौधे बड़ी मात्रा में तैयार करने का दावा कर रहा है। गौरतलब है कि प्रति वर्ष वन अनुसंधान एवं विस्तार विभाग पूरे संभाग  की हरियाली बढ़ाने व प्रदूषण को कम करने के लिए करोड़ों की संख्या में पौधारोपण करता है। यह बात और है कि वन विभाग द्वारा पौधे रोपे जाने के बाद वह सूख कर मुरझा जाते हैं तो कहीं मवेशियों का चारा बन जाते हैं। इस वर्ष भी वन विभाग पूरे संभाग में विभिन्न प्रजातियों के एक करोड़ दुर्लभ व संकटापन पौधे रोपने का उद्देश्य बनाकर चल रहा है। बता दें कि संभाग की कुल 15 नर्सरियों में लाखों की संख्या में बीजा, शीशम, तिन्सा जैसे संकटापन्न पौधे तैयार किये जा रहे हैं। वहीं फायकस प्रजाति पेड़ जैसे बरगद, पीपल, पाकर, गूलर जैसे पौधे नर...

कार-बोलेरो की टक्कर में एक की मौत, तहसीलदार समेत तीन घायल

सतना  | सतना-नागौद सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार कार और बोलेरो की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बोलेरो सवार नागौद तहसीलदार समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बूलेंस की मदद से अस्पताल लाया गया। अस्पताल में कार सवार घायल की मौत हो गई। तबियत गंभीर होेने पर तहसीलदार के चालक को जबलपुर रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना की वजह कार की तेज रफ्तार बताई जा रही है।  टीएल मीटिंग में शामिल होने आ रहे तहसीलदार समेत तीन घायल इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कलेक्टेट में आयोजित टीएल मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए नागौद तहसीलदार लक्ष्मीकांत मिश्रा पिता यमुना प्रसाद मिश्रा 58 वर्ष बोलेरो क्र्. एमपी 19सीए/8867 से चालक अनिल सिंह गहरवार पिता मोहन सिंह गहरवार निवासी बारापत्थर थाना नागौद के साथ सतना आ रहे थे। दोपहर 11 बजे के करीब सोहावल से आधा किमी पहले सामने से तूफानी गति से आ रही आल्टो कार क्र. एमपी 19सीए/5636 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बोलेरो को टक्कर मार दी। आमने -सामने की भिड़ंत में कार के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही डॉयल-...

211 रोजगार सहायक, सचिवों पर गिरेगी गाज

रीवा ।  नरेगा योजना के अंतर्गत आधार के माध्यम से की जाने वाली भुगतान प्रक्रिया में रोजगार सहायाक तथा सचिव द्वारा बरती घोर लापरवाही पर सीईओ जिला पंचायत ने गंभीरता से लिया है। साथ ही उन्होंने ऐसे लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ होली त्योहार के पश्चात कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। मनरेगा आधार फीडिंग की समय सीमा समाप्त  हो जाने पर 211 ग्राम पंचायतों के ग्राम रोजगार सहायक एवं सचिवों पर कार्यवाही होगी। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत समस्त भुगतान आधार द्वारा किया जाना है।  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मयंक अग्रवाल द्वारा समस्त ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायक एवं सचिवों को 28 फरवरी तक की समय सीमा निर्धारित की गई थी। जिसमें कई ग्राम पंचायतों के ग्राम रोजगार सहायक एवं सचिवों ने अच्छा कार्य करते हुये आधार फीडिंग 90 प्रतिशत तक पहुंचाया। परन्तु 211 ग्राम पंचायतों के ग्राम रोजगार सहायक एवं सचिवों द्वारा दिये गये निर्देशों के बावजूद आधार फीडिंग पर लापरवाही पूर्वक कार्य करते हुये दी गई समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं किया। निम्नांकित जनपद पंचायतों के ग्राम रोजगार सहायक एवं सच...

कानपुर-चित्रकूट इंटरसिटी एक्सप्रेस का स्थाई स्टॉपेज बना डभौरा स्टेशन

रीवा । जिले का पहला रेलवे स्टेशन का दर्जा रखने वाले डभौरा स्टेशन में कानपुर-चित्रकूट इंटरसिटी को स्थाई स्टॉपेज दे दिया गया है। होली पर्व के तीन दिन पहले मिली इस सौगात से समूचे डभौरा अंचल में हर्ष का माहौल व्याप्म है। कानपुर-चित्रकूट एक्सप्रेस का प्रदेश में यह पहला स्टॉपेज है। डभौरा क्षेत्र की निराश और उदास जनमानस को रेल विभाग में सांसद रीवा जर्नादन मिश्रा द्वारा एक नई उपलब्धि मिली है। 25 फरवरी से शुरू की गई कानपुर-चित्रकूट इंटरसिटी एक्सप्रेस 22441-22442 अब प्रतिदिन डभौरा में स्टापेज मिल गया है। चित्रकूट इंटरसिटी एक्सप्रेस पहले दिन यह ट्रेन तो थू्र निकल गई तो डभौरा क्षेत्र की आम जनमानस में बड़ी मायूसी व उदासी देखने को मिली लेकिन उसी दिन से सांसद प्रतिनिधि रेल राजीव खंडेलवाल को डभौरा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता एवं जागरुक नागरिकों ने दूरभाष के माध्यम से अपना दुखड़ा सुनाया। उसके तुरंत बाद सांसद श्री मिश्रा ने एक्शन लेते हुए 26 फरवरी यानि दूसरे दिन ही इंटरसिटी एक्सप्रेस का परमानेंट स्टापेज करा दिया। इस ट्रेन का समय सारणी कानपुर से 6:30 से चलकर 9:40 इलाहाबाद और 11:16 पर डभौरा एवं ...

व्यवस्था से असंतुष्ट लोगों से एसपी हुए रूबरू

रीवा । मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में महा जनसुनवाई का आयोजन किया गया। आईजी उमेश जोगा के निर्देशन में शहर में पुलिस व्यवस्था में सुधार के लिए नित नये प्रयोग हो रहे हैं। उसी कड़ी में महा जनसुनवाई पुलसिंग को बेहतर बनाने की दिशा में एक नवाचार है। मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की तुलना में इस जनसुनवाई के दौरान पहली बार जिले के समस्त थाना प्रभारी और क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को बुलाया गया था। इस जनसुनवाई का उद्देश्य पीड़ितों को मौके पर ही समस्या का निराकरण करना था। जिसमें अलग-अलग थानों से करीब 20 लोग अपनी शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार से मिले।  प्रदेश में पहली बार होने वाली इस तरह की जनसुनवाई में विभिन्न थाना क्षेत्र से आए पीड़ितों को एसपी से मुलाकात कराई गई। एसपी द्वारा मौके पर ही संबंधित थाना प्रभारी को बुलाकर प्रकरण की पूरी जानकारी ली गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। हालांकि कुछ प्रकरणों में पीड़ितों द्वारा थाना प्रभारियों पर ही जांच को लेकर गंभीर आरोप  लगाये गये और थाना प्रभारी द्वारा जांच सही ढंग से नहीं करने की बात कही। जिस पर एसपी ने ग...

डिजिटल इंडिया: फिर भी टाट-पट्टी पर ही बैठेगा 'भविष्य'

सतना । बोर्ड परीक्षा शुरू होने में महज एक दिन का समय ही शेष है, ऐसे में जहां एक ओर माध्यमिक शिक्षा मण्डल के निर्देश पर स्थानीय स्तर पर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है, वहीं दूसरी ओर जिले में कई ऐसे परीक्षा-केन्द्र हैं, जहां बच्चें फर्नीचर के अभाव में जमीन में बैठकर परीक्षा देंगे। हालांकि करीब 2 महीना पूर्व भी सभी केन्द्रों में बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर फर्नीचर व्यवस्था करने के लिए कहा गया था, बावजूद इसके फर्नीचर की कमी दूर नहीं की जा सकी। जानकारी के मुताबिक जिले के ग्रामीण- अंचलों के 30 ऐसे परीक्षा केन्द्र हैं, जहां फर्नीचर की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की जा सकी। एक अनुमान के मुताबिक करीब 8 हजार विद्यार्थी टाटफट्टी में बैठकर परीक्षा देंगे। 1 मार्च से 12वीं का पहला और 5 मार्च से 10वीं की परीक्षा शुरू होगी।  परसमनिया के छात्र उचेहरा में देंगे परीक्षा- जिले के 95 परीक्षा केन्द्रों में से सबसे ज्यादा दूरी का केन्द्र परसमनिया पठार के अंतर्गत आने वाले चार स्कूल हैं। इस क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए उचेहरा के सरस्वती स्कूल को केन्द्र बनाया गया है। शिक्षा विभाग ने छात्रों ...

सरेराह भरे बाजार में युवक को मारी गोली

रीवा | गोली से घायल युवक मोटरसाइकिल धोबिया टंकी चौराहे में छोड़कर भागा , घटना स्थल से  पुलिस ने  बाईक सहित खोखा किया बरामद, अमित कुमार मिश्रा के नाम से रजिस्टर्ड है मोटरसाइकिल , उसका भाई अंकित मिश्रा जो घर से लेकर निकला था मोटरसाइकिल  मौके पर सी एस पी भरत दुबे व टीआई सिविल लाईन दल बल के साथ मोके पर पहुंचे थे , गोली चलने की घटना में घायल अंकित मिश्रा पहुंचा थाने , सूत्रो के मुताविक .आठ-दस की संख्या में युवकों ने दिया है वारदात को अंजाम , मौके से 3 खाली कारतूस के खोखे , दो जिंदा कारतूस बरामद, शराब पीने को लेकर  विवाद होना बताया जा रहा , घायल का संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है अभी उपचार ।

Holi 2018 पर घर जा रहे हैं तो ये खबर है आपके काम की

भोपाल। रेलवे ने होली पर होने वाली भीड़भाड़ के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेन भोपाल से लखनऊ, मुंबई से जम्मूतवी और मुंबई से लखनऊ के बीच चलेंगी। हबीबगंज-पटना-हबीबगंज के बीच 28 फरवरी और 1 मार्च को स्पेशल ट्रेन चलेगी। इसी तरह भोपाल-लखनऊ-भोपाल के बीच 1 व 2 मार्च को और हबीबगंज-रीवा-हबीबगंज के बीच 28 फरवरी को स्पेशल ट्रेन चलेंगी। रेलवे ने एक मार्च से चलने वाली इन ट्रेनों का टाइम-टेबल भी जारी कर दिया है। उम्मीद की जा रही है कि इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को परेशानी से थोड़ी राहत मिलेगी। वह आसानी से अपनी यात्रा कर सकेंगे। स्पेशल टेनों का टाइम-टेबल होली के मद्देनजर रेलवे ने भोपाल-लखनऊ, मुंबई- जम्मूतवी और मुंबई- लखनऊ के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाने का कार्यक्रम बनाया है। 1 मार्च को ट्रेन संख्या 01683 भोपाल से सुबह दस बजे प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी अपराह्न दो बजे झांसी आएगी। झांसी से रवाना होकर यह गाड़ी रात 8.40 बजे लखनऊ पहुंचेगी। 2 मार्च को यह ट्रेन नंबर 01684 वापसी में लखनऊ से रात 12.10 बजे चलकर सुबह 6 बजे झांसी आएगी...

फेडरेशन के आव्हान पर आंदोलन करेंगे सहकारी बैंक कर्मचारी

रीवा । अपनी तीन सूत्रीय मांगों के पूरे न होने पर जिला सहकारी बैंक कर्मचारी आंदोलन की राह पर चलने का निर्णय लिया है। जिला सहकारी बैंक कर्मचारी फेडरेशन के तत्वावधान में 11 फरवरी को सहकारी बैंक कर्मचारी संघों के प्रतिनिधि एकत्र होकर सातवें वेतन आयोग एवं अन्य मुद्दों पर सहकारिता आयुक्त द्वारा श्रम विरोधी नीति के चलते वादा खिलाफी एवं भेदभाव पूर्ण नीति के विरोध में विचार विमर्श कर प्रदेश व्यापी आंदोलन करने का निश्चय किया था। फेडरेशन द्वारा कई बार मांगों को लेकर आंदोलन किए गये। परन्तु शासन द्वारा उसका पालन नहीं करने से फेडरेशन द्वारा उक्त तथ्य को आयुक्त के समक्ष भी रखा गया। बावजूद इसके अभी तक वेतनभत्ता एवं अन्य मुद्दों के संंबंध में कोई पॉलिसी नहीं भेजी गई। जिस कारण से शासन द्वारा निर्णय का पालन नहीं करने से कर्मचारियों ने पुन: स्थगित आंदोलन करने का निर्णय लिया। सोमवार को भी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना-प्रदर्शन स्थल में बैठे रहे। सातवां वेतनमान, अवकाश नगदीकरण, अवकाश यात्रा एवं सभी पदों पर कार्यरत संविदा कर्मचारियों, कम्प्यूटर ...

35 हजार की रिश्वत लेते पटवारी ट्रेप

रीवा ।  राजस्व विभाग में रिश्वत का सिलसिला थम नहीं रहा है। लोकायुक्त पुलिस द्वारा राजस्व विभाग पर  आए दिन होने वाली कार्रवाईयों के बावजूद भी भ्रष्टाचारियों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि हर कार्रवाई में रिश्वत की राशि बढ़ी हुई मिलती है।  पटवारी द्वारा रिश्वत लेने का ताजा मामला रीवा जिले के हुजूर तहसील का है जहां पर पदस्थ पटवारी प्रमोद तिवारी द्वारा एक जमीन का नामांतरण  करने के एवज में 5 लाख की रिश्वत मांगी थी। बाद में 65 हजार पर मामला तय हुआ। जिसकी पहली किश्त 35 हजार रूपये लेते हुए लोकायुक्त पुलिस द्वारा पटवारी को गिरफ्तार कर लिया गया।  क्या है मामला मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता निशांत पांडे पुत्र मोतीलाल पांडे ग्राम बरा कोठार की तहसील हुजूर के राजस्व हल्का  इटहा नंबर 17 में जमीन है। बताया जाता है कि शिकायकर्ता निशांत पाण्डेय एयर फोर्स का जवान है। हल्के की जिम्मेदारी पटवारी प्रमोद तिवारी के पास है। अपनी जमीन के नामान्तरण को लेकर शिकायतकर्ता काफी दिनों से पटवारी के चक्कर काट रहा था। लेकिन रिश्वत लेने के चक्कर पटवारी द्वारा उसको काफी दिनों से लटका...

अप्रैल से शुरू होगा पचास मेगावाट बिजली का उत्पादन

रीवा । बदवार  में बन रहे एशिया के सबसे बड़े सोलर प्लांट के शुरू होने में भले ही निर्माण कार्य से अड़चनें पैदा होने लगी थी। परन्तु अप्रैल माह से सोलर प्लांट में 50 मेगावाट बिजली का उत्पादन होना शुरू हो जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार सोलर प्लेट लगाने वाली तीन कम्पनियों में से महिन्द्रा 50 मेगावाट बिजली का उत्पादन करना शुरू कर देगी। जिसे पावर ग्रीड के माध्यम से नेशनल ग्रीड तक भेजा जाएगा। बदवार  मेगा सोलर प्लांट में जल्द ही बिजली उत्पादन शुरू हो जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार होली के छुट्टी के बाद महिन्द्रा की सोलर प्लेटें लगनी शुरू हो जाएगी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अप्रैल तक सोलर प्लांट से 50 मेगावाट बिजली का उत्पादन होने लगेगा। हालांकि महिन्द्रा कम्पनी के लिए बनाये जा रहे सब स्टेशन की शुरूआत कुछ हफ्तों पहले ही हुई है। जिसको पूरा होते-होते आठ से नौ महीने और लग जायेंगे। बावजूद इसके महिन्द्रा कम्पनी तेजी से सोलर पैनल लगाने के लिए पाइलिंग काम पूरा कर चुकी है। मगर अभी सोलर पैनल फिट करने के लिए फ्रेम लगाये जा रहे हैं। जिस पर सोलर प्लेट फिट किए जायेंगे। तीनों यूनिट में 7...

महिला सुरक्षा को लेकर विभाग ने कसी कमर

रीवा । महिलाओं की सुरक्षा में बढ़ते अपराधों को काबू पाने, सरकार द्वारा आँतरिक परिवाद समिति के गठन की योजना विगत कई वर्षों से चलाई जा रही है। बावजूद इसके महिलाओं से जुड़ी- छेड़खानी तथा लैंगिक उत्पीड़न जैसी घटनाओं की बढ़ोत्तरी होती ही जा रही है।  जिसके मद्देनजर महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा  योजना को प्रभावशील बनाने कमर कस ली गई है। जिसके चलते 15 मार्च से हर सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में परिवाद समिति होने की पुष्टि हेतु संबंधित विभाग के अधिकारी सघन जांच दौरे पर रहेंगे। नियमों के उल्लंघन पर होगा पचास हजार का जुर्माना यदि कोई नियोजक उक्त अधिनियम की धारा 4 के अंतर्गत,आंतरिक परिवाद समिति का गठन करने में असफल रहता है या अधिनियम के नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है या कि उल्लंघन को दुष्प्रेरित करता है। तो ऐसी परिस्थिति में विभाग द्वारा उसे 50,000 जुर्माने से दंडित किया जाना तय किया गया है। अत: जिले के समस्त ऐसे स्थान जहां 10 या 10 से अधिक कर्मचारी व अधिकारी काम करते हैं,वहां आंतरिक परिवाद समिति गठित करना अनिवार्य कर दिया गया है।  इन संस्थानों में अनिवार्य होगी परिव...

दूध सफेद, धंधा काला, जांच की आंच से भागे दूध वाले

सतना । शहर में मिलावट का खेल खेल रहे दूध वालों पर जब जांच की आंच आई तो वह अपना बोरिया बिस्तर समेट भागने लगे। जिसको जो गली समझ आई वहां से नौ दो ग्यारह हो लिए। जानकारी के अनुसार सिविल लाइन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के दो अधिकारियों ने अचानक दबिश दे दी। अफसरों को आता देख दूध वालों में खलबली मच गई। व्यापारी अपना व्यापार छोड़ डिब्बा, साइकिल उठाते हुए भाग खड़े हुए। जबकि जो खाद्य निरीक्षकों की जद में आ गए, उनके डिब्बों से दूध का सेम्पल लिया गया जिसकी जांच कराई जाएगी उसकी गुणवत्ता की पड़ताल होगी कि आखिर यह खाने लायक है या सेहत के लिए हानिकारक। जांच रिपोर्ट ही सच से पर्दा उठाएगी। दूध के दो सेम्पल  सोमवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन के दो निरीक्षकों ने कोठी तिराहे से दूध वालों के दो सेम्पल लिए हैं जिसमें ललित पाल व राम प्रकाश रजक से दो-दो लीटर दूध लिया गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक वेद प्रकाश चौबे व शीतल सिंह शामिल थे। सेम्पल लेने की यह प्रक्रिया सुबह साढे 11 बजे की है। बताया जाता है कि जब जांच टीम पहुंची तो भारी मात्रा में यहां दूध वाले जमा थे लेकिन इन्हें देखते ही भाग ख...

स्व सहायता समूह सिलेंगे सरकारी स्कूलों की ड्रेस

रीवा । नि: शुल्क गणवेश वितरण योजना के तहत सभी शासकीय स्कूलों में छात्र-छात्राओं को स्कूल की ड्रेस स्व सहायता समूह द्वारा सिलकर दी जाएगी। विभाग ने स्व सहायता समूह (एसएसजी) की आय बढ़ाने और काम देने के लिए इस योजना पर शुरूआत कर दी है। विभाग द्वारा योजना के लिए काबिल स्व सहायता समूहों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिले के कलेक्टर को इस योजना के तहत सक्षम एसएसजी को तलाशने का जिम्मा सौंपा गया है। कलेक्टर द्वारा एसएसजी की क्षमता का निर्धारण और चयन अपने स्तर पर किया जाएगा। विभाग द्वारा सक्षम समूहों की जानकारी मंगाई गई है। प्राप्त हुए आवेदनों की समीक्षा करने के बाद ही स्कूल ड्रेस की सिलाई का काम संबंधित जिले की समूहों को दिया जाएगा।  गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्व सहायता समूहों की आय वृद्धि के लिए इस योजना की घोषणा की गई थी। जिसके परिपालन में विभाग ने शुरूआती दौर में समूहों के आवेदन मंगा लिए हैं। आगामी शिक्षण सत्र में इन समूहों को स्कूल ड्रेस का काम सौंपा जा सकता है।  राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से मिलेगा काम नि: शुल्क गणवेश वितरण ...

व्यवस्था बनी, रीवा जिले की इन 7 स्कूलों का होगा उन्नयन

रीवा । शिक्षा विभाग ने जिले की 7 स्कूलों के उन्नयन की तैयारी शुरू कर दी है। जिसमें माध्यमिक से हाई स्कूल बनने वाली पांच और हाईस्कूल से हायर सेकेण्ड्री बनने वाली दो स्कूलें शामिल हैं। उन्नयित होने वाली स्कूलों में मऊगंज से दो, रायपुर कर्चुलियान से दो, जवा से दो और गंगेव से एक स्कूल है।  स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा उन्नयन की जाने वाली स्कूलों को मंजूरी दे दी है। आगामी शिक्षण सत्र में इन स्कूलों में उन्नयन के हिसाब से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इन स्कूलों में निर्मित होने वाले पदों की संख्या और उसके वेतन की मदवार व्यवस्था की भी जानकारी दे दी है। उन्नयन में ये स्कूलें है शामिल शासकीय माध्यमिक शाला से हाई स्कूल में रायपुर कर्चुलियान ब्लॉक की शासकीय माध्यमिक विद्यालय नवागांव, मऊगंज ब्लॉक की शासकीय माध्यमिक विद्यालय रामपुर रतनगढ़, गंगेव ब्लाक की शासकीय माध्यमिक विद्यालय सूरा, जवा ब्लॉक की शासकीय माध्यमिक विद्यालय अतरैला और जवा ब्लॉक की शासकीय माध्यमिक विद्यालय जवा शामिल है। वहीं हाई स्कूल से हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन...